/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/cxv-2025-12-30-14-39-16.jpg)
बॉलीवुड के सितारों के लिए, नव वर्ष कभी भी सिर्फ़ कैलेंडर का पन्ना पलटना नहीं था। यह कभी उम्मीद की सुबह, कभी उत्सुकता के सहर, कभी संकल्प, कभी आशंका, कभी घर में किसी नए मेहमान के आगमन की खुशी और कभी ज़िंदगी ने दूसरी बार जो मौका दिया, उसके लिए शुक्राना।
बॉलीवुड के इन सितारों ने नए सालों को सिर्फ़ मनाया नहीं है, उन्होंने नए सालों को जिया है, सहेजा है और उनसे सीखा है।
शाहरुख़ ख़ान
शाहरुख़ ख़ान के नए साल अब अक्सर जाग जमाल से दूर, अपने परिवार की दुनिया में सेलिब्रेट होती हैं। हालांकि उन्होंने अपने करीबी दोस्तों के लिए कई बार पार्टियों का आयोजन किया है और आज भी करते हैं लेकिन उन्होंने कई बार कहा कि उनके लिए न्यू ईयर का दिन, कोई पार्टी का नहीं, आत्मचिंतन का समय होता है। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मैं नए साल पर खुद से यही पूछता हूँ कि क्या मैं अच्छा इंसान बन पाया, , मेरा जवाब ही मेरी कामयाबी होती है?”
खबरों की मानें तो इस साल शाहरुख़ ख़ान 2026 के न्यू ईयर सेलिब्रेशन में दुबई के बुर्ज ख़लीफ़ा पर होने वाले एक बड़े, खास प्रोग्राम का चेहरा बनने वाले हैं। यह सेलिब्रेशन पूरे 8 दिन तक चलने की खबर है। (Bollywood stars New Year traditions)
/mayapuri/media/post_attachments/socialkandura.com/wp-content/uploads/2025/11/Shah-Rukh-Khan-Dubai-New-Year-Celebration-at-Burj-Park-199644.png?fit=1200%2C675&ssl=1)
यह न्यू ईयर फेस्टिवल 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक मनाया जाएगा। बताया जाता है कि इस पूरे इवेंट को शाहरुख़ की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है। डाउनटाउन दुबई में होने वाले इस जश्न में शानदार आतिशबाज़ी और ड्रोन शो होने की बात सुनी जा रही है। इसके अलावा बॉलीवुड के अंदाज़ में लाइव परफॉर्मेंस, सिनेमैटिक अनुभव और एक भव्य परेड भी होने की खबरें उड़ रही है, जिसमें बड़े-बड़े फ़्लोट्स और कलाकार शामिल होंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/SRK-main-643842.jpg)
शाहरुख़ ख़ान ने साल 2026 के लिए फिलहाल कोई भी न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन शेयर नहीं किया है। उन्होंने पिछले एक साल से सिगरेट छोड़ दी है, रात-रात भर जागने की आदत को भी धीरे धीरे कंट्रोल में ला रहे हैं और आने वाले साल में भी वे इसपर कायम रहने की बात की है। आम तौर पर वे अपनी निजी ज़िंदगी, त्योहार और निजी फैसलों को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं और अक्सर परिवार के साथ सुकून के पल बिताना पसंद करते हैं।
2026 में शाहरुख़ ख़ान की आने वाली सबसे ज़्यादा चर्चित फ़िल्म ‘किंग’ है। यह एक हाई ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर होगी, जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने पहले ‘पठान’ बनाई थी। इस फ़िल्म में शाहरुख़ एक मेंटर जैसे रोल में नज़र आएंगे और उनकी बेटी सुहाना ख़ान की यह पहली थिएटर रिलीज़ होगी। फ़िल्म में दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसके 2026 के अक्टूबर के आखिर या क्रिसमस के आसपास रिलीज़ होने की उम्मीद है।
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNGFmZDdjZTgtODg4Zi00MzkxLThjMDktZDE2MjQ4ZjRlMDQ4XkEyXkFqcGc@._V1_-970152.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/content/2025/nov/shahrukhkhanthuu1762064354-668640.jpg)
इसके अलावा शाहरुख़ ख़ान 2026 में ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’ की शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं, जो 2027 में रिलीज़ होने वाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/new-galleries/2024/02/tiger-vs-pathaan-001-607451.jpg)
2018 से 2022 तक के साल उनके जीवन का सबसे कठिन समय रहा— लेकिन जब वापसी हुई, तो नए साल को लेकर उनका नजरिया बदल गया। उन्होंने कहा, “अब मेरा गोल है—काम का आनंद लेना, खुद को साबित करने की सोच से बाहर आना।” 2026 को लेकर शाहरुख़ ने कोई बड़े वादे नहीं किए हैं, लेकिन उनका भरोसा साफ़ है। (Celebrity New Year celebrations India)
सलमान ख़ान
सलमान ख़ान के नए सालों की एक अलग ही कहानी रही है। भीड़ भाड़ और पार्टी शार्टी से दूर, पनवेल फार्महाउस की शांति और सुकून में उनका नया साल अक्सर एक फेमिली गेट टूगेदर के रूप मे बीतता रहा है। उन्होंने खुद कहा है, “मेरे लिए न्यू ईयर का मतलब ये नहीं कि कुछ बदल जाए, बस सब ठीक रहे।” लेकिन यह भी सच है कि कुछ नए साल उनके लिए मुश्किलों से भरे रहे—सेहत, कोर्ट केस, काम का दबाव। 2020 के बाद उन्होंने खुले तौर पर कहा, “अब मुझे अपनी बॉडी और दिमाग दोनों का ख्याल रखना है।” उनके resolutions कभी डायरी में नहीं लिखे गए, लेकिन हर साल उनका एक ही संकल्प रहा—रुकना नहीं है। 2026 को लेकर भी सलमान वही कहते नज़र आते हैं—जो हाथ में है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाना। 23 दिसंबर 2025 तक सलमान ख़ान के न्यू ईयर 2026 सेलिब्रेशन या किसी निजी रिज़ॉल्यूशन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।आम तौर पर सितारे इस तरह की बातें आख़िरी वक्त तक निजी रखते हैं। इस समय वे अपने आने वाले फ़िल्मी प्रोजेक्ट्स में काफ़ी बिज़ी हैं। खास तौर पर उनकी वॉर ड्रामा फ़िल्म ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ पर सबकी नज़र है, जिसका टीज़र उनके 60वें जन्मदिन यानी 27 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होने की उम्मीद है।
/mayapuri/media/post_attachments/content/2018/feb/thu_1519451028-222966.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/LvZjgwh_xlA/hq720-284026.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLCb5sB6YgCugKgh94TgRJvm3WK4Gg)
