Advertisment

Chhorii 2 में नेगेटिव किरदार करने पर Soha Ali Khan ने कहा, खुद को साबित करने का मौका नहीं छोड़ना था!

लंबे समय बाद ‘छोरी 2’ (Chhori 2) से सिल्वर स्क्रीन पर लौटी फिल्म एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया....

New Update
On playing a negative role in Chhorii 2 Soha Ali Khan said I did not want to miss the opportunity to prove myself
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लंबे समय बाद ‘छोरी 2’ (Chhori 2) से सिल्वर स्क्रीन पर लौटी फिल्म एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया. खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिये सोहा ने पहली बार स्क्रीन पर नेगेटिव किरदार (ग्रे शेड) निभाया है. हाल ही में सोहा ने फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाने और फिल्म जगत में महिला प्रधान फिल्मों के आगमन पर अपने विचार साझा किए.

नेगेटिव किरदार के बारे में कहा

On playing a negative role in Chhorii 2 Soha Ali Khan said I did not want to miss the opportunity to prove myself

‘संतूर मॉम’ कही जाने वाली खूबसूरत फिल्म एक्ट्रेस ने ‘छोरी 2’ (Chhori 2) में निभाए गए अपने नेगेटिव किरदार ‘दासी माँ’ के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरे अंदर फिल्म को लेकर डर पैदा हुआ था, फिर मैंने उसे नियंत्रित किया. मैंने आगे बढ़कर एक ही दिन में इस फिल्म के लिए हां भी बोल दिया था. मुझे पता था कि खुद को बतौर कलाकार साबित करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा मौका है. बतौर कलाकार हम चाहते हैं कि लोग हमारी परफार्मेंस पर ध्यान दें और हमारी प्रशंसा करें. निगेटिव भूमिका निभाना भी मेरे लिए काफी दिलचस्प बात थी और मैं यह सुनहरा अवसर नहीं गंवाना चाहती थी. (हंसते हुए) वैसे इससे पहले निगेटिव तो मैं बहुत बार बन चुकी हूँ (निजी जिंदगी में). जिसके बारे में लोगों को कम ही पता है. इस बार तो सभी को दिखाई दे रहा है कि जब मुझे खाना समय पर नहीं मिलता है तो क्या होता है. पता नहीं क्यों, इससे पहले किसी ने मुझे निगेटिव भूमिका के लिए नहीं पूछा. बस ये कहूंगी कि मौका देर से आया पर दुरुस्त आया. निगेटिव भूमिकाओं में बहुत सारी रचनात्मक स्वतंत्रता और प्रयोग के मौके होते हैं. जब हमें हीरो या हीरोइन वाली अच्छी भूमिकाएं निभानी होती हैं, तो कुछ सीमाएं हो जाती हैं, जबकि निगेटिव भूमिकाओं में ऐसा नहीं होता.”

ऐसा था फर्स्ट रिएक्शन

On playing a negative role in Chhorii 2 Soha Ali Khan said I did not want to miss the opportunity to prove myself

वहीँ यह फिल्म ऑफर होने पर उनका फर्स्ट रिएक्शन क्या था? इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, मैंने निर्देशक विशाल फुरिया (Vishal Furia) से पूछा कि आपने मेरे बारे में कैसे सोचा? क्योंकि ये थोड़ा अलग है. मैंने इस तरह का रोल कभी नहीं किया है. उन्होंने कहा अब तक जो हॉरर फिल्में बनी हैं. जो किरदार रहा है चुड़ैल का या भूतनी का, वो स्टीरियोटाइप (Stereotype) रहा है. हम इस बार हॉरर को थोड़ा खूबसूरत रूप में दिखाना चाहते हैं. जो बहुत खूबसूरत तो नहीं, लेकिन उसमें कुछ है, जो आपको अट्रैक्ट भी करता है और आप उससे डरते भी हैं.”

