/mayapuri/media/media_files/2026/01/12/riteish-deshmukh-2026-01-12-17-29-20.jpg)
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) की मस्ती भरी एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती 4’ (Masti 4) सिनेमाघरों के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे रही है. ऐसे में जो दर्शक इसे सिनेमाघर में मिस कर चुके थे, वे अब इसे घर बैठे ऑनलाइन देख सकेंगे. आइए जानते हैं कि ‘मस्ती 4’ ओटीटी पर कब और कहां रिलीज हो रही है. (Masti 4 OTT release date India)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZTE2NGFkOTItNTc4My00NDAxLTllMDUtYzE5MTY3NDY5YWE3XkEyXkFqcGc@._V1_-988688.jpg)
कब और कहां देखें?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मस्ती 4’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम की जाएगी. यह फिल्म 16 जनवरी 2026 से ऑनलाइन उपलब्ध होगी. दर्शक अब इस एडल्ट कॉमेडी फिल्म को घर बैठे आराम से एंजॉय कर सकते हैं.
![]()
ओटीटी से उम्मीद
‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त सिनेमाघरों में दर्शकों को खास प्रभावित नहीं कर सकी. हालांकि, फ्रेंचाइजी के फैंस इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज के बाद उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को दर्शकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिल सकता है. (Riteish Deshmukh Vivek Oberoi Aftab Shivdasa)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZjNmYTQ0YmQtNzhkOC00ZDE2LWIzNGEtZjNhY2YwODk2YjY0XkEyXkFqcGdeQXRyYW5zY29kZS13b3JrZmxvdw@@._V1_-503348.jpg)
‘मस्ती 4’ के बारे में
‘मस्ती 4’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को सेंसर बोर्ड से ‘ए’ सर्टिफिकेट (A Certificate) मिला था, जिस वजह से इसे सिर्फ 18 साल से ऊपर के दर्शक ही थिएटर्स में देख सकते थे. फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं, जिन्हें बच्चों के सामने देखना उचित नहीं माना जाता. (Masti 4 adult comedy movie OTT)
‘मस्ती 4’ की स्टार कास्ट
फिल्म ‘मस्ती 4’ में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, अरशद वारसी (Arshad Warsi), तुषार कपूर (Tusshar Kapoor), नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri), रूही सिंह (Ruhi Singh), श्रेया सिंह (Shreya Singh), एलनाज नौरोजी (Elnaz Norouzi), शाद रंधावा (Shaad Randhawa), नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek) और तारा सुमनेर (Tara Sumner) हैं. फिल्म का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी (Milap Milan Zaveri) ने किया है.
‘मस्ती 4’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘मस्ती 4’ ने कुल 15.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ रुपये बताया गया है. इस हिसाब से फिल्म अपनी आधी लागत भी नहीं निकाल पाई और बॉक्स ऑफिस पर इसे असफल माना गया. (Bollywood adult comedy films OTT)
‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी का सफर
‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मस्ती’ से हुई थी. इसके बाद साल 2013 में ‘ग्रैंड मस्ती’ (Grand Masti), साल 2016 में ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ (Great Grand Masti) और अब साल 2025 में ‘मस्ती 4’ रिलीज हुई.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMTMwODg4OTYtMzIxMC00MzY2LThhMTItN2VmM2UzZmQyZDZjXkEyXkFqcGc@._V1_-771324.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYWE0MzRjYjAtOWZhNS00MmZmLThlNjQtYzBlMDVjNWE1YjJmXkEyXkFqcGc@._V1_-316669.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMWNlNjE4ODYtYzY0NC00ZjU0LWFhYzEtNDI2YzZlYjE5N2E2XkEyXkFqcGc@._V1_-861493.jpg)
Riteish Deshmukh and Genelia | Masti Franchise not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)