2026 में सलमान ख़ान की कई फ़िल्में लाइन में हैं। सबसे ज़्यादा चर्चा ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ की है, जो 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है। इसकी रिलीज़ डेट अभी तय नहीं है, लेकिन 2026 में ईद, जून या किसी राष्ट्रीय छुट्टी के आसपास आने की संभावना है। (Bollywood actors personal reflections 2025)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/l74uovf8_salman-khan_625x300_27_december_25-2025-12-30-12-51-53.webp)
इसके अलावा वे सनी देओल की फ़िल्म ‘गबरू’ में एक ख़ास और लंबा कैमियो करते नज़र आएंगे, जो 13 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNWExZDg2NDctZDZlMi00MzExLWJlNWMtMmY0YmVjMzk4NTdiXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-689631.jpg)
सलमान ‘राजा शिवाजी’ फ़िल्म में भी दिखेंगे, जिसमें वे छत्रपति शिवाजी महाराज के योद्धा जीवा महाला का किरदार निभाएंगे। यह फ़िल्म 1 मई 2026 को रिलीज़ होने वाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/assets/uploads/updates/2025-11-07/35669_8090568_8_updates-860757.jpg)
अन्य संभावित फ़िल्मों में ‘किक 2’, ‘पवन पुत्र भाईजान’ और ‘बॉडीगार्ड 2’ के नाम भी चर्चा में हैं, जिनमें से कुछ पर 2026 में काम शुरू हो सकता है।
/mayapuri/media/post_attachments/vi/78kzWVDUMmM/maxresdefault-510107.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/new-galleries/2022/01/bajrangi-bhaijaan-2-did-salman-khan-choose-the-title-pawan-putra-bhaijaan-001-893782.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/I/518vRgZPUNL._AC_UF894,1000_QL80_-867432.jpg)
इन दिनों सलमान फ़िल्मों की शूटिंग और रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की होस्टिंग में व्यस्त बताए जा रहे हैं। (New Year excitement and anticipation stars)
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/08/bigg-boss19-1755597158-296496.jpg)
मीडिया में 2026 को लेकर कुछ ज्योतिषीय अनुमान ज़रूर सामने आए हैं, लेकिन ये केवल कयास हैं और सलमान ख़ान की तरफ़ से ऐसी कोई बात नहीं कही गई है।
आमिर ख़ान
आमिर ख़ान के लिए नया साल हमेशा पॉजिटिव सोच और परोपकार से जुड़े कार्यों से रेखांकित होता रहा है। उन्होंने कभी बड़े जश्न या संकल्पों की बात नहीं की। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद उन्होंने साफ़ कहा था, “मुझे खुद को फिर से समझने के लिए रुकना पड़ा।” कई नए साल ऐसे रहे जब आमिर ने कैमरे से दूरी बनाई, समाज कल्याण कार्यों, किताबों, बच्चों और खुद के सवालों के साथ उन्होंने समय बिताया। उन्होंने कहा था, “ मेरी सोच, मेरे कार्यों और मेरे रिश्तों में ईमानदारी बनी रहे तो बस और क्या चाहिए।”
/mayapuri/media/post_attachments/content/2025/jun/soooaamirkhan1749704777-887954.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/R6savS7m0Fg/maxresdefault-805187.jpg)
अभी तक आमिर ख़ान के न्यू ईयर ईव 2026 को लेकर कोई निजी प्लान की जानकारी उन्होंने नहीं दी।
2026 आमिर ख़ान के लिए काम के लिहाज़ से काफ़ी अहम साल होने वाला है। उनकी कई फ़िल्में या तो घोषित हो चुकी हैं या बन रही हैं।
जनवरी 16, 2026 को ‘हैप्पी पटेल: ख़तरनाक जासूस’ रिलीज़ होने वाली है। यह एक हल्की-फुल्की व्यंग्य वाली फ़िल्म है, जिसे आमिर ख़ान प्रोडक्शन ने बनाया है और इसे वीर दास डायरेक्ट कर रहे हैं। फ़िल्म में इमरान ख़ान की वापसी हो रही है, साथ में वीर दास और मोना सिंह भी हैं, जबकि आमिर ख़ान की भी इसमें अहम मौजूदगी होगी। (Famous actors New Year rituals)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BOWUyZTBjYTctMGQyNS00Mjg0LTg5ZTMtZDA1YmEyZDIxZjRlXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-969979.jpg)
इसके अलावा आमिर ख़ान दादा साहेब फाल्के पर बनने वाली बायोपिक में नज़र आएंगे। यह फ़िल्म राजकुमार हिरानी डायरेक्ट करेंगे और इसका टारगेट क्रिसमस 2026 रिलीज़ है।
‘थ्री इडियट्स’ के सीक्वल की स्क्रिप्ट भी तैयार हो चुकी है और 2026 में इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है। इसमें आमिर ख़ान के साथ करीना कपूर, आर माधवन और शरमन जोशी फिर साथ दिख सकते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/storage/1551/media/2509171703527760-357222.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202407/a-still-from-3-idiots-124609938-16x9_0-904650.jpg?VersionId=U5ASEhmqaJAmN7lRe3.gWe0AIZTnOpXu&size=690:388)
साथ ही आमिर ख़ान ने एक बड़े सुपरहीरो एक्शन फ़िल्म की भी पुष्टि की है, जिसे तमिल डायरेक्टर लोकेश कनगराज बनाएंगे। इस प्रोजेक्ट पर 2026 के दूसरे हिस्से में काम शुरू हो सकता है।
न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन को लेकर आमिर ख़ान ने 2026 के लिए अभी कुछ फैसला नहीं किया है। पहले भी वे अक्सर किसी अपने के साथ समय बिताने, कुछ नया सीखने और बेहतर सिनेमा करने जैसी बातों पर ध्यान देने की बात कहते रहे हैं। यही सोच उनके आने वाले फ़िल्मी प्रोजेक्ट्स और समाज से जुड़े कामों में भी दिखाई देती है।
/mayapuri/media/post_attachments/assets/uploads/updates/2019-01-02/223867_7246307_updates-968844.jpg)
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार के नए साल अक्सर शूटिंग लोकेशन पर सूरज उगते हुए शुरू हुए हैं। उन्होंने हँसते हुए कहा था, “मेरे लिए न्यू ईयर भी सोमवार जैसा होता है।” लेकिन बीते कुछ सालों में उन्होंने अपने काम को लेकर आत्ममंथन किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “थोड़ा स्लो होना चाहिए ।” उनका पिछला संकल्प-काम की रफ़्तार कम करना पूरी तरह निभ नहीं पाया। लेकिन 2026 के लिए वे खुद कह चुके हैं कि अब सोच-समझकर फिल्में चुनेंगे। उनके लिए नया साल अब सिर्फ़ काम नहीं, सही काम है।