फिल्म के कॉन्सेप्ट के बारे में सोहा ने कहा, “कॉन्सेप्ट के तौर पर मुझे ये बहुत आकर्षक लगा. जिस तरह से वह दासी मां का किरदार दिखाना चाहते थे, जो मेरे ख्याल से काफी आकर्षक है. मैं समझ गई कि जब लोग मुझे पोस्टर और ट्रेलर में ऐसे देखेंगे, तो उन पर कुछ प्रभाव पड़ेगा. बतौर एक्टर मेरे लिए यह चुनौतीपूर्ण रहेगा. बाकी हां, मुझे लोगों को डराना अच्छा लगता है और कभी-कभी मैं घर पर भी ऐसा करती हूँ.”

महिला प्रधान फ़िल्में बनने पर सोहा कहती है 

On playing a negative role in Chhorii 2 Soha Ali Khan said I did not want to miss the opportunity to prove myself

आज के दौर में हिंदी सिनेमा में पुरुष प्रधान फिल्मों की तुलना में बन रही महिला प्रधान फिल्मों (Women-centric films) पर सोहा कहती हैं, 'अब बदलाव आ चुका है. 10 साल पहले शायद मैं खुद को 40 साल के पार हो रही इस उम्र में इतनी अच्छी भूमिका निभाते हुए नहीं देखती. अब हम देख सकते हैं कि 40 साल की उम्र के पार भी अभिनेत्रियां काफी रही हैं. वो मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है. मैंने भले ही पांच साल काम नहीं किया, लेकिन आज जब काम करना चाहती हूँ तो मेरे लिए भी अच्छे मौके आ रहे हैं. लेकिन , अभी भी इतनी समानता नहीं आई है कि हम महिला प्रधान फिल्में कहने वाला लेबल हटा सकें. अभी भी हमें सेट पर पुरुषों की संख्या के बराबर होना है, खासकर कैमरे के पीछे वाली दुनिया में, जहाँ महिलाओं के लिए लिखी गई कहानियां पुरुषों के नजरिए से दिखाई जा रही हैं. कुल-मिलाकर हम सही दिशा में जा रहे हैं, पर मंजिल अभी दूर है.”

वर्क फ्रंट 

soha ali khan movies

soha ali khan movies

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) के वर्क फ्रंट की बात करे तो सोना ने अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में कई फ़िल्में की है , जिनमें से शामिल हैं - दिल मांगे मोर (2004), शादी नंबर 1 (2006 ) आहिस्ता आहिस्ता (2006) रंग दे बसंती (2006), खोया खोया चांद (2007), मुंबई मेरी जान (2008), तुम मिले (2009), 99 (2009), साउंडट्रैक (2011), साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स (2013), गो गोवा गॉन (2013), वॉर छोड़ ना यार (2013), मिस्टर जो बी.करवालो (2014), घायल वन्स अगेन (2016) 31 अक्टूबर (2016), साहेब, बीबी और गैंगस्टर 3 (2018). 

By PRIYANKA YADAV

Read More

Mardaani 3 Release Date: होली पर होगा अच्छाई का बुराई से सामना, Rani Mukerji की फिल्म Mardaani 3 की रिलीज डेट आई सामने

Battleground शो से बाहर निकाले जाने पर Asim Riaz ने जाहिर किया गुस्सा, बोले- "मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी…"

Ramayana की शूटिंग से पहले Yash ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

Abhinav Shukla Death Threat: Rubina Dilaik के पति अभिनव शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने Asim Riaz के फैंस पर किया पलटवार

Tags : Chhorii 2 | CHHORII 2 Movie Review | Chhorii 2 movie trailer | CHHORII 2 Official traile | Chhorii 2 release date | Chhorii 2 Trailer | Chhorii 2 Trailer Launch | Chhorii 2 Trailer out | Chhorii 2 Trailer Prime video | film Chhorii 2 | Soha Ali Khan film Chhorii 2 | Trailer Launch Chhorii 2 | soha ali khan instagram | soha ali khan movies

Advertisment
Latest Stories