/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/he-man-dharmendra-2025-11-26-16-50-38.jpg)
कमलोग जानते हैं धर्मेंद्र को फोटोग्राफी की बड़ी समझ थी और हर फोटोग्राफर उनका दोस्त हुआ करता था। जिसदिन लिजेंड स्टार की मृत्यु की खबर आयी, गोवा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल कवर करने गए सिने स्टिल व फिल्म फोटोग्राफर एसोसिएशन से जुड़े विनोद देशपांडे ने मुझे वहां से फोन पर बताया कि वे लोग फेस्टिवल में धर्मेंद्र जी के लिए शांति सभा किये हैं। विनोद देशपांडे ने दर्जनों फिल्मों की स्टिल फोटोग्राफी धरम-परिवार (धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और राजवीर) के साथ किया है। बतादें कि स्टिल फोटोग्राफर हर समय स्टार के साथ शूटिंग के सेट पर हुआ करते हैं और उनके सारे अप-डाउंस जानते हैं। आइए, कुछ उनके अनुभव सुनते हैं। (Bollywood last shoot photographers protest)
/mayapuri/media/post_attachments/h-upload/2025/11/25/1002150-20251125172543-523775.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2023/oct/deolfamilybwfamarticle_d-558664.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/dc668abf6ac94ede8d7c26c0527197d6-1-2025-11-26-16-46-18.jpg)
विनोद देशपांडे :
"अरे ये क्या ! धर्मेंद्र की विदाई पर, किसी को 'ही-मैन' की अलविदाई के आखिरी शॉट्स पर कैमरे का फलेश चलाने का मौका भी नहीं दिया गया ! यह क्या मामला है भाई?" और यही सवाल बहुत से फोटोग्राफरों के पास भी है जो धर्मेंद्र को आखिरी समय मे शूट करना चाहते थे और जो बंगले के बाहर चक्कर लगाया करते थे उसदिन से जब धर्मेंन्द्र अस्प्ताल से घर आए थे। विनोद देशपांडे ने धर्मेंद्र के साथ एक स्टिल फोटोग्राफर के रूप में लंबा समय निकाला है। 'हुकूमत', 'एलान ए जंग', 'फरिश्ते', 'अपने', 'आग का तूफान', 'जुल्म की हुकुमत', 'पोलिस वाला गुंडा' आदि फिल्मों के सेट्स के रोचक प्रसंग सुनाते हैं जब धर्मेंद्र उन्हें फ़ोटो एंगिल के ट्रिप बताते थे। "कमाल का फोटो सेंस था उस आदमी में। वह फिल्म के शूट के समय सिनेमेटोग्राफर को भी बताते थे कि इस तरफ से मेरे फ़ोटो अच्छे आएंगे। बढ़ती उम्र में चेहरे की फैलती चमडियो को कैसे ना दिखाया जाए, 89 साल के स्टार में यह कमाल की खूबी थी।" (He-Man movie final shoot controversy)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/12/Dharmendra-on-turning-a-year-older-I-feel-I-have-been-sent-to-this-earth-to-spread-love-820374.jpg)
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/en/d/d0/Elaan-E-Jung-101740.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYWQ3N2E3N2ItMzYwNS00ZjZjLWI4MDUtOTEzNWQwOTgxMzM3XkEyXkFqcGc@._V1_-655289.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZTIyNWFjODUtZTMyNS00NTU3LTkyOTItNDFlNDNlYjk1M2ZhXkEyXkFqcGc@._V1_-498188.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNzhkYjc1ZTAtNjM0Ni00NmNmLWJkY2UtYTJjNDJjY2Y5MzJjXkEyXkFqcGc@._V1_-161319.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BM2RiNDJlNDQtYzllNy00ZjQ2LTk1M2ItMTUxNDA5YjRhYWI4XkEyXkFqcGc@._V1_-545602.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/3DeI_2DHPJk/maxresdefault-800273.jpg)
Jennifer Lopez ने अरबपति Netra Mantena की वेडिंग में परफॉर्मेंस से मचाया धमाल
अरुण पांडे:
