/mayapuri/media/media_files/2025/05/24/T6XYZbNbZDEyn8OSIdpN.jpg)
संजय निरंजन की नई फिल्म 'बॉम्बे' का ट्रेलर 1993 में हुए मुंबई दंगों की याद भले दिलाए, फिल्म के इन्टेन्स दृश्यों के बीच- बीच मे दर्शकों को सुकून देनेवाला एक ग्लैमरस चेहरा अपनी ओर खींचता हुआ मिलता है... जो है जानी मानी फैशन-मॉडल और मिस इंडिया फाइनालिस्ट परी मिर्जा का! परी फिल्म बॉम्बे (BOMBAY) से हिंदी सिनेमा के पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं.
"'बॉम्बे' एक अलग तरह की फिल्म है. फिल्म में मेरा रोल अंडरवर्ड डॉन की लव इंटरेस्ट के रूप में दिखाया गया है." बताती हैं परी मिर्जा. "इस फिल्म के लिए निर्मात्री फिरदौस शेख जी ने कई लड़कियों के ऑडिशन के बाद मेरा चुनाव किया है." हालांकि इससे पहले परी अक्षय कुमार की फिल्म 'हॉलिडे' में उनकी बहन का कैमियो रोल कर चुकी हैं.
/mayapuri/media/media_files/2025/05/24/NGAvREysSPbgWjdMA5IM.jpg)
भूटान से कोलकाता और फिर फिल्मों की नगरी मुंबई तक परी का आना किसी परी-कल्पना की तरह ही है. "मैंने कालेज की पढ़ाई करने के साथ ही कोलकाता में ब्यूटी पिजेन्ट और फ़ैशन शोज का हिस्सा बनना शुरू कर दिया था." वह बताती हैं. "मिस कोलकाता बनने के बाद मिस इंडिया फाइनालिस्ट रही. पर्दे पर आने की चाह बढ़ी. एक्टिंग, मॉडलिंग और शोज की दुनिया की उड़ान लेनी हो तो मुंबई आना ही होता है. मेरी इस यात्रा में मेरी मां, जो सिंगल मदर हैं वह हर समय मेरे साथ मजबूती से खड़ी रही हैं."
परी मिर्जा कई चर्चित पंजाबी एलबमों का चेहरा भी रही हैं जिसमे गगन चहेल का एलबम 'हाये नी' और सतिन्दर सरताज का एलबम 'इनायत' भी है. वह बताती हैं- "इस बीच फिल्म 'हॉलीडे' में अक्षय कुमार की बहन का एक कैमियो रोल भी किया."
/mayapuri/media/media_files/2025/05/24/UGyUpP3vjkauZHWLWYkM.webp)
फैशन शोज की दुनिया मे परी मिर्जा की अपनी एक पहचान हैं. मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, विक्रम फडनिस, तरुण टहलियानी आदि के शोज और बहुत से वीकली फैशन शोज का वह चेहरा रहती हैं. परी अपना एक फैशन ट्रेंड भी शुरू करना चाहती हैं जहां एक ही जगह ब्यूटी और फैशन से जुड़ी सारी चीजें उपलब्ध हों.
अपने एक्टिंग कैरियर को किस रूप में देखना चाहोगी?
चाहत तो सभी की बहुत बहुत कुछ करने की होती है मगर डिपेंड करता है कि फिल्में कैसा रूप देती हैं. मैं जो करूंगी, याद करने लायक करूंगी बस इतना ही कहूंगी.अभी तो मेरी शुरुआत है.
सिनेमा घरों में रिलीज नई फिल्म 'बॉम्बे' में काम करने का अनुभव कैसा रहा?
फैंटास्टिक. फिल्म के निर्देशक संजय निरंजन अच्छे तकनीशियन हैं.कलाकारों से काम लेना उनको आता है.
/mayapuri/media/media_files/2025/05/24/LP0e4C4dNT7IsNtJzkzm.jpg)
Read More
Paresh Rawal के Hera Pheri 3 छोड़ने पर हुआ मेकर्स को बड़ा नुकसान,Akshay Kumar के वकील ने दिया बयान
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/05/24/sWR9nMframGz1cRBplU2.jpg)
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)