Advertisment

Ratan Tata के जन्मदिन पर K Ravi Dada ने एन ए बी में सोशल कार्यक्रम का किया आयोजन, मुख्य अतिथि थे आलोक कुमार कासलीवाल

रतन टाटा के जन्मदिन पर के. रवि (दादा) ने एनएबी में एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आलोक कुमार कासलीवाल उपस्थित रहे।

New Update
movie (16)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारत के विश्व प्रसिद्ध उद्योगपति और परोपकार रतन टाटाजी का जन्मदिन  उस्तव  मुंबई के नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, एन ए बी डिपार्टमेंट ऑफ रिहैबिलिटेशन, आनंद निकेतन, महालक्ष्मी मुंबई में मनाया ! 

Advertisment

इंडिया मीडिया लिंक एंड इवेंट्स मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक के. रवि (दादा) ने इस कार्यक्रम का आयोजन  रतन टाटा ज़ी को लेकर 9 वे साल किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आलोक कासलीवाल (एस. कुमार ग्रुप के ओनर) और विशिष्ट अतिथि  मशहूर लेखापाल रविन्द्र जैन उपस्थित थे. यहां रतन टाटा का एक सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया गया. इस सोशल कार्यक्रम में  अभिनेता बॉबी वत्स, बाळासाहेब गायकवाड, सुरेश  यादवजी,  प्रीतम आठवले सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं.(Ratan Tata birthday celebration at NAB Mumbai)

WhatsApp Image 2025-12-29 at 19.40.34

इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक के . रवि दादा ने मीडिया के माध्यम से देश को सामाजिक संदेश देते हुए जनता से अपील की है कि २८ दिसंबर को रतन टाटा के जन्मदिन के मौके पर हर साल लोग अपने घरों की लाइटें 10 मिनट के लिए बंद कर दें. इससे देश में अरबो यूनिट बिजली की बचत होगी और टाटा पावर मुंबई शहर को सस्ती बिजली उपलब्ध करा सकेगा । साथ ही देश के जिन इलाक़ों मे बिजली कम पहुंचती है वहाँ के लिए ये कदम बेहतर प्रयास सिद्ध होगा. हम अंधेरे घरों में उजाला कर पाएंगे । 

Also Read: Miss Diva 2025 Winners Exclusive: Avni Gupta और Avani Kakekochh  से एक्सक्लूसिव  बात

Ratan Tata Birthday Celebration

के. रवि  ( दादा  ) ने कहा कि उनकी   मैनेजमेंट इंडिया मीडिया लिंक एंड इवेंट्स मैनेजमेंट 26 साल से चल रही है. ये एक ऐसी मैनेजमेंट है जिसने आम आदमियों, आदिवासियों , बेववो , कैंसर पीड़ित बच्चों को , उम्रदराज़ लोगों को , कुपोषित बच्चों को , विकलांग बच्चों को , मतिमंद बच्चों सहित  हज़ारों लोगों को हेलिकॉप्टर से मुंबई दर्शन मैं क्षेत्रों में करवाया है. टाटा कैंसर अस्पताल सहित कई अस्पतालों के 222 बच्चों को हेलिकॉप्टर से मुंबई दर्शन करवाया.  के. ( दादा )  अक्सर कहते हैं कि मैं हमेशा ऊंचा ,  साफ़ सुथरा , लैविश
सोचता हूं.  दुबई के बुर्ज खलीफा पर रतन टाटा का बैनर लगाने का मेरा प्रयास है. 28 जनवरी 2026 को हम पानी मे रतन टाटा ज़ीका इवेंट करेंगे जिसका नाम है "रतन टाटाजी  के जयंती कि कश्ती में, लहरों की मस्ती में."  (Ratan Tata birthday event National Association for the Blind)

Also Read:“टॉक्सिक में Huma Qureshi बनीं एलिज़ाबेथ, पहली झलक ने बढ़ा दी सनसनी और सस्पेंस”

Ratan Tata Birthday Celebration

सात पर ही मुख्य अतिथि आलोक कुमार कासलीवाल (एस. कुमार ग्रुप के ओनर) ने कहा कि मैं तो अब भी मानता हूँ कि रतन टाटा जी अब भी  हमारे साथ जीवित हैं. मैं यहां नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड  मे आकर काफी भावुक हो गया. मेरी आँखों मे भी तकलीफ थी और मैंने बिना कोई  डॉक्टर , दवा के  ख़ुद को ठीक किया. आपका शरीर ही आपकी आँखों का इलाज है. दवा से कुछ नहीं होता, एलोपैथी का सबसे ज्यादा साइड इफेक्ट होता है. पालक  हरी  सब्जियां खाएं, 20 मिनट धूप में बैठ जाएं। आँखों के योगा से बेहतरी होती है, ब्रेड बटर नहीं खाना है. हम सभी नेत्रहीन को अच्छी कार्पोरेट कम्पनी मे रोजगार दिलाने का प्रयास करेंगे वहाँ रिस्पेक्ट मिलेगा. मैं के . रवि  ( दादा ) जी को धन्यवाद कहता हूं जिन्होंने ये बड़ा प्लेटफार्म बनाया. ऐसे हुनरमंद बच्चों को ब्लाइंड बोलना भी अच्छा नहीं लगता है." (NAB Department of Rehabilitation Anand Niketan Mahalaxmi)

Ratan Tata Birthday Celebration

एडवोकेट . अशोकानंद  के . यादव जी ने कहा कि हमारे देश में रवि दादा जैसे लोग हैं जिन्होंने रतन टाटा का जन्मदिवस सभी को शामिल करके मनाया और नेत्रहीनों की आँखों को रौशनी देने  रवि के रूप में यानी के उजाले के रूप में शामिल हुए यह उनका सामाजिक उद्देश्य है. \

Also Read: 2026 होगा बॉलीवुड का मेगा ईयर: ‘Border 2’ से ‘Ramayana’ तक इन फिल्मों का रहेगा इंतज़ार

Ratan Tata Birthday Celebration

ऐक्टर बॉबी वत्स ने कहा कि रतन टाटा जी का हर क्षेत्र में योगदान रहा है. मैं आभारी हूं , के . रवि दादा का जिन्होंने इस इवेंट का आयोजन  सामाजिक तौर पर किया. नेत्रहीनों के लिए भलाई की यह पहल है (Ravindra Jain special guest Ratan Tata birthday)

लेखापाल रविन्द्र जैन ने कहा कि कोई नया एयरपोर्ट बने तो रतन टाटा के नाम पर हो ऐसी मेरी इच्छा है. . 

Ratan Tata Birthday Celebration

के . रवि  ( दादा  ) ने आगे कहा कि 
वह  स्वयं डांसर सिंगर हैं , वे फ़िल्म प्रॉडक्शन मे हैं. वर्षों से  यानी के काफ़ी कम उम्र से बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं किताबें पढ़ने का बहुत शौक है. 
आख़िर में के . रवि दादा ने आनंद निकेतन और आलोक कुमार कासलीवाल
के सहयोग का आभार जताया.

Ratan Tata Birthday Celebration

Ratan Tata Birthday Celebration

Advertisment
Latest Stories