Advertisment

Akaal की Screening में Nimrat Khaira, Gippy Grewal, Hina Khan, Gurdas Maan और Mahira सहित अन्य सितारें हुए शामिल

Akaal Movie Screening: सोमवार, 7 अप्रैल को प्रसिद्ध फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोड्क्शन हाउस की पहली पंजाबी फिल्म ‘अकाल’ (Akaal) की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस स्पेशल स्क्रीनिंग इवेंट में फिल्म और मनोरंजन जगत...

New Update
Akaal की Screening में Nimrat Khaira, Gippy Grewal, Hina Khan, Gurdas Maan और Mahira सहित अन्य सितारें हुए शामिल
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Akaal Movie Screening: सोमवार, 7 अप्रैल को प्रसिद्ध फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोड्क्शन हाउस की पहली पंजाबी फिल्म ‘अकाल’ (Akaal) की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस फिल्म के जरिए वह बतौर निर्माता पंजाबी सिनेमा में कदम रख रहे हैं. स्पेशल स्क्रीनिंग इवेंट में फिल्म और मनोरंजन जगत से जुड़े कई लोग शामिल हुए. आइये जानते हैं कि इस स्क्रीनिंग में कौन- कौन आया.

 

करण जौहर (Karan Johar)

at Akaal screening

धर्मा प्रोड्क्शन हाउस के मेकर और ‘अकाल’ फिल्म के सह- प्रोड्यूसर करण जौहर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लैक वेस्टर्न कोट- सूट में नज़र आए. वहीँ इस कोट- सेट का कोर्लर सफ़ेद रंग का था. करण ने इसे सिल्वर रिंग और घड़ी के साथ स्टाइल किया था. 

गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal)

at Akaal screening

फिल्म के एक्टर और सह- प्रोड्यूसर गिप्पी ग्रेवाल फिल्म ‘अकाल’ (Akaal) की स्पेशल स्क्रीनिंग में सफ़ेद शर्ट , ब्लैक एंड ग्रे कोट- पैंट में लाल पगड़ी लगाये हुए दिखाई दिए.

गुरदास मान (Gurdas Maan)

at Akaal screening

पंजाबी इंडस्ट्री के फेमस फिल्म एक्टर एंड सिंगर गुरदास मान भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कैजुअल लुक लिया था.

निमरत खैरा (Nimrat Khaira)

nimratkhera

फिल्म की एक्ट्रेस निमरत खैरा ‘अकाल’ (Akaal) की स्पेशल स्क्रीनिंग में सिंपल सूट- सलवार में नज़र आई उन्होंने शिमरी बेबी पिंक कलर का सूट पहना था. इसके साथ उन्होंने कोई ज्वेलरी कैरी नहीं की थी.

निकितिन धीर (Nikitin Dheer)

at Akaal screening

एक्टर निकितिन धीर ‘अकाल’ (Akaal) की स्पेशल स्क्रीनिंग में काले कपड़ों में नजर आए. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ब्लेजर डाला हुआ था. 

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni)

at Akaal screening

at Akaal screening

‘अकाल’ (Akaal) की स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ दिखाई दी. इस मौके पर जैस्मिन में डिज़ाइनर वाइट एंड पर्पल सूट पहना था, वहीँ अली कैजुअल लुक में थे. 

हिना खान (Hina Khan)

at Akaal screening

एक्ट्रेस हिना खान इस स्पेशल स्क्रीनिंग में पीले धारीदार कोट- सेट में नज़र आई. इसके साथ उन्होंने गोल्डन इयररिंग्स कैरी की थी. 

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma)

at Akaal screening

बिग बॉस फेम पंजाबी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा भी इस इवेंट में शामिल हुई. उन्होंने क्रीम कलर का पैंट और टॉप पहना था. 

गुरप्रीत घुग्गी (Gurpreet Ghuggi)

पंजाबी एक्टर गुरप्रीत घुग्गी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में शर्ट पैंट पहने नज़र आए.

इन सितारों के अलावा ‘अकाल’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पंजाब फिल्म इंडस्ट्री और मनोरंजन जगत के कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए.

आपको बता दें कि फिल्म ‘अकाल’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसे दर्शक हिंदी और पंजाबी दोनों भाषाओं में देख सकेंगे. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

अपने बर्थडे को Allu Arjun बनाते हैं इस तरह यादगार, हमेशा करते हैं दिल छू लेने वाला ये काम

Sunny Deol ने बताया क्यों लेट हो रही है ‘Lahore 1947’, बोले- 'Aamir Khan परफेक्शन में ....'

जब बेकाबू हुआ सितारों का गुस्सा: Jaya Bachchan से लेकर Shahrukh-Salman तक, कई बार भड़के बॉलीवुड स्टार्स

मिलिए Sameer Saran से: Rajesh Khanna के दामाद और करोड़पति बिजनेसमैन, Akshay Kumar को दे रहे हैं टक्कर

Tags : Akaal movie | akaal movie premiere mumbai | Akaal Movie Press CONFERENCE | "Akaal" Movie Screening | Akaal Trailer | "Akaal" Movie Review | karan johar | Nikitin Dheer | Jasmin Bhasin | Aly Goni | Gurpreet Ghuggi

Advertisment
Latest Stories