किरदार प्रोडक्शन के लोगों ने Aamir Khan के साथ बितायी एक यादगार शाम कल का दिन किरदार प्रोडक्शन के लोगों के लिए यादगार रहा. दिग्गज कलाकार आमिर खान ने किरदार प्रोडक्शन के लोगों को मिलने के लिए बुलाया था. बता दें ये मुलाकात आमिर खान के शूटिंग सेट जुहू के गोल्ड स्टूडियो में हुई थी... By Mayapuri Desk 14 May 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर कल का दिन किरदार प्रोडक्शन के लोगों के लिए यादगार रहा. दिग्गज कलाकार आमिर खान ने किरदार प्रोडक्शन के लोगों को मिलने के लिए बुलाया था. बता दें ये मुलाकात आमिर खान के शूटिंग सेट जुहू के गोल्ड स्टूडियो में हुई थी, जहाँ वो अपनी नयी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस मौके पर आमिर खान की बहन निखत खान भी मौजूद थीं. Kirdaar Productions ताजुद्दीन हमदुले साहब, इकबाल नियाजी और उनके परिवार वाले जब सेट पर पहुंचे तो स्वयं आमिर खान उनका स्वागत करने के लिए स्टूडियो के दरवाज़े पर खड़े थे. आमिर ने गेस्ट के साथ कुछ डेढ़ घंटे का समय बिताया जिस दौरन वो बीच-बीच में जाकर शॉट भी देकर आते थे. इस दौरन उन्होंने गेस्ट से खूब बातचीत की. बता दें कुछ समय पहले किरदार प्रोडक्शन की एक शार्ट फिल्म 'खिड़कियाँ' आयी थी जो आमिर को बहुत पसंद आयी थी. इस मुलाकात के दौरन आमिर ने फिल्म की तारीफ भी की. यही नहीं कुछ समय पहले जब आमिर खान नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गए थे वहां भी उन्होंने इस फिल्म की खूब तारीफ की थी. शो में फिल्म 'खिड़कियाँ' की तारीफ करने के लिए इकबाल नियाजी ने आमिर खान को बहुत सारे फूलों के गुलदस्ते दिए और सबको मिठाई भी खिलाई. बता दें आमिर ने इकबाल नियाजी से उनकी आने वाली शार्ट फिल्म की कहानी को लेकर भी बात कि. इस मीटिंग के दौरन जब सेट पर लंच का समय हुआ तब किरदार प्रोडक्शन के लोगों का फिल्म की हीरोइन जेनेलिया डिसूजा से भी मुलाकात करने का मौका मिला. ये शाम प्रोडक्शन के सदस्यों के लिए यादगार बन गया. -Shabir Sheikh Read More: मूवर्स एंड शेकर्स और देख भाई देख की वापसी पर शेखर सुमन ने दिया रिएक्शन सलमान खान फायरिंग केस: छठा आरोपी गिरफ्तार, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश इंद्रेश मलिक ने शर्मिन सहगल के साथ काम करने के अनुभव किए शेयर Urfi Javed हुई गंजी, एक्ट्रेस ने बिना बाल के शेयर की तस्वीर हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article