/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/movie-6-2025-12-24-15-18-34.jpg)
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के चचेरे भाई और मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर राजेश रोशन (Rajesh Roshan) के बेटे ईशान रोशन (Eshaan Roshan) ने 23 दिसंबर को मुंबई में ऐश्वर्या सिंह (Aishwarya Singh) के साथ सात फेरे लिए. इस खास मौके पर पूरा रोशन परिवार एक साथ नजर आया. शादी दिन में हुई, जबकि शाम को भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया.
/mayapuri/media/post_attachments/ph-big/img_og/hrithik-roshan-makes-a-family-first-appearance-at-cousin-eshaan-roshans-wedding-celebrations1766551188-549698.jpg)
ईशान रोशन और ऐश्वर्या सिंह का रॉयल वेडिंग लुक
अपनी शादी के खास मौके पर ईशान रोशन (Eshaan Roshan) और ऐश्वर्या सिंह (Aishwarya Singh) बेहद खूबसूरत अंदाज़ में नजर आए. पारंपरिक विवाह समारोह के दौरान ईशान ने ऑफ-व्हाइट रंग की शेरवानी पहनी थी, जिसमें उनका लुक रॉयल और क्लासिक दिखाई दे रहा था. वहीं, दुल्हन बनी ऐश्वर्या पिंक रंग के लहंगे में बेहद निखरी और एलिगेंट लगीं. शादी के बाद शाम को आयोजित भव्य रिसेप्शन पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने अपने लुक से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया. शादी के बाद शाम को कपल की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी किया गया, जहां ईशान और ऐश्वर्या ने अपने लुक से पूरी महफिल लूट ली. जहां ईशान रोशन ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था, वहीं दुल्हन ने ऐश्वर्या ने शैम्पेन रंग का लहंगा पहना था, जिसमें वह गजब ढा रही थीं.
/mayapuri/media/post_attachments/sites/visualstory/wp/2025/12/hrithik-roshan-cousin-eshaan-roshan-wedding-and-reception-23ITG-1766510926855-340080.jpg?size=*:900)
राजेश रोशन और कंचन रोशन
अपने बेटे की शादी की खुशी राजेश रोशन और उनकी पत्नी कंचन रोशन के चेहरे पर साफ देखने को मिल रही थी. दूल्हे के माता-पिता स्माइल देते हुए कैमरे के सामने पोज दिए.
गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के साथ पहुंचे ऋतिक रोशन
ईशान रोशन की शादी में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सबा आज़ाद (Saba Azad) के साथ पहुंचे. रिसेप्शन पार्टी में सबा ग्रीन लहंगे में कहर ढाती दिखीं.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-20251235620125472774000-125249.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/photogallery/2025/dec/hrithikroshan31766404619-885063.jpg)
ऋतिक रोशन का धमाकेदार डांस
अपने कजिन की शादी में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने जमकर डांस किया. ढोल की थाप पर थिरकते हुए ऋतिक का अंदाज़ मेहमानों और सोशल मीडिया यूज़र्स दोनों को खूब पसंद आया. ब्लैक आउटफिट में वे बेहद डैशिंग नजर आए. ऋतिक के साथ उनके दोनों बेटे रिहान रोशन (Hrehaan Roshan) और रिदान रोशन (Hridaan Roshan) भी फंक्शन में मौजूद थे. दोनों अपने पिता की तरह ही हैंडसम लुक में नजर आए.
पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan)
ऋतिक रोशन की चचेरी बहन और अभिनेत्री पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) इस खास मौके पर ग्रीन डिज़ाइनर लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं. अपने एलिगेंट स्टाइल और कॉन्फिडेंट अंदाज़ के साथ उन्होंने शादी और रिसेप्शन दोनों फंक्शंस में सबका ध्यान खींचा.
सुजैन खान बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ रहीं मौजूद
इस शादी में लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा सुजैन खान (Sussanne Khan) ने, जो अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ पहुंचीं. तलाक के बावजूद सुजैन और ऋतिक की बॉन्डिंग आज भी बेहतरीन है और दोनों अपने बच्चों की परवरिश मिलकर करते हैं. सुजैन इस मौके पर खूबसूरत लहंगे में बेहद एलिगेंट नजर आईं.
राकेश रोशन की ग्रैंड एंट्री
शादी में ताऊ-ताई राकेश रोशन (Rakesh Roshan) और पिंकी रोशन (Pinkie Roshan) की जोड़ी ने ग्रैंड एंट्री ली. राकेश रोशन ऑफ-व्हाइट शेरवानी और ग्रीन मफलर में नजर आए, जबकि पिंकी रोशन बेहद एलिगेंट अंदाज में दिखीं. रिसेप्शन में राकेश रोशन को बेटी सुनैना रोशन (Sunaina Roshan) के साथ भी देखा गया, जिन्होंने रेड और गोल्डन लहंगे में सबका ध्यान खींचा.
रिसेप्शन पार्टी में सितारों की शानदार मौजूदगी
/mayapuri/media/post_attachments/v/Zh1US1fIuksDaAoFF/x1080-359743.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/sites/visualstory/wp/2025/12/hrithik-roshan-cousin-eshaan-roshan-wedding-and-reception-7ITG-1766510904529-826652.jpg?size=*:900)
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) हमेशा की तरह अपने अलग अंदाज़ में नजर आए. वे हाथ में पौधा लेकर पहुंचे और पर्यावरण के प्रति अपने प्रेम का संदेश देते दिखे. सिंपल लेकिन दमदार लुक में जैकी दादा ने सभी का ध्यान खींचा.
मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) इस मौके पर बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं. उनके एलिगेंट और ग्रेसफुल अंदाज़ ने फंक्शन में ग्लैमर का तड़का लगा दिया.
फिल्म एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला (Aalia Furniturewalla) ब्लैक साड़ी और ऑफ-शोल्डर ब्लाउज में बेहद स्टाइलिश दिखीं. उनका मॉडर्न-मीट्स-ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना.
दिग्गज अभिनेता जितेंद्र (Jeetendra) हमेशा की तरह सूट-बूट में क्लासिक और रॉयल अंदाज़ में नजर आए. उनकी मौजूदगी ने इस पारिवारिक समारोह को और भी खास बना दिया.
टीवी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी-मानी शख्सियतें अनु रंजन (Anu Ranjan) और शशि रंजन (Shashi Ranjan) भी इस मौके पर मौजूद रहीं और उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं दीं.
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) भी इस खास शाम का हिस्सा बनीं. उनका सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक सभी को पसंद आया.
म्यूज़िक इंडस्ट्री के दिग्गज अनु मलिक (Anu Malik) अपनी पत्नी के साथ रिसेप्शन में पहुंचे. दोनों ने परिवार के साथ वक्त बिताया और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.
वहीं, मशहूर सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) भी अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह में शामिल हुए. उनकी मौजूदगी ने इस जश्न में म्यूज़िक इंडस्ट्री की गरिमा को और बढ़ा दिया.
इस तरह ईशान रोशन और ऐश्वर्या सिंह की शादी न सिर्फ परिवार के लिए, बल्कि फिल्म और म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों के लिए भी यादगार बन गई.
actor Hrithik Roshan | Bollywood Wedding | Celebrity Wedding not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)