Advertisment

Nushrratt Bharuccha ने  किए  महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग  मंदिर के दर्शन, जारी हुआ फतवा

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर दर्शन के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात द्वारा जारी फतवे ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया।

New Update
Nushrratt Bharuccha ने  किए  महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग  मंदिर के दर्शन, जारी हुआ फतवा
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचीं. उन्होंने पुत्रदा एकादशी के पावन मौके पर बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान नुसरत दिव्य भस्म आरती में शामिल हुईं और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. मंदिर परिसर में वह पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आईं.
ये नुसरत भरूचा की बाबा महाकाल के दरबार में दूसरी यात्रा थी. भस्म आरती के दौरान वह नंदी हॉल में बैठीं और शिव भक्ति में पूरी तरह डूबी नजर आईं. इस खास मौके पर मंदिर के पुजारियों ने उन्हें प्रसाद स्वरूप महाकाल अंकित दुपट्टा भेंट किया जिसे पाकर एक्ट्रेस काफी गदगद दिखाई दीं.

Advertisment

Nushrat Bharucha's Dress Will Make You Go Gaga | Nushrat Bharucha's Dress  Will Make You Go Gaga

मंदिर की व्यवस्थाओं की तारीफ की

दर्शन के बाद नुसरत भरूचा ने मंदिर की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इतनी ज्यादा भीड़ होने के बावजूद हर चीज बहुत सुगम और व्यवस्थित थी. नुसरत ने खास तौर पर मंदिर की जल पात्र व्यवस्था की सराहना की.

Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain - Timings, Images and Ticket Price

जल पात्र सिस्टम की बताई खखूबी 

नुसरत ने बताया कि इस व्यवस्था में पाइप के जरिए सीधे ज्योतिर्लिंग पर जल अर्पित किया जाता है जिससे भक्तों को लंबी लाइन में लगे बिना जल चढ़ाने की सुविधा मिलती है. एक्ट्रेस के मुताबिक बाबा महाकाल के दर्शन करने से उन्हें गहरी शांति और पॉजिटिव एनर्जी महसूस होती है.

मैं एक अलग दुनिया में चली गई', महाकाल के दर्शन कर नुसरत भरूचा ने बयां किया  अनुभव

Also Read:Toxic ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' में नयनतारा का खतरनाक लुक जो खूबसूरत भी है और घातक भी

जारी हुआ फतवा

नुसरत के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर जाने के बाद ‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी (President Maulana Mufti Shahabuddin Razvi) बरेलवी ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया  है. मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा, “नुसरत भरूचा उज्जैन के महाकाल मंदिर गईं, पूजा की, जल चढ़ाया और वहां की धार्मिक परंपराओं का पालन किया. इस्लाम इन सभी कामों की इजाजत नहीं देता. शरिया का हुक्म है कि नुसरत को पछतावा करना चाहिए, इस्तग़फ़ार पढ़ना चाहिए और कलमा पढ़ना चाहिए. उन्होंने इस्लाम के खिलाफ काम किया है. इसलिए, वह शरिया के दायरे में आ गई हैं और एक गंभीर बड़े पाप की दोषी हैं. उनके लिए पछतावा करना जरूरी है.”

बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन ने की CM की तारीफ, कहा- 'महाकुंभ में संत उठाएं  बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मामला' - Barelvi Maulana Shahabuddin  Razvi Praises ...

नुसरत करती हैं सभी धर्मों का आदर 

आपको बता दें कि नुसरत एक मुस्लिम परिवार से हैं लेकिन हिंदू धर्म में उनकी पूरी आस्था है. उन्होने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बताया था कि वह बचपन से ही कई मंदिर गई हैं. कई गुरुद्वारे गई हैं. कई सारे चर्च गई हैं. साथ ही उन्होंन 16 शुक्रवार के व्रत के साथ-साथ माता संतोषी का भी व्रत रखा है. वह वैष्णो देवी और केदारनाथ भी जा चुकी हैं. इतना ही नहीं, वह नमाज भी पढ़ती हैं.

Nushrratt Bharuccha Reveals Observing '16 Shukravar Vrat', Visiting Temples  & Churches Despite Being A Muslim: 'Desire Comes From Within'

Also Read:जब 2025 कि ड्योढ़ी पर खड़ा हो 2026, अपने फैंस से क्या कहना चाहेंगे सितारे?

नुसरत भरूचा का वर्कफ्रंट 

नुसरत भरूचा के वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्हें आखिरी बार ‘छोरी 2’ (Chhorii 2) में उन्हें देखा गया था, जो 2025 में रिलीज़ हुई थी. अब चर्चा है कि वह अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की ‘बन टिक्की’ (Ban Tikki) में काम कर रही हैं. इसके अलावा वह लव रंजन (Luv Ranjan) की अगली फिल्म में भी नज़र आएंगी, जिसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) मुख्य भूमिकाओं में होंगे.

Chhorii 2 - Wikipedia

Bun Tikki (2025) - IMDb

 actress nushrat bharucha news | Mahakaleshwar Temple | Bollywood Actress not present in content

Advertisment
Latest Stories