Advertisment

Nushrratt Bharuccha Podcast With Shubhankar Mishra: नुसरत भरूचाने कहा, स्टार किड्स के उल्ट मुझे बॉलीवुड में ज्यादा मौके नहीं मिले

हाल ही में ‘छोरी 2’ (Chhori 2) में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने पत्रकार और यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा (Shubhankar Mishra) के पॉडकास्ट में शिरकत की....

New Update
Nushrratt Bharuccha Podcast With Shubhankar Mishra नुसरत भरूचाने कहा, स्टार किड्स के उल्ट मुझे बॉलीवुड में ज्यादा मौके नहीं मिले
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Nushrratt Bharuccha Podcast With Shubhankar Mishra: हाल ही में ‘छोरी 2’ (Chhori 2) में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने पत्रकार और यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा (Shubhankar Mishra) के पॉडकास्ट में शिरकत की. इस खास बातचीत में नुसरत ने न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल जर्नी (Professional Journey) को लेकर कई अनसुनी बातें साझा कीं, इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ (Personal Life) के उन पहलुओं पर भी बेबाकी से बात की, जिनके बारे में उनके फैंस शायद अब तक नहीं जानते थे. ये बातचीत नुसरत के स्ट्रगल, सफलता और सिनेमा के प्रति उनके समर्पण को और करीब से जानने का एक खास मौका है. 

nushrratt bharuccha

शुभांकर मिश्रा के इस पॉडकास्ट में नुसरत ने बताया कि, ‘वो अपने पेरेंट्स की इकलौती बेटी हैं. एक बार उनके पिता का बिजनेस काफी टफ टाइम से गुजर रहा था. ऐसे में उन्होंने खुद पापा को सपोर्ट करने की जिम्मेदारी ली.’ उन्होंने कहा, “पापा को देखकर मैं खुद ही जिम्मेदार बन गई औऱ सोचा कि उनकी मदद करूं, इसके लिए मैंने छोटी-छोटी जॉब करनी शुरू की. फिर एक दिन मुझे एड फिल्म का ऑडिशन देने का मौका मिला, फिर उसी के जरिए मैंने अपनी पहली फिल्म ‘संतोषी मां, 2006 (Jai Santoshi Maa) की.”

LSD में ऐसे मिला रोल

LSD

इस पॉडकास्ट के दौरान नुसरत ने बताया कि, ‘संतोषी मां, करने के बाद उन्होंने साल 2010 में रिलीज हुई दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee) की फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ (Love Sex Aur Dhokha, LSD) के लिए ऑडिशन दिया. लेकिन वो रिजेक्ट हो गई और यह रोल किसी दूसरी लड़की की झोली में गिर गया. लेकिन उस लड़की ने फिल्म शुरू होने से महज 10 दिन पहले फिल्म छोड़ दी; और इस तरह यह फिल्म उनके पास आ गयी. 

घरवालों से छिपाई शूटिंग की बात

nushrat-bharucha PARENTS

शुभांकर से बात करते हुए नुसरत ने ये भी खुलासा किया कि इस फिल्म के बारे में उन्होंने अपने पेरेंट्स को कुछ नहीं बताया था. उन्होंने शूटिंग की बात घर में छिपाई थी. क्योंकि वो डांट खाना नहीं चाहती थी. उन्होंने बताया कि, ‘फिल्म में मेरा एक किसिंग सीन था. तो मैं बहुत डरी हुई थी कि इसके बारे में घरवालों को कैसे बताऊंगी, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई और वो सीन आया तो उसमें किसी का फेस नजर ही नहीं आ रहा था. इसलिए मैं बच गई थी.’

छलका दर्द, कहा...

nushrratt bharuccha on nepotism

इस इंटरव्यू में नुसरत भरुचा का सफल फिल्मोग्राफी के बावजूद अच्छे रोल्स ना मिल पाने को लेकर दर्द छलका. नुसरत ने भाई-भतीजावाद का भी आरोप लगाया और स्वीकार किया कि स्टार किड्स अक्सर उन जगहों तक पहुंच जाते हैं जहां वह नहीं पहुंच सकतीं. नुसरत ने खुलासा किया कि स्टार किड्स के उल्ट उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.

