/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/bhay-2025-12-30-17-04-00.jpg)
ओटीटी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके अभिनेता करण टैकर (Karan Tacker) इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज़ भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री (Bhay: The Gaurav Tiwari Mystery) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस सीरीज़ में उन्होंने भारत के पहले पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी (Gaurav Tiwari) का किरदार निभाया है. अमेज़न एमएक्स प्लेयर (Amazon MX Player) पर रिलीज़ हुई यह सीरीज़ हॉरर से कहीं आगे जाकर इंसान, डर और जिज्ञासा के रिश्ते को टटोलती है. इस खास बातचीत में करण टैकर ने सीरीज़, किरदार और अपने अभिनय सफर पर खुलकर बात की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा.....
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/en/8/84/Bhay_The_Gaurav_Tiwari_Mystery-641725.jpg)
गौरव तिवारी की बायोपिक वेब सीरीज भय: ‘द गौरव तिवारी मिस्ट्री’ (Bhay: The Gaurav Tiwari Mystery) जैसे डरावने जॉनर को चुनने का फैसला कैसे लिया?
मैंने सोचा अगर लोगों को डराया नहीं, तो शायद वो मुझे सीरियसली नहीं लेंगे. लेकिन मजाक से हटकर, एक्टर के तौर पर मैं हमेशा कुछ नया ढूंढता हूं. गौरव तिवारी का किरदार मेरे लिए बिल्कुल अनजान था. जब पहली बार उनके बारे में पढ़ा, तो लगा कि ये इंसान खुद में एक कहानी है. (Karan Tacker Bhay The Gaurav Tiwari Mystery)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202512/bhay-the-gaurav-tiwari-mystery-045004428-16x9_0-142575.jpg?VersionId=XcTqTCF5vsAGF8U5msZKAhjagKGhHWEr)
गौरव तिवारी की कहानी का कौन-सा पहलू आपको सबसे ज़्यादा छू गया और आपको इस प्रोजेक्ट की ओर खींच लाया?
गौरव पहले एक्टर बनना चाहते थे फिर पायलट बने अमेरिका में पढ़ाई की और अचानक सब छोड़कर भारत लौट आए. उन्होंने ‘इंडियन पैरानॉर्मल सोसायटी’ बनाई और देश के पहले पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर बने. इतनी कम उम्र में उनका इस तरह जाना बहुत दुखद और रहस्यमय है. मुझे सबसे ज़्यादा उनकी हिम्मत और जुनून ने प्रभावित किया एक सुरक्षित ज़िंदगी छोड़कर एक ऐसे रास्ते पर चलना जिसे समाज आसानी से स्वीकार नहीं करता.
/mayapuri/media/post_attachments/sites/ichowk/story/embed/201607/gaurav-tiwari-2-650_071116073646-497926.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2016/07/12/gaurav-tiwari_1468336742-970319.jpeg?w=1200)
क्या इस रोल के लिए आपको खुद को शारीरिक या मानसिक रूप से किसी खास ट्रेनिंग से गुज़रना पड़ा?
मैं चाहता था कि गौरव बहुत ज्यादा बोलने वाला न लगे. वो एक ठोस अंदर से मजबूत इंसान था जो तभी बोलता है जब ज़रूरी हो. मैंने स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान कई डायलॉग्स हटाने की बात की. आमतौर पर एक्टर ज़्यादा डायलॉग चाहते हैं, लेकिन यहां मुझे खामोशी ज़्यादा असरदार लगी. मेरे लिए ये किरदार बहुत इंटर्नल था रहस्यमय, शांत और ऑब्ज़र्वेंट. हम चाहते थे कि सब कुछ नैचुरल लगे. इसलिए लॉन्ग सिंगल शॉट्स पर फोकस किया गया, ताकि दर्शक स्क्रीन से न हटे. मैं नहीं चाहता था कि ये शो कोरियोग्राफ्ड लगे. डर और रहस्य तभी असर करता है, जब वो असली लगे. (Bhay Amazon MX Player release)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Bhay-The-Gaurav-Tiwari-Mystery--760664.webp)
Also Read:Sheena Chohan करेंगी तमिल सिनेमा में दमदार डेब्यू, ‘Arjunanin Allirani’ में निभाएंगी रानी का किरदार
इस प्रोजेक्ट को हां कहते समय आपकी सबसे बड़ी चुनौती या शंका क्या थी?
मेरा सबसे बड़ा डर था कि लोग मुझे इस रोल में स्वीकार करेंगे या नहीं. लोग मुझे ज़्यादातर हीरो या यूनिफॉर्म वाले किरदारों में देखते आए हैं. मैं उस इमेज को तोड़ना चाहता था. ‘भय’ मेरे लिए एक बड़ा रिस्क था लेकिन खुशी है कि वो रिस्क काम कर गया.