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/09/20250905111337_punj-705141.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
अक्षय कुमार के न्यू ईयर ईव 2026 को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि इस बार फिर से उनकी नव वर्ष की सुबह गोवा में होगा। लेकीन खुद अक्षय ने न तो अपने सेलिब्रेशन प्लान बताए हैं और न ही कोई निजी न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन शेयर किया है। आम तौर पर वह अपनी छुट्टियाँ और पारिवारिक समय को मीडिया से दूर ही रखते हैं, इसलिए इस पर चुप्पी होना कोई हैरानी की बात नहीं है। वैसे अक्षय अपने फैमिली के साथ कई बार देसी (गोवा,जयपुर राजस्थान)फॉरेन डेस्टिनेशन (साउथ अफ्रीका, थाईलैंड, मालदीव)घूमने जाते रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/photo/msid-121944074,imgsize-25240/AkshayKumar-819824.jpg)
काम के मोर्चे की बात करे तो नव वर्ष 2026 अक्षय कुमार के लिए काफ़ी बिज़ी साल रहने वाला है। उनकी कई फ़िल्में इस साल रिलीज़ होने वाली हैं।
दो अप्रैल, 2026 को ‘भूत बंगला’ रिलीज़ होगी, जो एक हॉरर कॉमेडी है और इसे प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं। कई साल बाद अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी फिर साथ आ रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNGNlMWUzNzktYTBhOS00OTBjLWE3N2ItZTUxMjNlMGMxOGQzXkEyXkFqcGc@._V1_-727917.jpg)
इसके बाद ‘वेलकम टू द जंगल’ आएगी, जो ‘वेलकम’ सीरीज़ की तीसरी फ़िल्म है और इसमें बड़ा स्टारकास्ट और भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगी।
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BOTZkNDQwMjQtNjA1OC00NjhmLWI3ZTEtMGEzZDQ5ZjZkMzEwXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-636140.jpg)
प्रियदर्शन की ही एक और फ़िल्म ‘हैवान’ भी 2026 में आने की उम्मीद है, जिसमें अक्षय के साथ सैफ अली ख़ान होंगे। इस फ़िल्म में अक्षय एक नेगेटिव रोल निभा सकते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/10/Akshay-Haiwan-2025-10-b28cbad62d449f528c81395b128fbc8d-16x9-215340.jpg?impolicy=website&width=400&height=225)
‘राउडी राठौर 2’ भी 2026 में रिलीज़ होने की चर्चा में है।
/mayapuri/media/post_attachments/img/2024/12/akshaykunar-1735574957-130227.jpg)
कॉमेडी फ़िल्म ‘भागम भाग 2’ की शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकती है और साल के आख़िर तक इसके रिलीज़ होने की उम्मीद है।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/bhagam-bhag-2-movie-stills-2025-12-30-13-13-31.jpg)
इसके अलावा ‘धूम 4’ में भी अक्षय के नज़र आने की खबरें हैं। इसकी रिलीज़ शायद अक्टूबर 2026 बताई जा रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/v/MYIhD1Q4zcsiFC2Iq/x720-268026.jpeg)
‘हेरा फेरी 3’ जैसे दूसरे प्रोजेक्ट्स भी अलग-अलग कॉम्प्लिशन के स्टेज पर हैं, जो 2026 के आख़िर या 2027 में आ सकते हैं।
![]()
फिलहाल अक्षय कुमार पूरी तरह अपने काम पर फोकस किए हुए हैं और न्यू ईयर को कैसे मनाएंगे, यह बात उन्होंने अब तक अपने तक ही रखी है। (Emotional New Year stories Bollywood
विक्की कौशल
विक्की कौशल के लिए यह बीतता साल बहुत अलग तरह के संघर्ष की डायरी जैसे रहे हैं। उन्होंने कहा था, “एक वक्त था जब हर नए साल, बहुत सारे अंदेशाओं को साथ लेकर आता था, किस तरह की भूमिकाएं मिलेगी, मिलेगी भी या नहीं।” ‘उरी’ के बाद नए सालों में उम्मीद जुड़ी, और शादी के बाद तो और शांति सुकून मिला और अब, बेटे के पैदा होने पर उनकी खुशियां सातवें आसमान पर है। उन्होंने माना, “अब न्यू ईयर मेरे लिए शुक्रिया कहने का मौका हो गया है।” उनका संकल्प हर साल एक ही रहा—खुद को बेहतर इंसान और बेहतर अभिनेता बनाना और यह संकल्प उनके फिल्मों के चुनावों में दिखता भी है। दिसंबर 2025 के आख़िर तक विक्की कौशल के न्यू ईयर ईव 2026 को लेकर यह कहा जा रहा है कि इस बार नव वर्ष का जश्न विकी घर पर ही मनाएंगे। वे आम तौर पर न्यू ईयर अपनी पत्नी कैटरीना कैफ़ के साथ निजी तौर पर मनाते हैं। पिछले कुछ सालों में दोनों ने शोर-शराबे से दूर, जवाई लेपर्ड सफारी राजस्थान और मालदीव्स जैसे नेचर की खूबसूरती भरे इलाकों में वक्त बिताया है।
/mayapuri/media/post_attachments/img/2023/11/vickykaushalf-1699377262-715885.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYTgyMTlkZTgtMTMxYi00Mjk5LTg2NTMtNGYyMDVlZWM0NmZjXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-926201.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/photos/694ba62c5085b040723f9e13/16:9/w_2560,c_limit/VK_WEB_top-image_001-869157.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/content/2025/dec/vickykaushalthuuuu1766217046-640124.jpg)
न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन की बात करें तो विक्की कौशल अपनी आने वाली पौराणिक फ़िल्म ‘महावतार’ को लेकर काफ़ी गंभीर हैं। इस फ़िल्म में भगवान परशुराम की भूमिका के लिए वे अपनी लाइफ़स्टाइल में बड़ा बदलाव करने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, इस रोल के लिए वे नॉन-वेज खाना छोड़ने की तैयारी में हैं, ताकि शरीर और दिमाग दोनों पूरी तरह किरदार के मुताबिक ढल सकें।
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMWJlYjQ0NWYtYmYwNS00ZDBiLTllYTMtMzE5MTk5YTQ4NDAyXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-274605.jpg)
काम के मोर्चे पर 2026 विक्की के लिए काफ़ी अहम साल रहेगा। संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘लव एंड वॉर’ में वे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नज़र आएंगे। यह फ़िल्म अगस्त 2026 में रिलीज़ होने की तैयारी में है।
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNjc4MjliYzAtZGI1OC00YTRjLWIwYTgtM2E1M2VlZTM0ZTQzXkEyXkFqcGc@._V1_-543403.jpg)