प्रेस फोटोग्राफी से स्टिल फोटो ग्राफी और आजकल फैशन व मॉडल शूट फोटोग्राफी में व्यस्त अरुण पांडे धर्मेंद्र के निधन से बहुत व्यथित लगे। अरुण ने बताया कि वो धरम जी हैं जिसने उनको स्टिल फोटोग्राफर बनवाया था। "मैं टाटा नगर (झारखंड) से नया नया ही प्रेस फोटोग्राफी करने के लिए मुंबई आया था। एक फिल्म पीआरओ ने मुझे चांदीवली स्टूडियो (अंधेरी पूर्व) में बुलाया था जहां धर्मेंद्र की शूटिंग थी। जब मैं धरम जी को मिला, बड़े स्नेह से मेरे बारे में पूछे और मेरे कंधे पर हाथ रखकर वह समय देकर मुझसे बात किए। बोले- 'स्थायी इनकम नही रहेगा तो कैसे रहोगे इस शहर में?' फिर वह मुझसे बोले- 'स्टिल फोटोग्राफी करोगे।' हम वहां फिल्म 'पत्थर और पायल' के शूट पर थे, उन्होंने निर्देशक को मिलवाया और कहा इस लड़के में टेलेंट है, इससे फोटो कराकर देखो। और, मैं उस सेट पर स्टिल फोटोग्राफर बनकर काम करने लग गया। इसके बाद मैं जब भी उनको मिलता, बडे स्नेह से मेरे बारे में बातें पूछते थे। अपना फोटो शूट करने का मौका भी देते थे। उनमें कभी कोई स्टारी टंटरम नही था। पिछली मुलाकात सीरीज डायरेक्टर भानू के एक एड- शूट पर हुई थी, बोले- 'अच्छा कर रहे हो, लगे रहो।' उत्साह बढ़ाया मेरा।"
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/11/Arun-Pandey-1-736801.png)
उस रात जब धरम जी ने गांव के एक घर का द्वार खट खटा दिया----------
अरुण पांडे कहते हैं -" धरम जी ने एक युग जीया है। मैं भी चाहता था उनका आखिरी शॉट्स कवर करूं। नही कर पाया, तो क्या हुआ मेरे हर शॉट्स पर उनकी
छाप है ! वह जितने बड़े सितारे थे उतने ही आम आदमी थे। बाद के दिनों में जब भी उन्हें मिला, यही महसूस हुआ कि मेरे सामने मेरा सदाबहार मॉडल खड़ा है।" (He-Man film behind the scenes news)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/img-20251125-wa0025-3-2025-11-26-16-44-37.jpg)
अरविंद सिन्हा:
वरिष्ठ फोटोग्राफर अरविंद सिन्हा का धर्मेंद्र परिवार, बीआर चोपड़ा और अनिल शर्मा कैम्प से गहरा रिश्ता रहा है। 'कल की आवाज', 'सिंह साहब द ग्रेट' आदि फिल्मों की स्टिल फोटोग्राफी के अलावा वह बहुत सारे कमर्सियल शूट उन सितारों को लेकर अपने looks studio में किये हैं। अरविंद सिन्हा कहते हैं- " धरम जी का जाना... बड़ा शॉक लगा यार, लगता है फिल्म इंडस्ट्री से अच्छे लोग चले जा रहे हैं !"
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/img-20251126-wa0007-3-2025-11-26-16-41-29.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/hi/e/ef/%E0%A4%95%E0%A4%B2_%E0%A4%95%E0%A5%80_%E0%A4%86%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%BC-905094.jpg)
"धर्मेंद्र यारों के यार थे। वही क्वालिटी उनके बेटों सनी और बॉबी में भी है। मैं सबके साथ काम कर चुका हूं।" बताते हैं सिन्हा।" बेशक मैं भी प्राजी का आखिरी दर्शन करने के लिए लालायित था। लेकिन, जबतक खबर लगी सब हो चुका था। उन लोगों की भी अपनी कोई सोच रही। गरम धरम कहें या 'ही-मैन' उनकी मिट्टी समर्पित हो चुकी है मिट्टी में। वह फिल्म इंडस्ट्री की शान थे, ऐसे कलाकार थे जिनका कभी कोई पंगा किसी फोटोग्राफर या जर्नलिस्ट के साथ नहीं हुआ। दुआ करो कोई और सितारा बॉलीवुड में धर्मेंद्र जैसा आ जाए।" (Celebrity film final shots controversy)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/sites/7/2021/12/Untitled-design-2021-12-21T193831.610-705131.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)