/mayapuri/media/media_files/2025/02/06/7L0i7FBcdenESr3CjT1C.jpg)
ईश्वर खुशहाल रखे प्रियंका चोपड़ा को! जो जिंदगी के हर मौके को जशन की तरह जीती हैं. इनदिनों वह मुंबई में हैं और अपनी ससुराल के पूरे परिवार के साथ हैं. कोई बॉलीवुड अपॉइंटमेंट नहीं, ससुराल और मायके के मेम्बरों के साथ भाई की शादी के जश्न का लुत्फ भरपूर जी रही हैं. प्रियंका अपने भाई सिद्धार्थ की शादी के जश्न में शामिल होने पहुंचती हैं तो हल्दी और संगीत सेरिमनी का माहौल गरमा जाता है.उनकी ही फिल्म के गाने पर पीसी भी थिरक पड़ती हैं- "तुमने मारी एंट्रीया दिल मे बजी घंटी यार...." प्रियंका सोशल मीडिया इंस्टा अकाउंट पर इवेंट की झलकियां भेजती हैं, कैप्शन लिखती हैं- "kicking off # sidnee ki shadi with happiest haldi ceremony." (सिडनी की शादी खुशनुमा हल्दी उत्सव के साथ शुरू)
"सिडनी" से उनका अभिप्राय नव जोड़े (sid)सिद्धार्थ चोपड़ा और (nee) नीलम उपाध्याय से होता है. उनकी नई भाभी नीलम उपाध्याय भी ग्लैमर की दुनिया से ही हैं.वह मॉडलिंग और दक्षिण की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इस मौके पर प्रियंका की कजिन- मनारा, मिताली आदि भी आई होती हैं. प्रियंका की मां मधु चोपड़ा अपने परिवार और बेटी की सास ( डेनिस जोनास ), ससुर ( केविन जोनास सीनियर) के आ जाने से निहाल होती हैं. अपनी नतिनी (प्रियंका की बेटी) मालती मेरी जोनास को गले लगाकर वह जो शुकुन महसूस करती हैं, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. एक मां के रूप में यह उनके जीवन की उपलब्धियों में एक अप्रतिम पलों के संयोजन का समय है. समधन से गले लगने के बाद पूरे परिवार के साथ गणपति पूजा करके, मातारानी दुर्गा से वह मंगलमय जीवन की खुशियों के लिए कामना करती हैं. प्रियंका भी बेटी को अपने साथ भारतीय परिधान में मातारानी को प्रणाम करवाती हैं. बेटी के साथ उनकी वो तस्वीर एहसास दिलाती है कि एक स्त्री कितनी ही बड़ी स्टार बन जाए वह पहले स्त्री है, मां होती है.
विवाह पूर्व के मंगलिक सेलिब्रेशन को स्वर्गीय अशोक चोपड़ा के परिवार ने भले ही निजी अफेयर रखा है किंतु उन्होंने खुद फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करना जारी रखा है. प्रियंका और मधु चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करके सबके साथ खुद को जोड़े रखा है. खबरनवीस उत्सवस्थल से बाहर खड़े हैं, जन्हें जानकर प्रियंका चोपड़ा के फादर इनला (ससुर) मिस्टर केविन जोनास मिठाई के डब्बे के साथ बाहर निकलते हैं, हांथ जोड़कर पूरे भारतीय आंदाज में सबको 'नमस्ते' कहते हैं और घर के पुरुष गार्जियन की तरह मिठाई खाने को देते हैं. उस पल प्रियंका के पिता स्वर्गीय अशोक चोपड़ा की छवि जैसे सामने खड़ी हो जाती है, याद आते हैं वे- जो सेना में मेडिकल ऑफिसर पद पर होने के साथ गायक और कला प्रेमी थे. जिनकी चाहत से ही प्रियंका मिस इंडिया और मिसवर्ल्ड बन पाई थी. आज उसी अंतरराष्ट्रीय शोहरत हासिल स्टार बेटी के ससुर जोनास सीनियर अपनी बहू के बाप की जगह खड़े थे. पश्चिम भारतीय रंग में रंग गया था.
सिद्धार्थ चोपड़ा अपनी बहन प्रियंका से 10 साल छोटे हैं. वह फिल्म प्रोड्यूजर हैं और अपनी खुद की एक अलग आइडेंटिटी बनाने की कोशिश में हैं. नीलम उपाध्याय मॉडल कम एक्ट्रेस हैं जो उनकी मित्र पहले हैं और अब चोपड़ा परिवार की बहू के रूप में सामने आई हैं. सिद्धार्थ और नीलम ने पिछले 24 अगस्त को अपनी मंगनी (इंगेजमेंट) किया था. प्रियंका चोपड़ा पिछले 10 दिनों से हैदराबाद में थीं, जहां से वह चिलकुर बालाजी मंदिर से पूजा करती हुई अपनी तस्वीर इंस्टा पर शेयर करते लिखा था- "एक नया अध्याय शुरू हुआ. प्रियंका साउथ स्टार मोहन बाबू के साथ एक फिल्म "एसएस बीएम29" करने के लिए भी चर्चा में हैं. शूटिंग के बीच छुट्टी लेकर वह छोटे भाई की शादी में शरीक होने मुम्बई पहुंची हैं. इस समारोह में वह बेटी मालती मारी जोनास के साथ अपनी सास-ससुर को भी बुलाई हैं. वह अपनी खुशी को संभालती बालाजी को प्रार्थना करती लिखती हैं- "हम सभी अपने दिलों में और अपने चारों ओर समृद्धि और खुशहाली पाएं. भगवान की कृपा असीम है."
सचमुच भगवान की कृपा है प्रियंका पर तभी तो वह जहां जाती हैं, बज उठता है "उसने मेरी एंट्रियार दिल मे बजी घंटी यार!"
Read More
भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुई Priyanka Chopra, घरवालों ने की जमकर मस्ती
'दिन में हवन, रात में ताज में दो पैग', Mamta Kulkarni ने बताई संन्यास के पीछे की असल सच्चाई
Hrithik Roshan पर जल्द बनेगी डॉक्यूमेंट्री? निर्देशक शशि रंजन ने किया खुलासा
'मैं हूं ना' के सीक्वल में नजर आएंगे Shah Rukh Khan, Farah Khan करेंगी फिल्म का निर्देशन?