/mayapuri/media/media_files/2025/12/31/nushrratt-bharuccha-2025-12-31-15-40-57.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचीं. उन्होंने पुत्रदा एकादशी के पावन मौके पर बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान नुसरत दिव्य भस्म आरती में शामिल हुईं और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. मंदिर परिसर में वह पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आईं.
ये नुसरत भरूचा की बाबा महाकाल के दरबार में दूसरी यात्रा थी. भस्म आरती के दौरान वह नंदी हॉल में बैठीं और शिव भक्ति में पूरी तरह डूबी नजर आईं. इस खास मौके पर मंदिर के पुजारियों ने उन्हें प्रसाद स्वरूप महाकाल अंकित दुपट्टा भेंट किया जिसे पाकर एक्ट्रेस काफी गदगद दिखाई दीं.
/mayapuri/media/post_attachments/h-upload/2024/11/05/577842-snapinstaapp449178771184067446690745264474912462893302760n1080-730837.webp)
मंदिर की व्यवस्थाओं की तारीफ की
दर्शन के बाद नुसरत भरूचा ने मंदिर की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इतनी ज्यादा भीड़ होने के बावजूद हर चीज बहुत सुगम और व्यवस्थित थी. नुसरत ने खास तौर पर मंदिर की जल पात्र व्यवस्था की सराहना की.
/mayapuri/media/post_attachments/public/Product/temple/temple_sXEqTg1i_202506231736060-664488.webp)
जल पात्र सिस्टम की बताई खखूबी
नुसरत ने बताया कि इस व्यवस्था में पाइप के जरिए सीधे ज्योतिर्लिंग पर जल अर्पित किया जाता है जिससे भक्तों को लंबी लाइन में लगे बिना जल चढ़ाने की सुविधा मिलती है. एक्ट्रेस के मुताबिक बाबा महाकाल के दर्शन करने से उन्हें गहरी शांति और पॉजिटिव एनर्जी महसूस होती है.
/newsnation/media/media_files/2025/09/02/nushrratt-bharuccha-2025-09-02-10-33-08.jpg)
Also Read:Toxic ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' में नयनतारा का खतरनाक लुक जो खूबसूरत भी है और घातक भी
जारी हुआ फतवा
नुसरत के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर जाने के बाद ‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी (President Maulana Mufti Shahabuddin Razvi) बरेलवी ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया है. मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा, “नुसरत भरूचा उज्जैन के महाकाल मंदिर गईं, पूजा की, जल चढ़ाया और वहां की धार्मिक परंपराओं का पालन किया. इस्लाम इन सभी कामों की इजाजत नहीं देता. शरिया का हुक्म है कि नुसरत को पछतावा करना चाहिए, इस्तग़फ़ार पढ़ना चाहिए और कलमा पढ़ना चाहिए. उन्होंने इस्लाम के खिलाफ काम किया है. इसलिए, वह शरिया के दायरे में आ गई हैं और एक गंभीर बड़े पाप की दोषी हैं. उनके लिए पछतावा करना जरूरी है.”
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/25022025/25_02_2025-maulana_mufti_shahabuddin_rajavi_barelvi_23890493-554141.webp)
नुसरत करती हैं सभी धर्मों का आदर
आपको बता दें कि नुसरत एक मुस्लिम परिवार से हैं लेकिन हिंदू धर्म में उनकी पूरी आस्था है. उन्होने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बताया था कि वह बचपन से ही कई मंदिर गई हैं. कई गुरुद्वारे गई हैं. कई सारे चर्च गई हैं. साथ ही उन्होंन 16 शुक्रवार के व्रत के साथ-साथ माता संतोषी का भी व्रत रखा है. वह वैष्णो देवी और केदारनाथ भी जा चुकी हैं. इतना ही नहीं, वह नमाज भी पढ़ती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2025-04-22/n1lhhzfb/Untitled-design-2025-04-22T182416.666-576464.jpg?width=1200)
Also Read:जब 2025 कि ड्योढ़ी पर खड़ा हो 2026, अपने फैंस से क्या कहना चाहेंगे सितारे?
नुसरत भरूचा का वर्कफ्रंट
नुसरत भरूचा के वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्हें आखिरी बार ‘छोरी 2’ (Chhorii 2) में उन्हें देखा गया था, जो 2025 में रिलीज़ हुई थी. अब चर्चा है कि वह अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की ‘बन टिक्की’ (Ban Tikki) में काम कर रही हैं. इसके अलावा वह लव रंजन (Luv Ranjan) की अगली फिल्म में भी नज़र आएंगी, जिसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) मुख्य भूमिकाओं में होंगे.
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BY2ZiNDg4MmUtZDhkMC00NmI3LWI3MjAtMDBhZWU2ZjUxODdiXkEyXkFqcGc@._V1_-663484.jpg)
actress nushrat bharucha news | Mahakaleshwar Temple | Bollywood Actress not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)