/mayapuri/media/media_files/2025/01/27/PUidNsQrv2Jt6HyvoLPA.jpg)
हाल ही में फिल्म ‘छावा’ के ट्रेलर लॉन्च में नज़र आई फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अब पैन इंडिया फिल्मों में नज़र आने लगी है. इन दिनों उनकी किस्मत के सितारे बुलंदी पर है.
हाल ही में फिल्म ‘छावा’ के ट्रेलर लॉन्च में नज़र आई फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अब पैन इंडिया फिल्मों में नज़र आने लगी है. जी हाँ, हम बिल्कुल सही कह रहे हैं. इन दिनों उनकी किस्मत के सितारे बुलंदी पर है. पहले साउथ तक सीमित रहने वाली रश्मिका अब एक के बाद एक हिंदी फिल्म में नज़र आ रही है. सबसे पहले उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ पैन इंडिया की फिल्म ‘पुष्पा’ से सफलता के झंडे गाड़े. इसके बाद उनके पास पैन इंडिया की कई फिल्मों की लाइन लग गई.
साल 2023 में रश्मिका ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, उस समय कोई नहीं जानता था कि ये हीरोइन क्या कमाल कर जायेगी. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो सभी हक्के-बक्के रह गई, फिल्म ने 900 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया. इस फिल्म के साथ उन्होंने यह साबित कर दिया कि चाहे साउथ हो या नार्थ उनका जलवा हर कोने में है. ‘एनिमल’ के बाद पिछले साल उनकी पैन इंडिया की फिल्म ‘पुष्पा 2’ आई, जिसने एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1800 करोड़ का कलेक्शन किया. इस फिल्म के साथ ही उन्होंने पैन इंडिया एक्ट्रेसेस की रेस में कियारा आडवाणी और जान्हवी कपूर को पीछे छोड़ दिया.
सफलता पलक झपकते हुए आती है
लेकिन इतनी सफलता पाने के बाद भी पैन इंडिया की इस एक्ट्रेस का मानना है कि सफलता पलक झपकते हुए आती है, तो पलक झपकते हुए जा भी सकती है. इसका जिक्र उन्होंने हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में किया. जहाँ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मुझे विनम्र रहने के लिए कोई अलग प्रयास नहीं करने पड़ते क्योकि मुझे लगता है कि मैं ऐसी ही हूँ. मेरे दिमाग में पहले ही चीजें क्लियर हैं और मैं ऐसी ही हूँ. मुझे पता है कि जिन चीजों को हम पसंद करते हैं. जिन सुविधाओं का आनंद हम लेते हैं, वह एक पल में आ भी सकती हैं और जा भी सकती हैं. सिर्फ यही चीज कुछ ऐसी है, जो मुझे जमीन से जोड़े रखती और इसके ज़रिये मैं अपनी जड़ों से जुड़ी हूँ. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 'ये मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे इसके लिए अलग से कुछ कोशिश करने की जरूरत नहीं होती."
रश्मिका ने आगे कहा कि मैंने इतने सालों में अपने आसपास भी खुद को ऐसे लोगों से घिरा पाया है, जो मुझे सफलता के बावजूद जमीन से जुड़े रहने में मदद करते हैं. मेरे आसपास ऐसे लोग हैं, जो सफलता को मेरे सिर पर सवार नहीं होने देते हैं. आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना बॉलीवुड फिल्म 'छावा' में येसूबाई की भूमिका अदा करती दिखेंगी. उनके साथ इस फिल्म में एक्टर विक्की कौशल है, जो फिल्म में संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. वहीँ इसके बाद वह सलमान खान के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ में भी नज़र आएंगी. ऐसे में अगर 'छावा' और ‘सिकंदर’ 1000 करोड़ का कलेक्शन कर लेती है, तो रश्मिका हिंदी सिनेमा की नंबर 1 एक्ट्रेस बन जाएंगी.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Hari Hara Veera Mallu के मेकर्स ने Bobby Deol का पोस्टर किया शेयर
Sonu Nigam ने किशोर कुमार, अलका याग्निक को पद्म पुरस्कार नहीं मिलने पर जताया अफसोस
संन्यास लेने के बाद क्या फिल्मों में वापसी करेंगी Mamta Kulkarni?
Birthday Special: इस फिल्म से Shreyas Talpade को मिली थीं शोहरत