/mayapuri/media/media_files/2025/08/01/manoj-tiwari-2025-08-01-15-29-53.jpeg)
उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद और लोकप्रिय गायक तथा भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार मनोज तिवारी ने सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा शुरू की. गुरुवार को वे भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ गंगा घाट पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. इसके बाद, कांवड़ में पवित्र गंगा जल भरकर वे भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए 110 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर देवघर के लिए रवाना हुए. 30 साल बाद कांवड़ यात्रा पर निकले सांसद और गायक मनोज तिवारी ने अपने ट्यूटर हैंडल एक्स पर लिखा, जय भोले की! आज 31 जुलाई को मैं सुल्तानगंज से दोपहर 2 बजे जल उठाकर नंगे पांव देवघर बाबा वैद्यनाथ धाम में 2 या 3 अगस्त को जल चढ़ाऊंगा. भोले बाबा बिहार सहित सभी का कल्याण करें. उनकी इस यात्रा ने भक्तों और समर्थकों में उत्साह भर दिया. सांसद के मुताबिक ऐसा वो तीस साल बाद कर रहे है. उन्होंने बताया कि आज (31 जुलाई) दोपहर 2 बजे बिहार के सुल्तानगंज से जल लेकर नंगे पांव 110 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और 2 या 3 अगस्त को देवघर में बाबा वैद्यनाथ धाम में जल अर्पित करेंगे. आगे लिखा, प्रार्थना है कि भोले बाबा बिहार, दिल्ली और सभी सनातनियों व शिव भक्तों का कल्याण करें. मैं 3 अगस्त की शाम दिल्ली लौटूंगा. उन्होंने बोल बम के साथ अपनी पोस्ट को विराम दिया.... बतादें कि कांवड़ यात्रा एक प्रमुख हिंदू धार्मिक परंपरा है, जो सावन मास (श्रावण मास) में आयोजित होती है.
Read More
Tags : Manoj Tiwari news