/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/ttttttttt-2025-07-18-18-42-43.jpg)
15 जुलाई का दिन हिंदी फिल्म पत्रकारिता और सिनेमा प्रेमियों के लिए भावनात्मक बन गया, जब वरिष्ठ अभिनेता-निर्माता धीरज कुमार जी की प्रेयर मीटिंग का आयोजन हुआ. हैरानी की बात यह रही कि जिस दिन यह सभा आयोजित की गई, वही दिन था दिवंगत वरिष्ठ फोटोग्राफर बी.के. तांबे का जन्मदिन था.
15 जुलाई का दिन हिंदी फिल्म पत्रकारिता और सिनेमा प्रेमियों के लिए भावनात्मक बन गया, जब वरिष्ठ अभिनेता-निर्माता धीरज कुमार जी की प्रेयर मीटिंग का आयोजन हुआ. हैरानी की बात यह रही कि जिस जुहू के होटल सी प्रिंसेस के उसी हॉल में रखी गई, जहाँ कुछ सप्ताह पहले 10 जून को बी.के. तांबे जी की श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई थी.
यह महज संयोग कहा जाए या कोई दिव्य जुड़ाव, मगर इस इत्तेफाक ने सभी को भावुक कर दिया. दोनों ही शख्सियतें फिल्म इंडस्ट्री से गहराई से जुड़ी थीं – एक कैमरे के सामने अपने अभिनय से लोगों को छूते थे, तो दूसरा कैमरे के पीछे से सितारों के अनमोल पल कैद करता था.
इस मौके पर कई दिग्गज हस्तियां श्रद्धांजलि देने पहुंचीं, जिनमें ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी और अभिनेत्री पूनम ढिल्लों भी शामिल रहीं. दोनों ही अभिनेत्रियों ने धीरज कुमार जी के साथ बिताए पलों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. यह दिन वाकई फिल्म इंडस्ट्री की दो महान शख्सियतों के सम्मान में एक यादगार बन गया.
फिल्मी दुनिया की इन दो महान शख्सियतों को एक ही दिन और एक ही स्थान पर श्रद्धांजलि देना एक अद्भुत संयोग बन गया.
क्या ये दिव्या अपनापन संजोग है? जिस दिन (15 जुलाई) धीरज कुमार-जी हमें छोर्ड कर गए, वही दिन स्वर्गीय वरिष्ठ फोटोग्राफर बीके तांबे का जन्मदिन था। जहां तांबे जी की श्रद्धांजली कुछ हफ्ते पहले (10 जून) प्रार्थना-सभा राखी गई थी, आज वही जगह (जुहू हॉल में होटल सी प्रिंसेस) पर धीरज जी की) प्रार्थना सभा राखी गई है।
वरिष्ठ फ़िल्म पत्रकार Chaitanya Padukone
Read More
Aneet Padda ने की Saiyaara निर्देशक Mohit Suri की तारीफ, एक्ट्रेस ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट
Velu Prabhakaran Death: साउथ के निर्देशक वेलु प्रभाकरण का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार