/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/masti-4-trailer-2025-11-04-15-10-54.jpg)
Mastiii 4 Trailer: साल 2004 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म मस्ती (Masti) की डबल मीनिंग कॉमेडी ने दर्शकों को खूब एंटरटेनमेंट दिया था.अब रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी मस्ती फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'मस्ती 4' (Mastiii 4) के लिए एक बार फिर साथ आने वाले हैं. वहीं अब मेकर्स ने ऑफिशियली मस्ती 4 का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है.
कॉमेडी और धमाल से भरपूर हैं मस्ती 4 का ट्रेलर
आपको बता दें मेकर्स ने फिल्म मस्ती 4 का ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं. फिल्म के ट्रेलर में हंसी, मस्ती और नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है. एक बार फिर रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के साथ लौटे हैं. तीनों की मजेदार डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन ट्रेलर को और भी एंटरटेनिंग बना देते हैं. कहानी में ये तीनों एक शादी में फंस जाते हैं और वहां से निकलने की जद्दोजहद करते नजर आते हैं, जिससे दर्शकों को भरपूर कॉमेडी और धमाल देखने को मिलता है.
फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं रितेश देशमुख
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/23/mastiii-4-2025-09-23-11-44-08.jpg)
अमर सक्सेना का रोल निभाने वाले रितेश देशमुख ने फ्रेंचाइजी में वापसी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट ज़ाहिर की. उन्होंने एक प्रेस रिलीज़ में कहा, "'मस्ती 4' में वापस आना एक अनोखा रोमांच है. 'मस्ती 4' बहुत ज़्यादा मज़ेदार है और इसमें एक ज़बरदस्त ट्विस्ट है. विवेक और आफताब के साथ काम करना कॉलेज रीयूनियन जैसा लगा. मैंने इतने सालों में सेट पर इतना नहीं हंसा. मिलाप के डायरेक्शन में, प्योर, अनएक्सपेक्टेड पागलपन की उम्मीद करें!"
विवेक ओबेरॉय ने फिल्म को लेकर शेयर किए अपने विचार
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/vivek-oberoi-2025-11-04-15-04-16.jpg)
मीत का रोल निभाने वाले विवेक ओबेरॉय ने भी ऐसी ही भावनाएं शेयर कीं. उन्होंने कहा,"यह तो बस इस फिल्म में हुए सारे पागलपन का ट्रेलर है, और मैं चौथे राउंड के लिए अपनी मस्ती ब्रिगेड के साथ वापस आकर बहुत एक्साइटेड हूँ! सालों पहले इंद्र कुमार के इस क्रेज़ी राइड को शुरू करने से लेकर मिलाप के इस पागलपन को एक नए लेवल पर ले जाने तक, यह एक क्रेज़ी, हंसी से भरा सफर रहा है."
आफताब शिवदासानी ने कही ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/aftab-shivdasani-2025-11-04-15-03-01.jpg)
प्रेम का रोल दोबारा निभाने वाले आफताब शिवदासानी ने कहा, "मेरे लिए, मस्ती हमेशा सिर्फ एक फिल्म से कहीं ज़्यादा रही है, यह दोस्ती, हंसी और परफेक्ट टाइमिंग का एक बंधन है, स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर दोनों जगह. जो तीन दोस्तों के मज़े करने से शुरू हुआ था, वह अब एक ऐसा इमोशन बन गया है जिसे दर्शकों ने सालों तक संजोकर रखा है. मस्ती 4 के साथ वापस आना उस जादू को फिर से जीने जैसा लगता है, यह एक खुशी भरी याद दिलाता है कि यह सफर क्यों शुरू हुआ था".
Masti 4: कॉमेडी का ट्रिपल डोज लेकर आ रहे हैं रितेश, विवेक और आफताब
प्रोड्यूसर ने फिल्म को लेकर दिया बयान
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/mastiii-4-2025-11-04-15-05-43.jpg)
प्रोड्यूसर शिखा करण अहलूवालिया, जिन्होंने इस फ्रैंचाइज़ को बड़े पैमाने पर प्रोड्यूस किया है, ने कहा, “मस्ती फ्रैंचाइज़ भारतीय सिनेमा और दर्शकों के दिलों में एक खास जगह रखती है. 'मस्ती 4' के साथ हमारा मकसद उस पुराने जादू को एक मॉडर्न और ग्रैंड विज़न के साथ फिर से जगाना था. मिलाप का निर्देशन, रितेश-विवेक-आफताब की शानदार केमिस्ट्री, और एक नया, एनर्जेटिक एंसेंबल मिलकर इस फिल्म को नॉस्टैल्जिक और एंटरटेनिंग दोनों बनाते हैं. नर्गिस, अरशद और तुषार अपनी अलग चमक लेकर आए हैं, जिससे ये फिल्म वाकई यादगार बन गई है.”
डायरेक्टर मिलाप मिलन झवेरी ने शेयर किए अपने विचार
'मस्ती 4' के डायरेक्टर मिलाप मिलन झवेरी ने कहा, “पहली 'मस्ती' फिल्मों को लिखने से लेकर चौथी को लिखने और डायरेक्ट करने तक का सफर बेहद अद्भुत रहा है. ट्रायो की वापसी और कॉमेडी का डोज पहले से कहीं ज्यादा है, 'मस्ती 4' में हँसी का धमाका, जबरदस्त शरारतें और एक ऐसी मस्ती भरी राइड है, जिसकी झलक तो सिर्फ ट्रेलर में मिली है!”
21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'मस्ती 4'
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/masti-4-movie-2025-2025-10-10-18-19-55.jpeg)
कॉमेडी फिल्म मस्ती 4 मस्ती सीरीज का चौथा अध्याय है, जिसमें प्रिय तिकड़ी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी के साथ श्रेया शर्मा, रूही सिंह और एल्नाज़ नोरौज़ी, तुषार कपूर, शाद रंधावा और निशांत मलखानी एक साथ नजर आएंगे.वेवबैंड प्रोडक्शन और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ मिलकर, 'मस्ती 4' को ए. झुंझुनवाला और शिखा करण अहलूवालिया ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल भी शामिल हैं. फिल्म मस्ती 4 (Mastiii 4) 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म के तीनों भाग ने दर्शकों का किया था लोट- पोट
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/masti-2025-11-04-15-01-30.webp)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/masti-2-2025-11-04-15-01-30.webp)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/masti-3-2025-11-04-15-01-30.webp)
मस्ती की तीन फिल्में क्रमशः 2004, 2013 और 2016 में रिलीज हुईं. पहली मस्ती फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी के अलावा अमृता राव, जेनेलिया डिसूजा और तारा शर्मा भी थीं. दूसरे भाग में, हमने करिश्मा तन्ना, सोनाली कुलकर्णी और मंजरी फडनीस को मुख्य भूमिका निभाते हुए देखा. दूसरी ओर, मस्ती 3 में मिष्टी, पूजा बोस और श्रद्धा डैड ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं.
Tags : Mastiii 4 Trailer | Aftab Shivdasani | Milap Zaveri | Riteish Deshmukh | vivek oberoi | Masti 4 | Masti 4 - Official Trailer
HAQ Controversy: फिल्म ‘हक’ पर विवाद, शाह बानो परिवार ने जताई नाराजगी
Bigg Boss 19: Amaal Mallik की परवरिश पर उठी उंगलियां, पिता डब्बू का छलका दर्द
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)