बहू और पोती के बिना ही बेटे रणबीर संग गणेश विसर्जन करती दिखी नीतू कपूर

बॉलीवुड के चार्मिग और टेलेंटेड सुपरस्टार रणबीर कपूर ने 12 सितंबर को गणपति विसर्जन किया. वह विसर्जन करने अपनी माँ नीतू सिंह के साथ पंडाल पहुंचे. हाथ में गणपति लिए हुए रणबीर गणपति बप्पा मोरिया का गीत गा रहे थे...

New Update
बहू और पोती के बिना ही बेटे रणबीर संग गणेश विसर्जन करती दिखी नीतू कपूर
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड के चार्मिग और टेलेंटेड सुपरस्टार रणबीर कपूर ने 12 सितंबर को गणपति विसर्जन किया. वह विसर्जन करने अपनी माँ नीतू सिंह के साथ पंडाल पहुंचे. हाथ में गणपति लिए हुए रणबीर गणपति बप्पा मोरिया का गीत गा रहे थे. वहीं नीतू ने कलश पकड़ा हुआ था. इस दौरान आलिया भट्ट और राहा कपूर दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही थी.

GF

y

रणबीर कपूर का लुक

इस दौरान रणबीर ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. उन्होंने सफेद कुरता पहना हुआ था, जिसपर गुलाबी रंग के फूल बने हुए थे. रणबीर कपूर इस लुक में बेहद स्मार्ट लग रहे थे. इस दौरान रणबीर नंगे पैर थे.  उनके हाथ में बप्पा की मूर्ति भी बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं नीतू सिंह ने एक लाइट कलर सूट पहना हुआ था.

विसर्जन से पहले की आरती

नीतू कपूर ने बप्पा का विसर्जन करने से पहले उनकी आरती की. वहीं रणबीर ने कलश का नारियल भी फोड़ा. इसके बाद उन्होंने बप्पा को विदाई दी.

hj

फैंस ने किया ऋषि कपूर को मिस

इस खुशी के मौके फैंस को ऋषि कपूर की याद आई जब वह पूरे परिवार के साथ गणपति बप्पा को लेकर आते थे और हंसी-खुशी से सारा परिवार मिलकर बप्पा का विसर्जन करते थे. आपको बता दें कि पिछले साल भी रणबीर कपूर और नीतू ने ही बप्पा का विसर्जन किया था.

k

वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करे तो रणबीर जल्द ही रामायण, ब्रह्मास्त्र 2, धूम 4, और एनिमल पार्क में नज़र आएंगे. 

by PRIYANKA YADAV

Latest Stories