Advertisment

Aamir Khan on Hindi-Marathi Conflict: भाषा विवाद के बीच मराठी सीखने पर आमिर खान ने दिया बयान, कहा- 'मैंने एक शिक्षक रखा था...'

ताजा खबर: Aamir Khan on Hindi-Marathi Conflict: आमिर खान ने मराठी सीखने के बारे में खुलकर बात की है. एक्टर ने बताया कि उन्होंने भी 44 साल की उम्र में मराठी सीखी थी.

New Update
Aamir Khan on Hindi-Marathi Conflict
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Aamir Khan on Hindi-Marathi Conflict: महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी भाषा विवाद (Hindi-Marathi Conflict) थमता नजर नहीं आ रहा है. वहीं आमिर खान (Aamir Khan) ने मराठी सीखने के बारे में खुलकर बात की है. एक्टर ने बताया कि उन्होंने भी 44 साल की उम्र में मराठी सीखी थी और आज वह यह भाषा अच्छी तरह बोल सकते हैं.

आमिर खान ने मराठी विवाद पर शेयर किए अपने विचार

Aamir Khan

दरअसल, अपनी हालिया बातचीत के दौरान आमिर खान ने कहा, "मुझे लगता है कि आप चाहे किसी भी क्षेत्र में हों, जितनी ज्यादा भाषाए आप जानते हैं, उतना ही फायदा होगा. इसलिए,ज्यादा से ज्यादा भाषाएं जानना आपके हित में है. भाषाओं के मामले में मैं थोड़ा कमजोर हूं. मुझे एक नई भाषा सीखने में काफी समय लगता है".

"मैंने मराठी सीखने पर नहीं दिया ध्यान" आमिर खान

aamir khan

अपनी बात को जारी रखते हुए आमिर खान ने आगे कगा कि, "जब मैं लगभग 44 साल का था, तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे मराठी भाषा नहीं आती. हालांकि स्कूल में मराठी पढ़ाई जाती है, फिर भी मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. मुझे लगा कि यह शर्म की बात है कि मुझे अपनी राजभाषा नहीं आती. फिर, मैंने एक मराठी शिक्षक को नियुक्त किया और उनसे मराठी सीखी. अब, मैं अच्छी मराठी बोल पाता हूं".

भाषा को लेकर छिड़ी हुआ हैं जंग

Hindi-Marathi Conflict

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में भाषा को लेकर एक नई बहस छिड़ी हुई है. अगर आप राज्य में रहते हैं तो मराठी बोलें. यह सब इसी साल अप्रैल में शुरू हुआ जब महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों में हिंदी को अनिवार्य तीसरी भाषा बनाने का फैसला सुनाया. हालांकि इस फैसले को वापस ले लिया गया, लेकिन कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां कथित मनसे कार्यकर्ताओं की मुंबई और पुणे में उन लोगों से तीखी बहस हुई जिन्होंने मराठी बोलने से इनकार कर दिया था.

हिंदी और मराठी विवाद पर रेणुका शहाणे ने कही थी ये बात

Renuka Shahane

इससे पहले, एक्ट्रेस रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) ने भी भाषा संघर्ष के बढ़ते मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि, "अगर आप किसी जगह पर बहुत लंबे समय से रह रहे हैं, तो स्थानीय भाषा और स्थानीय संस्कृति को समझना और किसी भी ची से ज्यादा उसका सम्मान करना अच्छी बात है. बात सिर्फ बोलने की नहीं, बल्कि उसका सम्मान करने की इच्छा की है. मुझे ऐसे लोग पसंद नहीं हैं जो स्थानीय भाषा और स्थानीय संस्कृति के प्रति सहानुभूति रखने की जरूरत महसूस नहीं करते".

Tags : Aamir Khan | Aaamir khan new film | Aamir khan net worth | aamir khan new film | aamir khan new movies | aamir khan new movie | aamir khan news | aamir khan news today | aamir khan news update | aamir khan new project | Aamir Khan next film | Aamir khan new updates | aamir khan next movie update | Marathi

Read More

War 2 Song Aavan Jaavan Out: ऋतिक रोशन संग रोमांस करती दिखी कियारा आडवाणी, फिल्म वॉर 2 का पहला सॉन्ग 'आवन-जावन' आउट

Rasha Thadani ने Ibrahim Ali Khan के साथ हाथों में हाथ डाले किया रैंप वॉक, नेटिजन्स ने कहा-'सारा और जान्हवी से बेहतर'

Salman Khan की 'Sikandar' फ्लॉप होने पर डायरेक्टर AR Murugadoss ने दिया रिएक्शन, बोले- 'मैंने पूरी कोशिश के साथ...'

Vijay Sethupathi ने 'गंदे' कास्टिंग काउच के आरोपों से किया इनकार, कहा- 'मेरा परिवार और करीबी दोस्त परेशान हैं'

Advertisment
Latest Stories