/mayapuri/media/post_attachments/images/big/bhay-the-gaurav-tiwari-mystery-1764846418-900166.jpeg?impolicy=ottplay-202503_high&width=1200&height=675)
सेट पर काम करते हुए क्या कभी आपको किसी पैरानॉर्मल घटना का एहसास हुआ?
मैं इस पर बहुत ज्यादा कहानियां बनाना पसंद नहीं करता क्योंकि प्रमोशन के नाम पर सच्चाई खो जाती है. लेकिन हां सेट पर कुछ अजीब अनुभव हुए हैं. हाल ही में मैं एक असली पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेशन के लिए दिल्ली के मालचा महल गया था. वो मेरी ज़िंदगी का पहला ऐसा अनुभव था. अंधेरा, सन्नाटा और अकेलापन उस वक्त मैं खुद से पूछ रहा था कि मैंने हां क्यों कहा. वो मेरा पहला अनुभव था और उसके बाद मैं सो नहीं पाया क्योंकि वो मेरे दिमाग में ही घूम रहा था. (Bhay Amazon MX Player release)
क्या आप मानते हैं कि यह शो भारत में पैरानॉर्मल कहानियों को देखने का नज़रिया बदल सकता है?
अगर लोग इस शो के बाद थोड़ा कम डरें और थोड़ा ज्यादा समझने की कोशिश करें, तो मुझे लगेगा कि हमारा काम सफल रहा. ये हॉरर नहीं है, ये इंसानियत, जिज्ञासा और उस दुनिया को समझने की कोशिश है, जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Karan-Tacker-On-Feeling-An-Emotion-In-A-Scene-829131.webp)
Also Read:मास्टरशेफ इंडिया में राष्ट्रीय पहचान तक पार्वती की अविश्वसनीय यात्रा
आपका अभिनय करने का तरीका क्या है? क्या आप खुद को एक मेथड एक्टर मानते हैं?
आजकल अभिनय को लेकर ‘क्राफ्ट’ और ‘प्रोसेस’ जैसे शब्दों पर बहुत चर्चा होती है, लेकिन सच कहूँ तो मैं अपने काम को किसी एक तय परिभाषा में बाँधकर नहीं देखता. मेरे लिए अभिनय किसी फार्मूले या नियम से नहीं, बल्कि किरदार के साथ बिताए गए समय से जन्म लेता है. जैसे-जैसे आप उस किरदार को जीते हैं, उसके हालात, उसकी चुप्पियाँ और उसकी उलझनें अपने आप खुलने लगती हैं. कई बार तो शूट खत्म होने के महीनों बाद जाकर उस किरदार की परतें और साफ़ नज़र आती हैं—ठीक वैसे ही जैसे ज़िंदगी को भी हम अक्सर जीते हुए नहीं, बल्कि पीछे मुड़कर देखने पर ज़्यादा गहराई से समझ पाते हैं. (Karan Tacker interview Bhay web series)
आपको क्या लगता है, दर्शकों ने इस शो से कितना कनेक्ट किया?
ईमानदारी से कहूं तो रिस्पॉन्स शानदार रहा है. मैं रिव्यूज़ नहीं पढ़ता लेकिन यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ऑडियंस के कमेंट्स ज़रूर देखता हूं. मुझे खुशी है कि मेरे साथ एक नई ऑडियंस जुड़ी है और लोग मुझे एक नए रूप में देख रहे हैं.
FAQ
Q1. ‘भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री’ किस पर आधारित है?
यह वेब सीरीज़ भारत के पहले पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी के जीवन और उनके काम पर आधारित है।
Q2. करण टैकर ने इस वेब सीरीज़ में कौन सा किरदार निभाया है?
करण टैकर ने गौरव तिवारी का किरदार निभाया है।
Q3. यह वेब सीरीज़ कहाँ रिलीज़ हुई है?
यह सीरीज़ अमेज़न एमएक्स प्लेयर (Amazon MX Player) पर रिलीज़ हुई है।
Q4. वेब सीरीज़ का मुख्य विषय क्या है?
सीरीज़ हॉरर जॉनर से आगे जाकर इंसान, डर और जिज्ञासा के रिश्ते को टटोलती है।
Q5. करण टैकर ने इस किरदार को निभाने का फैसला क्यों किया?
करण टैकर ने कहा कि उन्होंने एक नया और चुनौतीपूर्ण किरदार चुनना चाहा, और गौरव तिवारी की कहानी उनके लिए बेहद रोचक और अनजान थी।
Also Read:एक्टिंग से डायरेक्शन तक: ‘Saali Mohabbat’ के ज़रिए Tisca Chopra का नया सफ़र
Karan Tacker journey | Bhay The Gaurav Tiwari Mystery starcast | Amazon MX Player Show not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)