Advertisment

Priyanka Chopra ने फिर अपने कातिलाना लुक से फिर ढाया कहर, फैंस हुए कायल

प्रियंका चोपड़ा ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 की आफ्टर पार्टी से पति निक जोनस के साथ रोमांटिक और ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

New Update
Priyanka Chopra ने फिर अपने कातिलाना लुक से फिर ढाया कहर, फैंस हुए कायल
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में नाम कमाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक बार फिर अपने स्टाइल, ग्रेस और रोमांटिक अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 (Golden Globe Awards) शो की आफ्टर पार्टी से पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ कुछ बेहद खास और रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. (Priyanka Chopra Golden Globe Awards 2026 after party)

Advertisment

Priyanka Chopra dazzles in a strapless Ivory gown at Golden Globes after- party, shares pics with Nick Jonas

क्या है तस्वीरों में ख़ास  

प्रियंका ने गोल्डन ग्लोब्स आफ्टर पार्टी की तस्वीरों का एक खूबसूरत कैरोसेल अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. जिसमें पहली तस्वीर में प्रियंका आइवरी-व्हाइट सैटिन कॉर्सेट गाउन में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका ‘गोल्डन ग्लो’ देखते ही बनता है. ऑफ-शोल्डर डिजाइन और बॉडी-हगिंग फिट उनकी एलिगेंस को और निखार रहा है.
 वहीं, दूसरी तस्वीर ने फैंस का दिल जीत लिया, जिसमें प्रियंका बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं और निक जोनस उन्हें प्यार से पिज़्ज़ा खिलाते दिख रहे हैं—यह पल कपल के क्यूट और रियल बॉन्ड को बखूबी बयां करता है. (Priyanka Chopra Nick Jonas romantic pictures)

शानदार है लुक 

आइवरी-व्हाइट सैटिन कॉर्सेट गाउन में प्रियंका ने अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज, सटल जूलरी, सिंपल हील्स और स्टाइलिश बैग के साथ कंप्लीट किया. मेकअप में सॉफ्ट आई-मेकअप, नेचुरल लिप शेड और खुले सॉफ्ट वेव्स उनके ग्लैमरस अवतार को और ग्रेसफुल बना रहे हैं.

Priyanka Chopra Trades a Mini for the Golden Globes Corset Gown Trend at an After  Party | Marie Claire

वहीं प्रियंका के पति  निक जोनस ब्लैक सूट में बेहद हैंडसम नजर आए. क्लासिक टक्सीडो, व्हाइट शर्ट और बो-टाई के साथ उनका शार्प और क्लासी लुक प्रियंका के ग्लैम को परफेक्टली कॉम्प्लिमेंट कर रहा है. इन तस्वीरों में फैशन के साथ-साथ कपल का प्यार भी साफ झलकता है. तस्वीरों पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी खूब प्यार लुटाया, जिनमें दीया मिर्जा (Dia Mirza) जैसे सितारों की प्रतिक्रियाएं भी शामिल हैं. (Priyanka Chopra Instagram viral photos 2026)

Also Read:Nupur- Stebin Ben के रिसेप्शन में Salman Khan ने लगाए चार चांद, हॉट लुक में दिखी Kriti Sanon

प्रियंका-निक की लव स्टोरी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की लव स्टोरी किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं है. दोनों ने साल 2018 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और कुछ ही महीनों में शादी के बंधन में बंध गए. उसी साल दोनों की भव्य शादी ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरीं. शादी के बाद से ही प्रियंका और निक एक-दूसरे के लिए मजबूत सपोर्ट सिस्टम बने हुए हैं. चाहे करियर हो या पर्सनल लाइफ, दोनों हर कदम पर एक-दूसरे को एंकरेज करते नजर आते हैं. साल 2022 में कपल ने सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) का स्वागत किया, जिसके बाद उनकी फैमिली और भी पूरी हो गई. (Romantic celebrity photos viral on social media)

प्रियंका का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी. वह हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर ‘द ब्लफ’ (The Bluff) में दमदार अवतार में दिखाई देंगी, जो 25 फरवरी 2026 को अमेरिका में रिलीज होगी. इसके अलावा वह एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) की फिल्म वाराणसी (Varanasi) से भारतीय सिनेमा में वापसी करेंगी, जिसमें महेश बाबू (Mahesh Babu) लीड रोल में होंगे और यह फिल्म 2027 में संक्रांति पर रिलीज होने वाली है.

The Bluff: Priyanka Chopra As A Pirate Is A Win For South Asian Women

Varanasi

 Bollywood Actress | hollywood celebrity | Red Carpet not present in content

Advertisment
Latest Stories