‘महावतार’ की शूटिंग 2026 के आख़िर तक पूरी होने की उम्मीद है जिसमें वे चिरंजीवी परशुराम की लीड रोल में हैं। पहले ये फिल्म 2026 के क्रिसमस में रिलीज़ होने वाली थी, अब शायद और लेट हो जाय।
इसके अलावा ‘मिस्टर लेले’ और राजकुमार हिरानी के साथ एक अनाम प्रोजेक्ट और एसआरके की फिल्म पर भी 2026 में काम शुरू होने की चर्चा है।
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNzIwNDc2OTQtMmRiMy00OGIzLTliOTYtMTFkMDE0MTk0ZWNmXkEyXkFqcGc@._V1_-148978.jpg)
फिलहाल विक्की कौशल न्यू ईयर प्लान से ज़्यादा अपने नवजात बेटे और आने वाले किरदारों पर पूरा फोकस किए हुए हैं।
प्रभास
प्रभास के पिछले कई नए साल लंबे समय तक उम्मीदों और आलोचनाओं के फोकस में से रहे हैं। ‘बाहुबली’ के बाद हर नया साल उनसे एक और इतिहास मांगता रहा। उन्होंने स्वीकार किया था, “मैं खुद से खुश रहना भूल गया था।” कई नए साल ऐसे रहे जब वे सार्वजनिक रूप से नज़र नहीं आए। ‘सालार’ के बाद उन्होंने कहा, “अब मैं साबित करने की दौड़ से बाहर निकलना चाहता हूँ।”
प्रभास ने बताया कि 2026 उनके लिए कूल रहने और फोकस करने का साल है।खबरों के मुताबिक प्रभास ने इस न्यू ईयर ईव 2026 का सेलिब्रेशन कैंसल कर दिया है। वजह है उनकी आने वाली फिल्म ' 'स्पिरिट ' की शूटिंग। उनके कई बड़े प्रोजेक्ट 2026 में रिलीज़ होने वाले हैं। उन्होंने अपने किसी पर्सनल न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन के बारे में कुछ भी साफ तौर पर नहीं बताया है।
/mayapuri/media/post_attachments/mashable_in/photo/default/pra_dq64-805001.png)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/prabhas-starrer-baahubali-3-heres-everything-we-know-so-far-about-the-upcoming-third-instalment-of-ss-rajamouli-blockbuster-franchise-2025-12-30-13-19-01.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/content/2023/nov/prabhassalaar11699342132-261753.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BY2U5YWJlYzItMWY4NC00Yjc4LTliOTEtMmYzOGMzZGEzZmVkXkEyXkFqcGc@._V1_-319600.jpg)
न्यू ईयर ईव 2026 पर प्रभास अपनी प्रोफेशनल ज़िम्मेदारियों को सबसे ऊपर रख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे किसी तरह की पार्टी या जश्न में शामिल नहीं होंगे और फिल्म ' स्पिरिट' की शूटिंग पर फोकस करेंगे,
![]()
प्रभास ने 2026 के लिए कोई भी निजी न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन तय नहीं किया है। फिलहाल उनका पूरा ध्यान अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करने और उन्हें तय समय पर रिलीज़ कराने पर है।
नव वर्ष के प्रथम पखवाड़े में उनकी फ़िल्म 'द राजा साब' रोमांटिक हॉरर कॉमेडी 9 जनवरी 2026 को संक्रांति के मौके पर रिलीज़ होने वाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BOTc5Mjk4ZDQtM2Y4Zi00YTZmLTkxYmUtYWMwNzk3NDBkOGQzXkEyXkFqcGc@._V1_-600467.jpg)
फौजी – हनु राघवपुडी के निर्देशन में बन रही यह पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म की अभी शूटिंग चल रही है और इसके 14 अगस्त 2026, यानी स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ होने की उम्मीद है।
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZDlmZGQ5NjQtNDc2Zi00NTcyLWJmYjctMDkyZjcwZTIxMjc5XkEyXkFqcGc@._V1_-497211.jpg)
स्पिरिट – संदीप रेड्डी वांगा की यह जबरदस्त कॉप एक्शन थ्रिलर फिल्म फिलहाल बन रही है और इसका टारगेट रिलीज़ डेट 14 मई 2026 बताया जा रहा है।
सालार पार्ट 2 – शौर्यांग पर्वम – 'सालार' के इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल को 14 नवंबर 2026 को रिलीज़ करने की योजना है।
/mayapuri/media/post_attachments/img/2024/06/newproject-2024-06-27t140522-079-1719477340-398749.jpg)
'कल्कि 2898 एडी' पार्ट 2 – यह फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन में है। इसकी शूटिंग 2026 के बीच में शुरू हो सकती है और रिलीज़ 2028 या 2029 तक जा सकती है।
अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन के लिए नया साल हमेशा एक खास ज़िम्मेदारी लेकर आता रहा है। उन्होंने कहा था, “हर साल मेरे दर्शकों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं।” ‘पुष्पा’ की सफलता के बावजूद भी उन्होंने नए साल को संयम के साथ लिया। अल्लू अर्जुन ने बताया कि उनका संकल्प साफ़ है, हर बार खुद को पिछले साल से बेहतर बनाना। 2026 उनके लिए कामयाबी के साथ संतुलन साधने का साल है।
/mayapuri/media/post_attachments/photos/6613bbe678e5fa2922c27466/16:9/w_1920,h_1080,c_limit/Allu-Arjun-income-sources-450985.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZjI2NGQxMGMtYzQ5Mi00NTBjLWJhYzktMjE2ZDkxOTU3YWZjXkEyXkFqcGc@._V1_-177651.jpg)
इस समय न्यू ईयर पर भी उनका पूरा ध्यान अपनी अगली फिल्म के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और काम पर है। आने वाला साल 2026 उनके लिए प्रोफेशनली काफी अहम रहने वाला है, खासकर डायरेक्टर एटली के साथ उनकी बड़ी फिल्म (फिलहाल टाइटल्ड AA 22 x A6) की वजह से।
/mayapuri/media/post_attachments/content/2025/nov/alluarjunandaltee1763116409-222528.jpg)
न्यू ईयर सेलिब्रेशन और रिजॉल्यूशन को एक साथ मिलाते हुए अल्लू एक तीसरे ऑप्शन पर काम कर रहे हैं। वो है बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन।
अल्लू अर्जुन इस वक्त सख्त फिटनेस रूटीन फॉलो कर रहे हैं। उनका पर्सनल रिजॉल्यूशन भी सामने आया है, जो उनके फोन के वॉलपेपर से वायरल हुआ था। इसमें लिखा था कि 27 मार्च 2026 तक नो स्नैक, नो शुगर और नो सोडा। इससे साफ है कि वे इस न्यू ईयर, अपने रोल को लेकर जो संकल्प किया वो कितने डिसिप्लिन में चल रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/grehlakshmi.com/wp-content/uploads/2025/07/allu-arjun-638290.webp?fit=780%2C439&ssl=1)
