/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/nbkbjkb-2025-12-30-11-53-58.jpg)
बात उनदिनो की है जब....!!
राजेश खन्ना और डिम्पल एक दूसरे से अलग हो चुके थे।यह फाइनल अलगाव था उनके बीच, हमेशा हमेशा का। उसके बाद डिंपल कार्टर रोड का आशीर्वाद बंगलो छोड़कर अपने पिता श्री चुन्नी भाई कपाडिया के घर जुहू में बिड़ला लेन स्थित समुद्र महल में रहने आगई थी।उनके अलगाव की खबर जानकर हम दो पत्रकार उनके पिता के जुहू- बंगले पर पहुंच गए थे। बात '82 में अप्रैल महीने के आखिरी दिनों की है।हम चिलचिलाती धूप में वहां पहुंचे थे और हमे शायद रूहअफज़ा का शरबत मिला था पीने के लिए। मेरे साथ में थे फोटो- पत्रकार एस.खान (जो अब नहीं रहे।बाद के दिनों में वह 'खिलाड़ी', 'शेषनाग' जैसी फिल्मों के लेखक बन गए थे)। डिम्पल के पिताजी चुन्नी भाई बड़े व्यवहार कुशल आदमी थे, बोले- "वह (डिम्पल) तो कुछ बोलेगी नही। अब ये लोग अलग हो गए हैं यही इतना है बताने केलिए।" कुछदेर बाद डिम्पल जी आकर सामने के सोफे पर बैठ गई थीं। ''तो यह आपका फाइनल अलगाव है?'' मेरे पूछने पर डिंपल ने 'हां' में सिर हिलाया था।वह एकदम सपाट चेहरा थी, मुरझाई हुई सी। उनको देखकर लगता ही नहीं था कि यह लड़की राजकपूर की 'बॉबी' जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्म की हीरोइन रही है। वह एक साधारण सी मैक्सी- नाइटी पहने हुए ही जैसे आकर बैठ गई थी।
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-2022615812110843868000-699747.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/content/2018/jun/thu1528441068-914242.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/474x/fb/80/a8/fb80a854477f1ea60164d8afc934988d-644668.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/content/2023/jun/dijmplekapadia101686212392-847126.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/-XZAfHZM39UwaGJIFWKAE8fS0ak=/v3/t/assets/p66366_p_v10_aa-656749.jpg)
" वह कुछ बोलेगी नही, मामला कोर्ट का बन गया है।" चुन्नी भाई ने कहा। "हां ,अब यह फाइनल रूपसे उसका (राजेश खन्ना) कार्टर रोड का आशीर्वाद बंगला छोड़कर हमारे साथ रहने आ गई है।" थोड़ी देर बाद वहां डिंपल की छोटी बहन सिम्पल हाथ मे चाय की ट्रे लिए आगयी थी।शायद चुन्नी भाई नहीं चाहते थे कि कोई नौकर भी वहां आये। तब सिम्पल (जो अब दुनिया मे नहीं हैं) एक हसमुख,स्वस्थ वदना लड़की थी जबकि वहीं उनके सामने बैठी डिंपल जैसे सुखी काया, मुरझाई हुई , निर्वाक सी थीं।शायद वह बेहद झंझावतों से गुजरी थी इसलिए हमें कहीं नहीं लगा कि हम बॉबी गर्ल के सामने हैं- जिनके कपड़ों का ट्रेंड चल रहा था उस समय की युवा लड़कियों में। हम चाहते थे डिम्पल कुछ बात करें पर वह पूरे समय खामोस ही रहीं। चुन्नी भाई कपाडिया हमें जब कुछ बताते थे, डिम्पल चुपचाप उनको देखती थी। एकबार भी वह मुस्कराई नहीं । राजेश खन्ना-डिंपल के अलगाव को चुन्नी भाई एक बेमेल विवाह करार देते हुए बताए थे कि डिम्पल 14 साल में राज कपूर द्वारा बॉबी के लिए चुन ली गई थी।साढ़े 15 की उम्र में राजेश खन्ना से जब डिम्पल ने विवाह किया, तब 'बॉबी' रिलीज भी नही हो पाई थी।राजेश खन्ना तब 30 की उम्र के थे और डिम्पल को फिल्मों में काम करने से रोक लगाकर घर मे बैठा दिये थे। "वह इसकी उम्र से दुगुनी उम्र वाला रहा।शादी से एक साल बाद ही टीना पैदा होगई। पता नही क्या देखा था उसमें ...स्टार क्रेज !" राजेश खन्ना के लिए उन्होंने 'परवर्टेड आदमी' शब्द का इस्तेमाल किया था। जो आदमी नशे में अपनी बीवी को सिगरेट्स की वट्स से जलाए, और दूसरी औरत के साथ संबंध रखे, उस आदमी के साथ क्या कोई औरत रह सकती है? डिम्पल खामोस थी, उनकी और से कोई यश- नो नही हो रहा था। तभी, वहां दो बच्चियां आकर डिंपल से लिपट गई थी। बड़ी बेटी 8- 9 साल की थी जिसको 'टीना' बुला रहे थे (जो आज ट्विंकल खन्ना, मिसेज अक्षय कुमार हैं) और छोटी 'रिंकी' 5- 6 साल की थी ( रिंकल खन्ना, जो कई फिल्मों में रिंक खन्ना के नाम से काम की और आजकल अमेरिका में शेटल हो गई हैं)। दोनो बेटियों का मां से चिपकना देखकर हमें उसपल महसूस हुआ कि एक औरत जो स्टार हो, सुपर स्टार की पत्नी रही हो, फिर चाहे भले ही सिंगल मदर होकर रह गई हो... इन सब से ऊपर होता है उसका मातृत्व रूप। मां जब बच्चों से गले लिपटती है तो सब कुछ भूल जाती है। डिम्पल जी के चेहरे पर आया उस समय का सुकून कुछ ऐसा ही था !
Also Read:New Year 2026 की दहलीज़ पर, ये नए निर्देशकों के चेहरे, नई सोच और नई उड़ान
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/1200_-/2023/07/bassi-10-1689661712-880764.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/content/2023/jun/dijmplekapadia31686212432-790117.jpg)
/bollyy/media/media_files/uploads/2023/06/b0ec5748-4c1a-11e7-88f6-6a3facb665a5.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2012/07/rajesh_khanna-918284.jpg?w=1440&h=810&crop=1)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMzE0MzUwZTYtNjQwZi00MzExLWFkNDgtYmM2YWNjZTBjOWFkXkEyXkFqcGc@._V1_-461319.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/sites/7/2021/12/Untitled-design-2021-12-01T121959.889-338262.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/07/Rinke-Khanna-age-769523.png)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Twinkle-Khanna-Rajesh-Khanna-Dimple-Kapadia-129820.jpg)
Also Read:2026 होगा बॉलीवुड का मेगा ईयर: ‘Border 2’ से ‘Ramayana’ तक इन फिल्मों का रहेगा इंतज़ार
dimple kapadia bio | Bollywood History not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)