/mayapuri/media/media_files/2025/02/04/KcHE81C9mpk4No1Bd7VZ.jpg)
3 फरवरी को सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘नादानियां’ की प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कांफ्रेस में फिल्म के एक्टर इब्राहिम अली खान, एक्ट्रेस खुशी कपूर और फिल्म मेकर करण जौहर मौजूद रहे. इस दौरान करण पैंट- सूट में नज़र आए. वहीँ इब्राहिम अली लाईट ब्लू जीन्स, वाइट टीशर्ट और ब्राउन जैकेट पहने नज़र आए. वहीँ ख़ुशी को इस इवेंट में गोल्डन शिमरिंग कोट- सेट में देखा गया. इस दौरान ख़ुशी बेहद खूबसूरत लग रही थी. इस इवेंट में ‘नादानियां’ की निर्देशक शौना गौतम, धर्माटिक एंटरटेनमेंट के अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा भी मौजूद रहें.
प्रेस इवेंट की शुरुआत फिल्म मेकर करण जौहर से हुई. जहाँ उन्होंने कहा कि इस फिल्म से आप लोगों को एक नया चेहरा देखने को मिलेगा. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब मैं स्टेज पर नई सनसनी, दिल की धड़कन, मेरे दिल के बहुत करीब ‘नादानियां’ में इब्राहिम अली खान और ख़ुशी कपूर की मासूमियत को पेश करना चाहता हूँ.
इब्राहिम और खुशी ने दी डांस परफॉर्मेंस
इसके बाद स्टेज पर इब्राहिम और खुशी आए और उन्होंने अपनी फिल्म ‘नादानियां’ के गाने ‘तेरे इश्क में’ जबरदस्त एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस दी. जहाँ उनके द्वारा दी गई डांस परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया.
इस मौके पर फिल्म की निर्देशक शौना गौतम ने फिल्म मेकर करण जौहर को अपनी फिल्म में मौका देने के लिए भी धन्यवाद दिया.
आपको बता दें कि; नादानियां; से इब्राहिम अली खान अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे है. वहीँ खुशी कपूर की यह दूसरी फिल्म है. इसमें इब्राहिम और ख़ुशी के अलावा महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं. यह OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
By PRIYANKA YADAV
Read More
Shah Rukh Khan ने आर्यन और सुहाना के लिए फैन्स से की अपील, कहा- 'उन्हें 50 प्रतिशत प्यार..'
रैंप वॉक के दौरान Rohit Bal को श्रद्धांजलि देते हुए रो पड़ीं Sonam Kapoor
Aamir Khan और Ali Fazal ने पिकलबॉल मैच में लिया हिस्सा
Anjini Dhawan ने Sikandar में की Salman Khan के साथ काम करने की पुष्टि