अल्लू अपना न्यू ईयर कहां और कैसे मनाएंगे? माना जा रहा है कि वो इसे प्राइवेट ही रखना चाहते हैं। जैसे ज्यादातर सेलेब्स करते हैं। पिछले साल उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि उनका न्यू ईयर रिजॉल्यूशन है पत्नी स्नेहा की बात मानना, जिससे उनका फैमिली से जुड़ाव भी साफ दिखता है। उनके फैंस पूछ रहे हैं कि क्या अब भी पिछले साल का वो रेजोल्यूशंस कायम है।
एटली कृत इस फिल्म का पहला पार्ट 2026 के आखिर तक, संभव है दशहरे के आसपास रिलीज हो। फिल्म का स्केल बहुत बड़ा है और इसमें भारी वीएफएक्स है, इसलिए इसे दो हिस्सों में भी बनाया जा सकता है।
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYWI1NTIwZDYtNTdkMi00ZWE0LWE3MjktZGNkNzc0NTk2YTU3XkEyXkFqcGc@._V1_-906535.jpg)
फिल्म की शूटिंग चल रही है और करीब 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इसमें अंडरवॉटर एक्शन सीन भी हैं। खबर है कि अल्लू अर्जुन इसमें अलग-अलग पीढ़ियों के चार रोल निभा सकते हैं।
बाकी प्रोजेक्ट्स जैसे संदीप रेड्डी वांगा, त्रिविक्रम या लोकेश कनगराज के साथ फिल्में अभी चर्चा में हैं, लेकिन इन पर काम 2027 या उसके बाद ही शुरू होने की उम्मीद है।
माना जा रहा है कि एटली वाली फिल्म का काम वो मिड 2026 तक पूरा कर लेंगे और उसके बाद किसी नए प्रोजेक्ट का ऐलान करेंगे।
कार्तिक आर्यन
पिछले कई सालों से कार्तिक आर्यन के नए सालों के संघर्ष की सच्ची तस्वीर दिखती है। उन्होंने कहा था, “एक वक्त था जब न्यू ईयर पर यही सोचता था कि अगला साल कैसे निकलेगा।” सफलता के बाद उनका नजरिया बदला। उन्होंने कहा, “अब हर नए साल पर मैं सिर्फ़ शुक्रिया कहता हूँ।” उनका संकल्प है, "खुद को दोहराने से बचना" और धीरे-धीरे उनका ये संकल्प पूरा होता दिख रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/classified-listing/2024/08/1719894744_kartik-aaryan-3-306982.jpg)
23 दिसंबर 2025 तक कार्तिक आर्यन के न्यू ईयर 2026 को लेकर कोई खास निजी जानकारी सामने नहीं आई है। न ही ये पता है कि वो नया साल कैसे मनाएंगे और न ही उन्होंने अपने किसी पर्सनल न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन के बारे में कुछ कहा है। आम तौर पर कार्तिक अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखते हैं। लेकिन पूछने पर उन्होने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी वे नव वर्ष का स्वागत अपने घर परिवार के साथ करेंगे। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि
न्यू ईयर 2026 के आसपास उनका पूरा ध्यान उनकी फिल्म पर रहने वाला है। उनकी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ 25 दिसंबर 2025 यानी क्रिसमस के दिन रिलीज़ हुई है। ये एक फेस्टिव एंटरटेनर मानी जा रही है और न्यू ईयर के दिनों में दर्शक इसे सिनेमाघरों में देखेंगे, ऐसे में कार्तिक का फोकस प्रमोशन और रिस्पॉन्स पर ही रहेगा।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/kartik-aaryan-1-495824.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZWFlOWQ1OTctYjQ5NC00NDQ2LWFmNmQtMDNlOWFjNzExY2VkXkEyXkFqcGc@._V1_-569309.jpg)
जहां तक न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन की बात है, तो दो साल पहले 2024 के आखिर में आई एक रिपोर्ट में उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा था कि उनका रिज़ॉल्यूशन “सही लड़की ढूंढना” है। लेकिन 2026 को लेकर उन्होंने अब तक कुछ नया नहीं कहा है। तो उनके फैंस अभी भी ये मान रहे हैं कि कि सही girlfriend की खोज अब भी जारी है।
/mayapuri/media/post_attachments/366/Tu-Meri-Zindagi-Hai-First-Look-Audio-Hindi-2025-20250215211003-500x500-517874.jpg)
2026 कार्तिक के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है। उनकी रोमांटिक म्यूज़िकल फिल्म ‘तू मेरी ज़िंदगी है’ (अनुराग बसु की लव स्टोरी) 1 मई 2026 को रिलीज़ होने वाली है, जिसमें उनके साथ श्रीलीला नजर आएंगी।
इसके अलावा ‘नागज़िला’ नाम की फैंटेसी एक्शन कॉमेडी 14 अगस्त 2026 को आएगी, जिसमें वो इच्छाधारी नाग के रोल में दिखेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/cloud/2025/04/22/naagzilla-kartik-aaryan-karan-johar-694946.jpg)
एक देशभक्ति की फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ में वे एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाएंगे, जिसकी शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है।
वहीं एक ज़ॉम्बी कॉमेडी फिल्म पर भी बातचीत चल रही है, जिसकी शूटिंग जुलाई 2026 के आसपास शुरू हो सकती है।
यानी न्यू ईयर 2026 कार्तिक आर्यन के लिए जश्न से ज़्यादा काम और फिल्मों से भरा रहने वाला है।
Also Read:वो काका (Rajesh Khanna) के सुपर स्टारी दिन थे और काकी (Dimple) तलाक की जुस्तजू में जी रही थी
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह के पहले वाले नए साल काफी हल्ला गुल्ला, जोश और ऊर्जा से भरे रहते थे। लेकिन उन्होंने खुद माना, “अब मैं ठहरना सीख रहा हूँ।” नए साल को थोड़ा आराम और ब्रेक के साथ , मनाना है। 2026 उनके लिए संतुलन, मानसिक शांति और सही चुनावों का साल है।
/mayapuri/media/post_attachments/content/2024/oct/ranveersingh71728454070-437636.jpg)
रणवीर सिंह और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण नए साल की छुट्टियां मनाने विदेश रवाना हो चुके हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/2024/03/Ranveer-Singh-2-936522.jpg)
सोमवार रात, 22 दिसंबर 2025 को रणवीर और दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। जब वे न्यू ईयर मनाने किसी अन्नोन वेकेशन पर जा रहे थे। दोनों ब्लैक कपड़ों में थे। हाथ में हाथ डाले दोनों ने कैमरों की तरफ हाथ हिलाया। वे किस देश जा रहे हैं, ये सामने नहीं आया है। नए साल के लिए उन दोनों ने कोई निजी संकल्प भी अब तक नहीं बताया है।
