/mayapuri/media/media_files/2025/08/02/pati-patni-aur-panga-n-2025-08-02-16-25-35.jpeg)
कलर्स टीवी का सेलिब्रिटी कपल शो 'पति पत्नि और पंगा' (Pati Patni Aur Panga) शुरू हो चुका है. इसे अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) और रियलिटी शो को बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) होस्ट कर रहे हैं. गुरुवार, 31 जुलाई को मुम्बई में इस शो का लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया. इस दौरान शो के सेलिब्रिटी कपल प्रतियोगी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी (Gurmeet Choudhary and Debina Bonnerjee), हिना खान और रॉकी जायसवाल (Hina Khan and Rocky Jaiswal), अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक (Abhinav Shukla and Rubina Dilaik), अविका गौर और मिलिंद चंदवानी (Avika Gor and Milind Chandwani), स्वरा भास्कर और फहाद अहमद (Swara Bhasker and Fahad Ahmad), गीता कपूर और पवन (Geeta Kapur and Pawan), सुदेश लहरी और ममता लहरी (Sudesh Lehri and Mamta Lehri) धमाल मचाते दिखें. इस मौके पर सभी पारंपारिक परिधान में नज़र आए.
बात करे 'पति पत्नी और पंगा' के लॉन्च इवेंट की तो इसमें गुरमीत वाइट कलर के कुर्ता-पाजामा में नजर आए. वहीं, देबिना को रेड कलर के ट्रेडिनशल आउटफिट में देखा गया. इवेंट के दौरान गुरमीत ने अपनी पत्नी के पैर छुए. इसके बाद देबिना ने उन्हें आशीर्वाद दिया, 'सदा सुहागन रहो'.
इवेंट में होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी ने कपल से उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा, तो गुरमीत और देबिना ने एक-दूसरे को मजाकिया अंदाज में चिढ़ाया और फिर एक-दूसरे की तारीफ भी की. गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी 'रामायण' शो में साथ काम कर चुके हैं. दोनों ने भगवान राम और सीता का रोल अदा किया था. वहीं कपल ने फरवरी 2011 में शादी रचाई और अब वे दो 2 प्यारी बेटियों के माता-पिता है.
वहीं जब रॉकी जायसवाल से पूछा गया कि वो शादी के पंगे से कैसे बचते है तो उन्होंने कहा कि वे 3 शब्द बोलते हैं –“ जो तुम बोलो”. हिना ने बताया कि जब कभी उन्हें गुस्सा आता है और वे रॉकी पर गुस्सा भी नहीं कर पाती , क्योंकि वो नाचते हुए कहते हैं ‘जो तुम बोलो’. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे एक दूसरे को 13 सालों से जानते हैं.
इवेंट में सुदेश लहरी और ममता लहरी ने अपने रिश्तो पर बात करते हुए कहा कि उनकी शादी को 40 साल हो गए है. इस दौरान ममता लहरी ने बताया कि वे 15 साल की थी जब उनकी शादी सुदेश से हुई थी.
'पति पत्नी और पंगा' के लॉन्च इवेंट में गीता कपूर और पवन ने अपने रिश्तों की मजबूती के बारे में बताते हुए कहा कि पवन नरम दिल इंसान है, वे उनकी हर बात मान लेते हैं और यहीं उनके रिश्ते के मजबूती हैं.
जब अविका गौर से पूछा गया कि वे मिलिंद से कैसे मिली और उनकी कौन सी खूबी उन्हें पसंद आई? इसके जवाब में अविका ने कहा, हमने एक- दूसरे को पार्टी में देखा था. फिर हमने इन्स्टाग्राम पर बातें की. उन्होंने आगे कहा कि वे मिलिंद की दयालुता से प्रभावित थी. इसके बाद मंच पर मिलिंद ने अविका को प्रपोज किया, जिसे उन्होंने खुशी- खुशी स्वीकार कर लिया.
इसके बाद सभी को एक पेपर कार्ड दिया गया, जिसमें पत्नियों से कहा गया कि वे इसमें अपने पति को देने वाला फेवरेट ताना लिखे, वहीं पतियों को ये आइडिया लगाना होगा कि उनकी पत्नी ने क्या लिखा है. यह खेल न सिर्फ मज़ेदार था, बल्कि कपल्स के बीच की केमिस्ट्री और समझ को भी दिलचस्प अंदाज़ में सामने लेकर आया.
प्यार, लड़ाई और सुलह के इस सफर में दर्शकों को रियल लाइफ कपल्स की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. इस शो का प्रसारण 2 अगस्त से हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे कलर्स टीवी पर हो रहा है. वहीं, दर्शक इसे जियो हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं.
Read More
Kalabhavan Navas Died: मलयालम एक्टर कलाभवन नवास का हुआ निधन, होटल में पाए गए मृत
Tags : Pati Patni Aur Panga | Pati Patni Aur Panga First Episode | Pati Patni Aur Panga Full Episode | Pati Patni Aur Panga Latest Episode | Pati Patni Aur Panga New Episode | Pati Patni Aur Panga New Promo Shoot | Pati Patni Aur Panga Upcoming Episode