उन्होंने स्टार किड्स के बारे में कहा कि उनके (स्टार किड्स) पास एक किल्यर बेनिफिट है, क्योंकि उनके परिवार पहले से ही इंस्ट्री में लोगों को जानते हैं. नुसरत ने कहा, “उन्हें निश्चित रूप से एक फायदा है. वे इंडस्ट्री को जानते हैं, वे लोगों को जानते हैं. और अगर वे नहीं जानते, तो उनके माता-पिता जानते हैं. तो क्या होता है, वे उन जगहों पर पहुंच जाते हैं जहां मैं नहीं पहुंच सकती. वे ऐसे दरवाज़े खटखटा सकते हैं जिनका पता मुझे शायद पता भी न हो. अगर मैं किसी निर्देशक से मिलना चाहती हूँ तो मुझे उसका नंबर कौन देगा? मैं निर्देशक का पता कहां से पूछूँ? यह एक बहुत ही व्यावहारिक समस्या है - लेकिन यह एक वास्तविक समस्या है."

nushrratt bharuccha on nepotism

इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उन्हें 'नेपो किड्स' (स्टार किड्स) कहना पसंद नहीं है क्योंकि उनके अपने संघर्ष हैं. लेकिन हाँ, उन्हें वो रास्ते मिल जाते हैं जो हमें नहीं मिलते. शायद यह मेरे लिए सबसे कठिन रास्ता रहा हो. मैं उन लोगों को महत्व देती हूँ जो मेरे साथ काम करना चाहते हैं. मैं उन्हें परिवार की तरह अपने करीब रखती हूँ. मुझे और भी कई मौके चाहिए होते - 'नहीं' के बजाय 'हाँ' लेकिन मैं अभी भी अपनी फिल्मों से बहुत खुश हूँ.

इस दौरान उन्होंने एक पल को भी याद किया जब वह एक निर्देशक से संपर्क करना चाहती थीं, लेकिन उनका नंबर या पता नहीं मिल पा रहा था. इस पल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता था कि किसे कॉल करना है, कहाँ जाना है, उस समय, मैंने कबीर खान को काम के लिए मैसेज किया और उन्होंने जवाब दिया और मिलने के लिए रेडी हो गए. इससे मेरा महीना बन गया. निर्देशक का नंबर पाना या मीटिंग सेट करना बहुत मुश्किल है. यह उन लोगों के लिए बहुत कठिन रास्ता है जो इंडस्ट्री से नहीं हैं.”

nushrat bharucha movies

वर्क फ्रंट

नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) के वर्क फ्रंट की बात करे तो वे अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन और लीक से हटकर फ़िल्में कर चुकी है, जिनमें ‘प्यार का पंचनामा’ (Pyaar Ka Punchnama, 2011), आकाशवाणी ( 2013), प्यार का पंचनामा 2 (2015), सोनू के टीटू की स्वीटी (2018), ड्रीम गर्ल (2019), छलांग (2020), अजीब दास्तान (2021), छोरी 1 (2021) हुड़दंग (2022), राम सेतु ( 2022), और जनहित में जारी (2022), अकेली (2023), तू झूठी मैं मक्कार (2023) और छोरी 2 (2025) शामिल हैं. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

Mardaani 3 Release Date: होली पर होगा अच्छाई का बुराई से सामना, Rani Mukerji की फिल्म Mardaani 3 की रिलीज डेट आई सामने

Battleground शो से बाहर निकाले जाने पर Asim Riaz ने जाहिर किया गुस्सा, बोले- "मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी…"

Ramayana की शूटिंग से पहले Yash ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

Abhinav Shukla Death Threat: Rubina Dilaik के पति अभिनव शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने Asim Riaz के फैंस पर किया पलटवार

Tags : about Nushrratt Bharuccha | interview Nushrratt Bharuccha | Nushrratt Bharuccha chorrii | Nushrratt Bharuccha in Chhorii | Nushrratt Bharuccha interview | Nushrratt Bharuccha in chorri | Nushrratt Bharuccha Photos | Nushrratt Bharuccha Latest Photoshoot | Chhorii 2 | CHHORII 2 Official traile | Chhorii 2 movie trailer | CHHORII 2 Movie Review | Chhorii 2 Trailer out | film Chhorii 2 | Trailer Launch Chhorii 2 

Advertisment
Latest Stories