/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/sanjay-kapoor-priya-sachdev-2025-12-02-12-16-44.jpg)
Sunjay Kapur Property Case: दिवगंत बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) के निधन के बाद से उनके परिवार में वसीयत और संपत्ति (Sunjay Kapur property case) को लेकर मतभेद जारी हैं. वहीं अब संजय कपूर की मां रानी कपूर ने उनकी विधवा प्रिया सचदेव पर नया हमला किया. इसके साथ- साथ प्रिया कपूर पर अब आरोप लगा है कि उन्होंने संजय की संपत्ति की असली जानकारी छिपाई है.
संजय सचदेव की मां ने प्रिया पर लगाया संपत्ति छिपाने का आरोप (Sanjay Sachdev mother accuses Priya of hiding assets)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/sunjay-kapur-2025-12-02-12-09-43.jpg)
आपको बता दें कि रानी कपूर ने आरोप लगाया है कि उन की वास्तविक आय लगभग 60 करोड़ रही है, लेकिन बैंक में मात्र थोड़ा सा ही, करीब 1 करोड़ से अधिक राशि दिखाई गई है. सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में उनके वकील और सीनियर एडवोकेट वैभव गग्गर ने यह दावा पेश किया. (Sanjay Sachdev mother accuses Priya of hiding assets) रानी कपूर का कहना है कि प्रिया कपूर ने उनके बेटे की संपत्तियों को बड़े स्तर पर छिपाया है. आरोप यह भी है कि प्रिया ने कोर्ट से महत्वपूर्ण वित्तीय जानकारियां छिपाईं और शक है कि कुछ फंड विदेशों में ट्रांसफर किए गए हों.
Sunjay Kapur Property Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय कपूर की पत्नी से संपत्ति पर किए सवाल
संजय की संपत्ति को कंट्रोल कर रही हैं प्रिया सचदेव!
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/sunjay-kapur-2025-12-02-12-09-56.jpg)
इसके साथ- साथ वकील ने कहा, “बड़े पैमाने पर छिपाया गया. यह घर (दिल्ली के राजोकरी इलाके में फार्महाउस) मेरे गुजर चुके पति ने बनवाया है. वहां 50 से ज़्यादा आर्टवर्क हैं. इस आदमी (संजय कपूर) के पास कोई लाइफ इंश्योरेंस नहीं था, कोई रेंटल इनकम नहीं थी, और म्यूचुअल फंड्स भी नहीं थे? सिर्फ उनकी सैलरी 60 करोड़ थी, और हम कह रहे हैं कि उनके अकाउंट्स में सिर्फ 1.7 करोड़ हैं. मेरी लेडी 2 साल की डिटेल्स मांग सकती हैं, सिर्फ मिस्टर कपूर की ही नहीं, बल्कि डिफेंडेंट नंबर 1 प्रिया कपूर की भी, क्योंकि पैसा मूव हो गया है. कोई भी इंटरिम ऑर्डर स्टेटस को एंटे जैसा होना चाहिए, क्योंकि पैसा शायद बॉर्डर पार भी मूव हो गया है”.
इस दिन होगी मामले की सुनवाई
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/15/sunjay-kapur-2025-10-15-17-05-29.jpg)
वकील ने प्रिया सचदेव के इस दावे को भी गलत बताया कि कपूर परिवार में पतियों का अपनी पर्सनल प्रॉपर्टी अपनी पत्नियों को देना एक रिवाज है, उन्होंने यह भी बताया कि संजय के पिता ने पहले अपनी प्रॉपर्टी रानी कपूर को दी थी. वकील ने कहा, “आप दोनों की तुलना कैसे कर सकते हैं? उनकी (प्रिया कपूर) संजय से सात साल तक शादी हुई थी. यह उनकी तीसरी और उनकी दूसरी शादी थी. मेरी शादी मेरे पति से चालीस साल तक हुई थी. फर्क यहीं खत्म नहीं होता. हमारी विल रजिस्टर्ड थी. हमारी विल का गवाह एक ऐसा व्यक्ति था जिसे मेरे पति 30 साल से जानते थे. यहाँ, गवाह का कहना है कि वह 2022 से पहले कंपनी से जुड़ा भी नहीं था”.कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 3 दिसंबर को करेगा.
संजय कपूर की संपत्ति को लेकर काफी समय से हो रहा हैं झगड़ा (Sunjay Kapur property controversy)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/14/0341K3cGlXmhoLvlcFch.jpg)
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) का गुरुवार, 12 जून 2025 को लंदन में निधन (Sunjay Kapur Death) हो गया था. संजय कपूर के निधन के बाद, 30,000 करोड़ रुपये के उत्तराधिकार विवाद को लेकर नए घटनाक्रम सामने आए हैं.
Karisma Kapoor की बेटी समायरा की बात सुन कोर्ट ने लगाई फटकार
संजय कपूर ने कितनी की थी शादियां
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/sunjay-kapur-2025-12-02-12-09-29.jpg)
संजय कपूर की तीन बार शादी हुई और उनके तीन बच्चे हैं. उनकी पहली शादी 1996 में फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से हुई थी और यह चार साल तक चली. इसके बाद उन्होंने 2003 में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी (Sunjay Kapur and Karisma Kapoor Wedding) की. इस कपल के दो बच्चे समायरा (19) और कियान (13) हैं. ( (Sunjay Kapur and Karisma Kapoor Children) साल 2014 में करिश्मा और संजय ने आपसी सहमति से तलाक (Sunjay Kapur and Karisma Kapoor Divorce) के लिए अर्जी दी. साल 2016 में उनका तलाक फाइनल हो गया था. अलग होने के बाद संजय ने 2017 में प्रिया सचदेव से शादी कर ली. इस जोड़े का एक बेटा अजारियस है. अपनी मृत्यु के समय संजय कपूर प्रिया से विवाहित थे.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. सुंजय कपूर की मां ने क्या आरोप लगाए हैं? (What is the allegation made by Sunjay Kapur’s mother?)
उन्होंने प्रिया सचदेव पर सुंजय कपूर की संपत्ति और एसेट्स छिपाने का आरोप लगाया है.
2. कोर्ट में ये आरोप किसने पेश किए? (Who has presented these allegations in court?)
सीनियर एडवोकेट वैभव गग्गर ने दिल्ली हाई कोर्ट में ये आरोप रखे.
3. वित्तीय गड़बड़ी क्या बताई गई? (What financial discrepancy was highlighted?)
रानी कपूर का दावा है कि उनकी सालाना आय करीब 60 करोड़ थी, लेकिन बैंक बैलेंस सिर्फ लगभग 1 करोड़ दिखाया गया.
4. परिवार को किस बात पर शक है? (What does the family suspect?)
उन्हें शक है कि फंड्स विदेश में ट्रांसफर किए गए हो सकते हैं.
5. प्रिया सचदेव पर क्या-क्या छिपाने का आरोप है? (What has Priya Sachdev been accused of hiding?)
उन पर सुंजय कपूर से जुड़ी महत्वपूर्ण वित्तीय जानकारी और संपत्तियाँ छिपाने का आरोप है.
Tags : sunjay kapur heart attack | Sunjay Kapur Property Dispute | Sunjay Kapur property fued
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)