/mayapuri/media/post_attachments/all_images/ranveer-singh-and-deepika-padukone-s-airport-diaries-1766384339169-16_9-987898.webp?w=400&h=225&q=75&format=webp)
'रणवीर सिंह का साल 2026 भी काम के लिहाज़ से काफी व्यस्त रहने वाला है।
. फिल्म 'धुंधरधर' की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद अब 'धुरंधर 2 ' उनकी हाल की हिट फिल्म धुरंधर का सीक्वल 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है । ये एक बहुत भव्य लेवल की स्पाई एक्शन फिल्म बताई जा रही है। माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर यश की फिल्म 'टॉक्सिक,' से होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/image/news300/1000024086-429032.jpg)
उनकी अगली फिल्म' प्रलय एक पोस्ट-अपोकैलिप्टिक ज़ॉम्बी थ्रिलर फिल्म है, जिसे जय मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं। इसकी शूटिंग जुलाई या अगस्त 2026 में शुरू होने की उम्मीद है। कहानी एक कल्पनिक बदले हुए मुंबई में लार्ज स्केल सर्वाइवल ड्रामा होगी, जो बॉलीवुड के लिए नया जॉनर है।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/Collage-Maker-30-May-2023-10-24-AM-4404-318305.jpg)
फ़िल्म 'डॉन 3' को लेकर पहले खबर थी कि रणवीर सिंह डॉन 3 में लीड रोल करेंगे, लेकिन दिसंबर 2025 की रिपोर्ट्स की माने तो अब वे इस प्रोजेक्ट से बाहर हो चुके हैं। मेकर्स नए लीड एक्टर की तलाश में हैं और फिल्म की तैयारी 2026 की शुरुआत में करने का प्लान है।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/FeatureImage-4-4-768x533-212224.jpeg)
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण के लिए नया साल खुद पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देने की याद दिलाता है। उन्होंने कहा था, “हर नया साल मुझे खुद के प्रति प्यार जताने और ईमानदार रहने की याद दिलाता है।” मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करने के बाद उनके नए साल काफी ज़्यादा स्थिर, शांत और पर्सनल हो गए है। उनका संकल्प 'खुद को प्राथमिकता देना, आज भी कायम है।' दिसंबर 2025 के आख़िरी सप्ताह में दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां से वे न्यू ईयर की छुट्टियां मनाने किसी खूबसूरत लोकेशन पर रवाना हुए। वे अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा प्राइवेट रहते हैं, इसलिए उनकी छुट्टी कहां और कैसे होगी, इसकी कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/photos/68666a3e4d0b65a263f4daf1/16:9/w_2560,c_limit/Deepika-Padukone-Hollywood-Walk-of-Fame_01-430501.jpg)
न्यू ईयर 2026 के लिए दीपिका ने अपनी कोई खास पर्सनल रेजोल्यूशन अभी तक सार्वजनिक रूप से नहीं बताया है। पहले के सालों में वह अक्सर काम और निजी जिंदगी के बीच संतुलन की बात करती रही हैं, लेकिन इस बार खुद को और अपने परिवार को सहेजने के अलावा कोई नई प्रॉमिस की जानकारी नहीं है।
/mayapuri/media/post_attachments/images/l8220250805135449-856833.jpeg)
काम के बारे में बात करें तो 2026 दीपिका के लिए काफी व्यस्त साल होने वाला है। उनकी कई बड़ी फिल्में लाइन में लगी हुई हैं। दीपिका ,शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ एक्शन फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी। इसके अलावा ‘पठान 2’ में भी उनके लौटने की उम्मीद है। ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट टू’ में उनका रोल पहले से ज्यादा अहम हो सकता है। वहीं, ‘महावतार’ नाम की पौराणिक फिल्म में वह विक्की कौशल के साथ नजर आ सकती हैं। हालांकि इस पर अभी आधिकारिक ऐलान बाकी है।
/mayapuri/media/post_attachments/content/2025/sep/deepikapadukonethuu1758344942-532546.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2024/02/Shah-Rukh-Khan-Deepika-Padukone-pathaan-2-489008.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/new-galleries/2022/07/brahmastra-2-deepika-padukone-chosen-to-play-parvati-in-ayan-mukjerjis-astraverse-read-on-for-more-001-531712.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMjkwOGYxNjAtMzZkNi00ZWZlLWFkNDktYzk1MGQzN2RmZDRmXkEyXkFqcGc@._V1_QL75_UY281_CR18,0,500,281_-355828.jpg)
इसके साथ ही दीपिका को हॉलीवुड 'वॉक ऑफ फेम, क्लास ऑफ 2026' की भी ऑफर होने की खबरें हैं जो उनके लिए एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि मानी जा रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/storyboard18/2025/07/Deepika-Padukone-2025-07-e835d1639c701d39626c3910b9a71ae9-527695.jpg)
Also Read: जियो क्रिएटिव लैब्स 2025 में दो हाई इम्पैक्ट कल्चरल प्रॉपर्टीज़ पेश करेगा।
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर के नए साल हमेशा निजी रहे हैं। उन्होंने कहा था, “मुझे जश्न से ज़्यादा सुकून पसंद है।” रणवीर हमेशा से ही अपने परिवार से जुड़े रहें हैं। पापा ऋषि कपूर और मॉम नीतू सिंह कपूर के साथ वे अपना हर त्योहार मनाना पसंद करते रहे हैं, आलिया से शादी करने और पिता बनने के बाद उनका नया साल भी हमेशा की तरह परिवार और शूटिंग के इर्द-गिर्द घूमते रहे हैं। रणबीर ने बताया कि "2026 मेरे लिए जिम्मेदारी और संतुलन का साल है।"
/mayapuri/media/post_attachments/img/2023/03/ranbir-kapoor-interview-1678340561-894268.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2013/05/m_id_387279_ranbir_neetu_rishi-782120.jpg)
दिसंबर 2025 के आखिर तक, रणबीर कपूर के न्यू ईयर 2026 सेलिब्रेशन को लेकर कोई पक्की जानकारी सामने आने की उम्मीद है । वे अपना ये नया साल कहां और कैसे मनाएंगे, या उनका कोई निजी न्यू ईयर रिजॉल्यूशन क्या है, यह सब वो आमतौर पर पब्लिक में नहीं बताते। पहले भी कई बार परिवार के साथ वे थाईलैंड जैसी जगहों पर नया साल मना चुके हैं।
