Advertisment

2026 होगा बॉलीवुड का मेगा ईयर: ‘Border 2’ से ‘Ramayana’ तक इन फिल्मों का रहेगा इंतज़ार

साल 2026 बॉलीवुड के लिए नई उम्मीदों और बड़ी फिल्मों का साल बनने जा रहा है। सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और यश की आने वाली फिल्मों को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह और चर्चा है।

New Update
2026 होगा बॉलीवुड का मेगा ईयर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

साल 2025 अब अपने आख़िरी पड़ाव पर है और हर कोई नए साल के स्वागत में जुट चुका है. छुट्टियों का माहौल है, लेकिन नज़रें टिकी हैं साल 2026 पर—खासतौर पर बॉलीवुड के लिहाज़ से. आने वाला साल फिल्मों के मामले में बेहद धमाकेदार रहने वाला है. यश की ‘टॉक्सिक’ रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’, सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान और रणबीर कपूर की मेगा प्रोजेक्ट ‘रामायण’  जैसी बड़ी फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. जहां 2025 में ‘छावा’,  ‘धुरंधर’ और ‘सैयारा’  ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया, वहीं 2026 के लिए मेकर्स ने पहले से ही कमर कस ली है. बड़े बजट, बड़े सितारे और बड़ी कहानियों के साथ 2026 में रिलीज होने वाली टॉप फिल्मों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

Advertisment

जन नायकन (Jana Nayagan)

थलपति विजय की यह आखिरी फिल्म मानी जा रही है. यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के बाद विजय के फुल टाइम राजनीति में आने की चर्चा हो रही है। यही वजह है कि इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है.

Jana Nayagan (2026) - IMDb

द राजा साब (The Raja Saab)

प्रभास (Prabhas) की यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को पोंगल के मौके पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

The Raja Saab (2026) - IMDb

इक्कीस (Ikkis)

श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) द्वारा निर्देशित फिल्म इक्कीस पहले दिसंबर 2025 में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई रिलीज़ डेट 1 जनवरी 2026 तय की गई है. फिल्म में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra), अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. इसके साथ ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भतीजी सिमर भाटिया (Simar Bhatia) भी इस फिल्म से चर्चा में हैं.

Ikkis (2026) - IMDb

बॉर्डर 2 (Border 2)

सुपरहिट वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन (Varun Dhawan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) नज़र आएंगे. अनुराग सिंह (Anurag Singh) के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी और साल की पहली बड़ी रिलीज़ मानी जा रही है.

Border 2 (2026) - IMDb

लाहौर 1947 (Lahore 1947)

सनी देओल (Sunny Deol), करण देओल (Karan Deol) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) स्टारर फिल्म लाहौर 1947 (Lahore 1947) को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है. इस पीरियड ड्रामा को आमिर खान (Amir Khan) प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि निर्देशन की कमान राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) के हाथ में है. फिल्म के 2026 में रिलीज़ होने की खबरें हैं, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया गया है.

Lahore1947 (2026) - IMDb

किंग (King)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अगली बड़ी फिल्म किंग (King) भी 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) कर रहे हैं. इसमें शाहरुख खान के साथ सुहाना खान (Suhana Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. फिलहाल फिल्म की आधिकारिक रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.

King (2026) - IMDb

मर्दानी 3 (Mardaani 3)

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के दमदार किरदार में वापसी करने जा रही हैं. ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘मर्दानी’ 3 को अभिराज मीनावाला (Abhiraj Minawala) डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Mardaani 3 (2026) - IMDb

टॉक्सिक (Toxic)

केजीएफ स्टार यश (Yash) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ आखिरकार 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी. लंबे समय से बन रही इस फिल्म में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगी.

धुरंधर 2 (Dhurandhar 2)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) स्टारर ‘धुरंधर’ ने 2025 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अब इसी का सीक्वल ‘धुरंधर 2’ आने वाला है, जिसे फिलहाल ‘रिवेंज’ थीम के साथ पेश किया जाएगा. यह फिल्म 19 मार्च को रिलीज़ होने की उम्मीद है.

Dhurandhar 2 to be released in five languages on Eid 2026

भूत बंगला (Bhoot Bangla)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और प्रियदर्शन (Priyadarshan) की जोड़ी एक बार फिर हॉरर-कॉमेडी भूत बंगला के साथ लौट रही है. फिल्म में वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) और परेश रावल (Paresh Rawal) भी नज़र आएंगे. इसकी रिलीज़ डेट 2 अप्रैल 2026 तय की गई है.

Bhooth Bangla (2026) - IMDb

Also Read: नए साल 2026 की वॉचलिस्ट: अपने ब्रेकआउट रोल्स से पहचान बनाने वाले ये युवा बॉलीवुड कलाकार,

आवारापन 2 (Awarapan 2)

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की 2007 की फिल्म ‘आवारापन’ का सीक्वल ‘आवारापन 2’ भी 2026 में रिलीज़ होगा. इस बार फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी नहीं, बल्कि नितिन कक्कर (Nitin Kakkar) कर रहे हैं. फिल्म 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में आएगी.

Awarapan 2 (2026) - IMDb

बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan)

सलमान खान (Salman Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल 2026 को रिलीज़ होगी. यह फिल्म गलवां घाटी में 2020 में हुई भारत-चीन झड़प पर आधारित है. अपूर्व लाखिया (Apoorva Lakhia) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) भी अहम भूमिका में हैं.

Battle of Galwan (2026) - IMDb

लव एंड वॉर (Love and War)

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की बहुप्रतीक्षित फिल्म लव एंड वॉर (Love and War) अगस्त 2026 में रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पहली बार एक साथ नज़र आएंगे. भंसाली के भव्य निर्देशन और दमदार स्टारकास्ट की वजह से यह फिल्म पहले से ही चर्चा में है.

Love & War (2026) - IMDb

नागजिला (Naagzilla)

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) 2026 में बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएंगे. करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बन रही फिल्म नागजिला में वह इच्छाधारी नाग का किरदार निभाएंगे. यह फिल्म 14 अगस्त 2026 को रिलीज़ होगी.

Naagzilla - Naag Lok Ka Pehla Kaand (2026) - Movie | Reviews, Cast &  Release Date in Rohtak- BookMyShow

Also Read: Arshad Warsi: अरशद वारसी से शादी को लेकर क्यों घबराए हुए थे मारिया के पेरेंट्स?

दृश्यम 3 (Drishyam 3)

अजय देवगन (Ajay Devgn) एक बार फिर विजय सलगांवकर बनकर लौट रहे हैं. दृश्यम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘दृश्यम 3’  गाँधी जयंती को यानी  2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Drishyam 3 (2026) - IMDb

रामायण (Ramayana)

साल 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘रामायण’ दो पार्ट्स में रिलीज़ होगी. नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) द्वारा निर्देशित इस महाकाव्य में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम, साई पल्लवी (Sai Pallavi) सीता और यश (Yash) रावण के किरदार में नज़र आएंगे. इसके अलावा सनी देओल (Sunny Deol) हनुमान और रवि दुबे (Ravi Dubey) लक्ष्मण की भूमिका निभाएंगे. ‘रामायण’ दिवाली 2026 पर रिलीज़ होगी. 

Ramayana - Movie Synopsis, Cast & Crew | District

 Jana Nayagan songs | lahore 1947 film | Kartik Aaryan new film Naagzilla not present in content

Advertisment
Latest Stories