Advertisment

Zarine Khan : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान का निधन, सितारों ने दी श्रद्धांजलि

ताजा खबर: बॉलीवुड से एक और दुखद खबर सामने आई है. दिग्गज अभिनेता संजय खान की पत्नी और एक्ट्रेस जरीन खान का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. लंबे समय से वो उम्र ...

New Update
Zarine Khan funrel
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड से एक और दुखद खबर सामने आई है. दिग्गज अभिनेता संजय खान की पत्नी और एक्ट्रेस जरीन खान का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. लंबे समय से वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. मुंबई में अपने परिवार के बीच उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.जरीन खान न सिर्फ एक स्टार पत्नी और मां थीं, बल्कि इंडस्ट्री में अपनी गरिमा और सौम्य व्यक्तित्व के लिए भी जानी जाती थीं. वो अपने चार बच्चों — जायद खान, सुजैन खान, फराह खान अली और सिमोन अरोड़ा — की ताकत और परिवार की नींव मानी जाती थीं.

Advertisment

Zarine Khan

Read More:  ‘जटाधारा’ — भूत, रहस्य और अधूरी कहानी का संगम

 बॉलीवुड सितारों का उमड़ा जनसैलाब

When Sanjay Khan's Wife, Zarine

जरीन खान के निधन की खबर मिलते ही बॉलीवुड के कई बड़े सितारे संजय खान के घर अंतिम दर्शन करने पहुंचे. सितारों की मौजूदगी इस बात का सबूत थी कि जरीन खान का व्यक्तित्व इंडस्ट्री में कितना सम्मानित था.

बॉलीवुड के दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों एक्टर संजय खान के घर उनकी पत्नी जरीन खान के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंची.

सबसे पहले अभिनेत्री पूनम ढिल्लों संजय खान के घर पहुंचीं. वो बेहद दुखी दिखीं और परिवार को सांत्वना दी.

 मधुर भंडारकर

इसके बाद फिल्ममेकर मधुर भंडारकर भी जायद खान के घर पहुंचे. उन्होंने इस मुश्किल वक्त में जायद को गले लगाकर ढांढस बंधाया.

Read More: मालती चाहर का कपिल शर्मा शो वाला पुराना वीडियो वायरल, फैंस बोले – “भाई ही प्रमोटर है!”

 सादगी भरे अंदाज़ में पहुंचे कई सितारे

एक्ट्रेस सोनल चौहान भी जरीन खान के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके घर पहुंची. इस दौरान वो सिंपल लुक में दिखी.

अभिनेत्री सोनल चौहान भी जरीन खान के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं. वो बेहद सादे लुक में नजर आईं और परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की.

सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह को भी संजय खान के घर स्पॉट किया गया.

सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह को भी संजय खान के घर के बाहर स्पॉट किया गया. वह सुजैन खान की करीबी दोस्तों में से एक हैं.

एक्टर अली गोनी भी अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन संग संजय खान के घर पहुंचे. दोनों जायद और सुजैन के करीबी दोस्त हैं.

अली गोनी (aly goni) अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन (jasmin bhasin) के साथ पहुंचे. दोनों जायद और सुजैन के अच्छे दोस्त हैं और इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े नजर आए.

श्रद्धांजलि देने पहुंचे दिग्गज सितारे

बॉबी देओल भी जायद खान की मां को श्रद्धांजलि देने के लिए संजय खान के घर पहुंचे थे.

बॉबी देओल (bobby deol) भी संजय खान के घर पहुंचे और जरीन खान को श्रद्धांजलि दी. वहीं, बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन (jaya bachchan) भी अपनी बेटी के साथ वहां पहुंचीं. उन्होंने परिवार से मुलाकात कर दुख जताया.

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अपनी बेटी के साथ संजय खान के घर पहुंची. उन्होंने फेस पर मास्क लगाया था.

अभिनेता जैकी श्रॉफ (jackie shroff) भी जरीन खान को अंतिम विदाई देने पहुंचे. मीडिया की भीड़ देखकर वे भावुक और थोड़े नाराज़ नजर आए.

हिंदी सिनेमा की दिग्गज और बेहतरीन एक्ट्रेस शबाना आजमी भी संजय खान के घर उनकी पत्नी के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंची.

शबाना आज़मी (shabana azmi), जो संजय खान के परिवार की पुरानी मित्र हैं, वो भी जरीन खान के दर्शन के लिए पहुंचीं. उन्होंने चुपचाप परिवार को सांत्वना दी और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी जायद और सुजैन खान का दुख बांटने के लिए उनकी घर पहुंची थी.

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (rakul preet singh) भी इस दुखद मौके पर जायद और सुजैन खान का साथ देने पहुंचीं.

Read More: 3 साल बाद लौटेगी ‘Delhi Crime’: मेकर्स बोले – “अच्छी चीज़ें समय..."

 जरीन खान – गरिमा और परिवार की मिसाल

 Sussanne Khan

जरीन खान, संजय खान के साथ बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक रही हैं. उन्होंने हमेशा अपने परिवार को प्राथमिकता दी. उनकी बेटी सुजैन खान (sussaze khan), जो सुपरस्टार ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी (hrithik roshan exs wife) हैं, भी अपनी मां के बेहद करीब थीं.जरीन खान का जाना न सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि बॉलीवुड के लिए भी एक बड़ी क्षति है. वो अपनी विनम्रता, गरिमा और मातृत्व के लिए हमेशा याद की जाएंगी.

FAQ 

1. जरीन खान कौन थीं?

जरीन खान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय खान की पत्नी और अभिनेता जायद खान तथा इंटीरियर डिज़ाइनर सुजैन खान (ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ) की मां थीं. वो एक सुसंस्कृत और सम्मानित सोशलाइट के रूप में जानी जाती थीं.

2. जरीन खान का निधन कब हुआ?

जरीन खान का निधन 81 वर्ष की आयु में हुआ. वे पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं और मुंबई स्थित अपने घर में उन्होंने अंतिम सांस ली.

3. जरीन खान की उम्र कितनी थी?

जरीन खान 81 वर्ष की थीं.

4. उनके परिवार में कौन-कौन हैं?

उनके पति संजय खान, बेटे जायद खान, और बेटियां सुजैन खान, फराह खान अली और सिमोन अरोड़ा हैं.

5. जरीन खान के अंतिम दर्शन के लिए कौन-कौन से सेलेब्रिटी पहुंचे?

जरीन खान के अंतिम दर्शन के लिए जया बच्चन, जैकी श्रॉफ, बॉबी देओल, शबाना आज़मी, मधुर भंडारकर, पूनम ढिल्लों, रकुल प्रीत सिंह, सोनल चौहान, सीमा सजदेह, और अली गोनी-जैस्मिन भसीन सहित कई सितारे पहुंचे.

Read More: प्यार में टूटी, गुमनामी में खो गई सुरों की वो मधुर आवाज़

Zarine Khan | zareen khan latest news | Sanjay Khan with wife |Zayed Khan, Zarine Khan, Jaya Bachchan, Shabana Azmi, Bobby Deol, Ronit Roy, Poonam Dhillon, Jasmin Bhasin, Saba Azad, Ali Goni, Zari

Advertisment
Latest Stories