लेकिन 2026 में उनकी फिल्मों को लेकर उनकी पूरी तैयारी साफ नजर आ रही है।
2026 में रणबीर कपूर की दो बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
'लव एंड वॉर' संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही यह एक बड़ी रोमांटिक फिल्म है। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी हैं। फिल्म जून 2026 में रिलीज होने की तैयारी में है। हालांकि तारीख पर अभी फाइनल मुहर लगनी बाकी है।
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNjc4MjliYzAtZGI1OC00YTRjLWIwYTgtM2E1M2VlZTM0ZTQzXkEyXkFqcGc@._V1_-667522.jpg)
इसके अलावा, 'रामायण पार्ट 1,' नितेश तिवारी की इस बड़े बजट की पौराणिक फिल्म में रणबीर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे और सीता की भूमिका में साई पल्लवी होंगी। यह फिल्म दिवाली 2026 यानी नवंबर में रिलीज होने वाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/11/Namit-Malhotra-announces-the-release-of-Ramayana-Part-1-2-968251.jpg)
इन दोनों फिल्मों के बीच करीब चार महीने का गैप रखा जा रहा है, ताकि दोनों को पूरा ध्यान मिल सके।
न्यू ईयर प्लान और रिजॉल्यूशन
रणबीर कपूर अपने निजी पलों को इयर एन्डिंग तारीख तक निजी ही रखते हैं। पिछला नया साल उन्होंने पत्नी आलिया भट्ट, बेटी राहा और परिवार के साथ थाईलैंड में मनाया था। 2026 के लिए उन्होंने कोई खास रिजॉल्यूशन सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन इतना साफ है कि उनका पूरा फोकस अपनी आने वाली बड़ी फिल्मों की रिलीज और प्रमोशन पर है। इसके अलावा धूम 4, ब्रह्मास्त्र 2 और एनिमल पार्क जैसी फिल्में आगे के सालों के लिए लाइन में है।
/filters:format(webp)/bollyy/media/media_files/2025/09/15/alia-bhatt-ranbir-kapoor-raha-kapoor-alia-bhatt-daughter-diwali-diwali-2024-bollywood-jpg-2025-09-15-11-25-26.webp)
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने कहा था, “हर नया साल मुझे कुछ नया सिखाता है।” आलिया का कैरियर , निजी जीवन और मां बनने के अनुभव ने उनके नए सालों को पूरी तरह से बदल दिया है। उनका संकल्प हमेशा संतुलन में रहा है—बिना ढिंढोरा पीटे , बिना दिखावे।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/Alia-Bhatt-channels-her-inner-Bengali-beauty-in-a-mesmerizing-golden-silver-saree-620-206735.jpg)
न्यू ईयर 2026 को लेकर आलिया भट्ट की निजी सेलिब्रेशन या कोई खास न्यू ईयर रेजोल्यूशन सामने नहीं आया है। लेकिन न्यू ईयर 2026 आने से ठीक पहले बनकर तैयार हो गए बंगले, 'कृष्णा राज बंगला में रखी गई पारिवारिक पार्टी ने जता दिया कि नव वर्ष सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। फिलहाल उनका पूरा ध्यान अपनी आने वाली बड़ी फिल्मों पर है। माना जा रहा है कि इतने काम के बीच वो न्यू ईयर अपने परिवार के साथ ही मनाएंगी, जैसे अक्सर करती हैं, पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ सुकून के पल बिताते हुए।
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/08/MixCollage-25-Aug-2025-10-47-AM-5673-2025-08-da7ec6c2af0ac785c0c6dd57c2f60fb9-4x3-413478.jpg)
2026 में आलिया के लिए फिल्मी तौर पर साल बहुत अहम रहने वाला है।
उनकी फीमेल लीड स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘अल्फा’, जो वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। यह फिल्म पहले 2025 के आखिर में आने वाली थी, लेकिन बेहतर वीएफएक्स के लिए इसके रिलीज़ डेट आगे बढ़ाया गया।
/mayapuri/media/post_attachments/2024/07/Title-of-Alia-Bhatt-Sharvaris-YRF-film-unveiled-to-be-Alpha-665664.jpg)
इसके बाद संजय लीला भंसाली की बड़ी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ आएगी, जिसमें आलिया के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल नजर आएंगे। यह फिल्म 14 अगस्त 2026 को रिलीज होने वाली है और इसे एक भव्य लव स्टोरी बताया जा रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/uploads/images/2025/11/image_750x_6906f3fe9a0ba-260730.jpg)
जहां तक न्यू ईयर रेजोल्यूशन की बात है, तो यह साफ है कि 2026 में उनका फोकस अपनी इन बड़ी फिल्मों और करियर के इस अहम दौर पर ही रहने वाला है।
रश्मिका मंदाना
रश्मिका के नए साल अच्छे कर्म के मीठे फलों से लदे हुए है, पिछले कई वर्षों से उन्होने अपने करियर को सही दिशा देने के लिए खूब मेहनत की थी और अब उसका बेहतरीन नतीजा सामने है, जिसके कारण उन्होने बेहद हंबल महसूस करते हुए कहा, “मैं हर साल खुद को ज़मीन से जुड़ा रखने का वादा करती हूँ।” सफलता के बावजूद उनका यह संकल्प कायम है। रश्मिका ने आने वाले साल 2026 को अपने लिए अब तक के सबसे बेहतरीन बताया। इस कारण ये कयास लगाए जा रहे हैं कि चार फरवरी 2026 को अभिनेता
देवरकॉन्डा के साथ रश्मिका की शादी पक्की हो सकती है। साल 2025 के ईयर एन्डिंग बैचलर टूर को निभाते हुए कुछ दिन पहले ही रश्मिका अपनी गर्ल गैंग के साथ श्रीलंका घूमने गई थी, यानी न्यू ईयर पार्टी शुरू हो चुकी है।
/mayapuri/media/post_attachments/content/2025/jul/rashmikamandannachhaavathuuuuu1751891440-975190.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/newindianexpress/2025-12-30/zjp5sq1b/Screenshot-2025-12-30-120833-498934.png?w=480&auto=format%2Ccompress&fit=max)
/mayapuri/media/post_attachments/deccanherald/2025-12-18/8gx4et48/Rashmika-Mandanna-227915.jpg?w=undefined&auto=format%2Ccompress&fit=max)
कैटरीना कैफ
नव वर्ष 2026 को लेकर कैटरीना कैफ
ने साफ़ शब्दों में कहा, “मैं resolutions पर नहीं, रोज़ बेहतर बनने पर यकीन करती हूँ। सभी दिन मेरे लिए अब एक त्योहार जैसा है, सच कहूं तो मुझे अब कहीं बाहर जाकर त्योहार मनाने की ख्वाहिश ही नहीं है, मेरा घर मेरे लिए जन्नत है। पूरे परिवार के साथ नव वर्ष का जश्न मनाऊँगी मैं। ” कैटरीना के नए साल सादगी, परिवार और आत्मशांति से जुड़े रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/katrina-kaif-1-933628.jpg)
