/mayapuri/media/media_files/2025/01/18/fqQaXafXXSQu1sTNomhK.jpg)
बॉलीवुड सितारे अपनी सफलता को बड़े पर्दे से आगे भी अपनी पहचान बनाने में सफल हो रहे हैं. वे अब एंटरप्रेन्योर बन रहे हैं और रोमांचक नए व्यवसायों में निवेश कर रहे हैं. ये प्रतिभाशाली सितारे सिर्फ अभिनय तक ही सीमित नहीं हैं, वे विभिन्न क्षेत्रों में इनोवेटिव स्टार्टअप के बॉस भी हैं. वे हमें दिखा रहे हैं कि उनकी पहुंच सिर्फ फिल्मों तक नहीं है, बल्कि व्यवसाय की दुनिया में वास्तविक प्रभाव डालने तक है. ये सितारे सिर्फ़ सिल्वर स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि एंटरप्रेन्योरशिप की दुनिया में भी अपनी पहचान बना रहे हैं. इन सितारों ने अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ के इनोवेटिव स्टार्टअप्स में निवेश कर यह साबित किया है कि उनका विज़न सिर्फ़ एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं है.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने अपने जीवनशैली और मूल्यों के साथ मेल खाते स्टार्टअप्स में निवेश किया है. उन्होंने Blue Tokai Coffee Roasters (ब्ल्यू टोकाई कॉफी रोस्टर्स), Epigamia (एपीगामिया), Furlenco (फुर्लेंको, Bellatrix Aerospace (बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस), Atomberg (आत्मबर्ग), Nua (नुआ), Supertail (सुपरटेल), Mokobara (मोकोबारा), PlayShifu (प्ले शिफू), FrontRow (फ्रंट रो) और इलेक्ट्रिक राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म Blusmart (ब्लू स्मार्ट) में निवेश किया है. यह उनके सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन के प्रति समर्पण को दर्शाते हैं.
प्रियंका चोपड़ा जोनस
प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने बिज़नेस इन्वेस्टमेंट्स के ज़रिए एक शानदार पोर्टफोलियो तैयार किया है. उन्होंने Bumble (बंबल), Holverton School (हॉलवर्टन स्कूल) और Apartment List (अपार्टमेंट लिस्ट) जैसे स्टार्टअप्स में निवेश किया है. यह उनके महिलाओं को सशक्त बनाने और आधुनिक तकनीकों को अपनाने के संकल्प को दर्शाता है.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट के निवेश उनके पर्यावरण संरक्षण और बिज़नेस समझ को दर्शाते हैं. उन्होंने Nykaa (नायका), Phool.co (फ़ूल.को), StyleCracker (स्टाइल क्रैकर) और SuperBottoms (सुपर बॉटम्स) जैसे स्टार्टअप्स में निवेश किया है. इनके ज़रिए वह सस्टेनेबल फैशन और पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा दे रही हैं.
भुवन बाम
डिजिटल क्रिएटर और अभिनेता भुवन बाम ने भी स्टार्टअप इकोसिस्टम में कदम रखा है. वह Peppy (पैपी) एक सेक्सुअल वेलनेस ब्रांड के को-फाउंडर और निवेशक हैं और HYPD (एक क्रिएटर-ओन्ड मार्केटप्लेस) में भी निवेश किया है. उनके इन्वेस्टमेंट्स उनकी अनोखी और बदलाव लाने वाली सोच को दर्शाते हैं.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार का स्टार्टअप वर्ल्ड में निवेश कई अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ में फैला हुआ है. उन्होंने Fashion Entrepreneur Fund (फैशन एंटरप्रेन्योर फंड), Good Glamm Group (गुड ग्लैम ग्रुप), Two Brothers Organic Farm (टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फॉर्म), Social Swag (सोशल स्वैग) और अपनी फैशन ब्रांड Force IX (फोर्स IX) में निवेश किया है. ये उनकी शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने की प्रतिबद्धता को दिखाते हैं.
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने वेलनेस और स्टाइल को बढ़ावा देने के लिए Palmonas (पाल्मोनस) ज्वेलरी ब्रांड की को-फाउंडर बनीं और Shunya (शून्य) बेवरज कंपनी में निवेश किया. इसके साथ ही वह MyGlamm (माई ग्लैम) और Charge Up (चेंज उप) से भी जुड़ी हैं. उनके निवेश स्वास्थ्य, सुंदरता और किफ़ायती जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं.
पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी ने Krishi Network (कृषि नेटवर्क) में निवेश किया है, जो किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान करने वाला एक एग्रीटेक स्टार्टअप है. वह इस प्लेटफॉर्म के ब्रांड एंबेसडर भी हैं और ग्रामीण समुदायों को जोड़ने और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने में मदद कर रहे हैं.
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने Elite Mindset (इलीट माइंडसेट), SuperYou (सुपर यू), Bold Car (बोल्ड कार) और boAt (बोट) जैसे स्टार्टअप्स में निवेश किया है. उनके निवेश उनकी फिटनेस, स्टाइल और एक्सेसिबिलिटी के प्रति जुनून को दर्शाते हैं, जो उनकी एनर्जेटिक और बोल्ड पर्सनैलिटी से मेल खाते हैं.
Read More
अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म Azaad ने किया इतना कलेक्शन
नंदमुरी तारक रामाराव की पुण्यतिथि पर Junior NTR ने दी श्रद्धांजलि
कंगना रनौत की फिल्म Emergency ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
Aman Jaiswal की सड़क हादसे में मौत, ऑडिशन देने जा रहे थे एक्टर