Advertisment

Pankaj Tripathi News: पंकज त्रिपाठी बने सिनेमैटिक ऑडियो स्टोरीज़ प्लेटफॉर्म 'VELVET' के को-फाउंडर

Pankaj Tripathi News: अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुए ऑडियो प्लेटफॉर्म को अब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का समर्थन मिल गया है. इस अनोखे सिनेमैटिक ऑडियो स्टोरीज़ प्लेटफॉर्म...

New Update
Pankaj Tripathi becomes co-founder of cinematic audio stories platform 'VELVET'
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pankaj Tripathi News: अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुए ऑडियो प्लेटफॉर्म को अब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का समर्थन मिल गया है. इस अनोखे सिनेमैटिक ऑडियो स्टोरीज़ प्लेटफॉर्म को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उन्होंने को-फाउंडर के रूप में इसमें अपनी भागीदारी दर्ज की है. यह मंच ऑडियो के माध्यम से नए ज़माने की रोचक कहानियां पेश करने के लिए बनाया गया है.

यह ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), अभिनेता और डायलॉग कोच विकास कुमार, अक्षत सक्सेना, वरद भटनागर और शारिब खान ने मिलकर को-फाउंड किया है. यह मंच भारत की समृद्ध मौखिक कहानी परंपरा को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़कर वैश्विक स्तर पर पेश करने का प्रयास कर रहा है. 

Pankaj Tripathi became co founder of cinematic audio stories platform VELVET

इसका बीटा वर्जन जुलाई 2024 में इसके डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स के लिए लॉन्च किया गया था और अक्टूबर 2024 में इसे आम जनता के लिए पेश किया गया. यह फिलहाल एक वेब प्लेटफॉर्म के रूप में उपलब्ध है और iOS व Android ऐप के रूप में भी इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. 

Pankaj Tripathi became co founder of cinematic audio stories platform VELVET

यह ऑडियो-केंद्रित प्लेटफॉर्म मुख्य रूप से हिंदी भाषा में सिनेमैटिक और आकर्षक कहानियों की प्रस्तुति करता है. जल्द ही इस पर अंग्रेजी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी कॉन्टेंट उपलब्ध होगा. इस मंच के माध्यम से टीम का लक्ष्य भारतीय पारंपरिक कहानी कहने की कला को आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ना है, जिससे यह दुनियाभर के श्रोताओं को लुभा सके.

cinematic audio stories platform VELVET से जुड़ने को लेकर Pankaj Tripathi ने कहा, 

Pankaj Tripathi became co founder of cinematic audio stories platform VELVET

"कहानी सुनाना हमारी संस्कृति का एक अहम हिस्सा रहा है. लोक कथाओं से लेकर महाकाव्यों तक, हमारी कहानियां हमेशा से प्रेरित करने, सिखाने और मनोरंजन करने की ताकत रखती हैं. इस ऑडियो प्लेटफॉर्म के जरिए हम इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक सिनेमैटिक अनुभव में बदलना चाहते हैं—जहां श्रोता केवल सुनें ही नहीं, बल्कि कल्पना करें और उसमें पूरी तरह खो जाएं."

Pankaj Tripathi ने आगे कहा,

Pankaj Tripathi became co founder of cinematic audio stories platform VELVET

"मुझे सबसे ज़्यादा खुशी इस बात की है कि इस मंच के माध्यम से हम दुनिया भर के लोगों से जुड़ पाएंगे और ऐसी कहानियां सुनाएंगे जो भारतीय भी हैं और वैश्विक स्तर पर भी प्रासंगिक हैं. यह प्लेटफॉर्म सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि हमारी कहानियों की कला को संजोने और बढ़ावा देने का एक जरिया भी है. मुझे विश्वास है कि यह ऑडियो प्लेटफॉर्म  नए रचनात्मक दरवाजे खोलेगा और अनगिनत कहानीकारों को प्रेरित करेगा."

वेल्वेट के ज़रिए पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और उनकी टीम ऑडियो स्टोरीटेलिंग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और भारतीय कहानियों को वैश्विक मंच पर पेश करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

Read More

Ranveer Allahbadia का अश्लील कमेंट Samay Raina पर पड़ा भारी, यूट्यूबर के 4 शोज हुए रद्द

Daaku Maharaaj में 'यौन शोषण' पर Urvashi Rautela ने दिया रिएक्शन, बोली- 'एक बार जब हम कोई फिल्म साइन...'

Ek Badnaam Aashram Season 3: बाबा निराला से हर जुल्म का इस भयानक अंदाज से हिसाब लेगी पम्मी

पोते की चाहत ने बुरे फंसे Chiranjeevi, कहा- 'लगता है कि मैं लेडीज हॉस्टल का वार्डन हूं...'

Advertisment
Latest Stories