नवंबर 2025 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया है, इसलिए वो फैमिली पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं।
कैटरीना की 2026 में आने वाली फिल्में:
2026 में कैटरीना की एक बड़ी फिल्म आ सकती है, 'जी ले जरा'। ये रोड-ट्रिप मूवी है जिसमें आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी हैं। फरहान अख्तर डायरेक्ट कर रहे हैं। लेट 2025 तक फिल्म की स्टेटस थोड़ी अनसर्टेन थी, लेकिन कुछ सोर्सेज में 2026 रिलीज दिखाई दे रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNTUzNDcyNmMtZTk3OS00MTE1LTgxOWQtODgxMjQzYTZmYjc5XkEyXkFqcGc@._V1_-359596.jpg)
इसके अलावा फ़िल्म 'टाइगर वर्स पठान' ये YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है, जो 2027 में रिलीज होगी। इसमें भी कैटरीना नजर आ सकती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/new-galleries/2023/04/deepika-padukone-and-katrina-kaif-kept-out-of-shah-rukh-khan-salman-khan-starrer-tiger-vs-pathaan-001-724548.jpg)
कैटरीना ने 'मेरी क्रिसमस' (जनवरी 2024) के बाद कोई नई फिल्म साइन नहीं की है। वो मॉदरहुड और पर्सनल लाइफ को प्रायोरिटी दे रही हैं।
बॉबी देओल
बॉबी देओल का न्यू ईयर 2026 इस बार काफी सादा रहने की संभावना है। नवंबर 2025 में उनके पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार शोक में है। इसी वजह से किसी बड़े जश्न की उम्मीद नहीं है। नव वर्ष 1 जनवरी 2026 को फिल्म 'यमला पगला दीवाना' को दोबारा रिलीज किया जा रहा है, जिसे धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि के तौर पर देखा जा रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/indulgexpress/2025-10-06/5z6x70jr/lord-bobby-437595.jpg?w=480&auto=format%2Ccompress)
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/en/3/33/Yamla_Pagla_Deewana-285272.jpg)
न्यू ईयर सेलिब्रेशन या 2026 के लिए बॉबी देओल के किसी निजी संकल्प को लेकर कोई सार्वजनिक जानकारी नहीं है। इस समय परिवार का पूरा ध्यान धर्मेंद्र की यादों और विरासत को सम्मान देने पर है।
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2024/01/bobby-deol-birthday-2024-01-a59a7be0c27ad93690510258e881ec26-541095.jpg)
काम के मोर्चे पर 2026 बॉबी देओल के लिए काफी अहम रहने वाला है। वे थलपति विजय के साथ तमिल फिल्म 'जन नायकन' में नजर आएंगे, जो 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इसके अलावा वह YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा' का भी हिस्सा हैं, जो अप्रैल 2026 में आ सकती है। अनुराग कश्यप की फिल्म 'बंदर' 2026 की शुरुआत में भारत में रिलीज होने की उम्मीद है। वहीं उनकी चर्चित वेब सीरीज़' आश्रम' का सीजन 4 भी 2026 में शुरू होगा। इसके साथ ही पारिवारिक फिल्म अपने 2 भी उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में शामिल है।
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/12/thalapathy-vijay-jana-nayagan-hindi-title-dis-1766490940-943653.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/www.indianewsnetwork.com/assets/2025/202508/20250815-175518942816123-606922.webp)
अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना के नए साल हमेशा खामोश रहे हैं। उन्होंने कहा था, “मुझे दिखावा पसंद नहीं।” उनके लिए नया साल भी बाकी दिनों जैसा ही रहा। काम और एकांत के साथ।
अक्षय खन्ना के 2026 न्यू ईयर सेलिब्रेशन प्लान्स या रेजोल्यूशन के बारे में कोई पब्लिक जानकारी नहीं है। वो प्राइवेट लाइफ रखते हैं और पार्टीज से दूर रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अलीबाग वाले घर में वास्तु शांति पूजा की थी, जो गृह शांति के लिए होती है। यानी वे क्वाइट फैमिली टाइम पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी कमबैक स्टोरी से इंस्पायर होकर अपने रेजोल्यूशन बना रहे हैं।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/vqov8k7c_drishyam-3-akshaye-khanna_625x300_24_december_25-2025-12-30-13-56-21.webp)
2025 की रेकॉर्ड तोड़ हिट फिल्म 'धुरंधर' के बाद अक्षय खन्ना के पास 2026 में कई बड़ी फिल्में हैं। लेकिन अपनी हाल की धमाकेदार वापसी के बाद अब सुनने में आ रहा है कि वे पहले साइन की हुई फिल्मों में से कुछ फिल्में छोड़ रहे हैं।
अब 'धुरंधर पार्ट 2' रिवेंज: ये सीक्वल ईद 2026 यानी 19 मार्च को रिलीज होगी। पहली फिल्म में उनका रोल खत्म लगता था, लेकिन रिपोर्ट्स कह रही हैं कि फ्लैशबैक या बड़ा रोल हो सकता है।
/mayapuri/media/post_attachments/assets/uploads/updates/2025-12-08/36768_083638_akshaye-khanna-steals-spotlight-from-ranveer-singh-in-dhurandhar_updates-124624.jpg)
एक और फिल्म 'महाकाली' में वे विलेन शुक्राचार्य का रोल प्ले करने वाले हैं लेकिन अब कुछ कहा नहीं जा सकता है।
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202512/akshaye-khanna-085225337-1x1_0-799068.jpg?VersionId=kN4Sy87ljZnqYizzY67Bc_fRz.L2aR06)
फ़िल्म 'इक्का' , 'भागम भाग 2' , 'बॉर्डर 2' में भी अक्षय कुमार हैं लेकिन इस बारे में कुछ समय बाद सही जानकारी आएगी।
नया साल 2026
इन सितारों के लिए कोई जादुई रात नहीं है। यह अनुभवों की किताब का अगला पन्ना है। जहाँ वादे कम हैं, समझ ज़्यादा है और उम्मीद अब ज़्यादा रियल है।
about bollywood stars | celebrity lifestyle | Bollywood Traditions | Salman Khan | shah rukh khan | aalia bhatt | Actor Ranbir Kapoor | about Deepika Padukone | ranveer singh | Allu Arjun | kartik aryan not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)