Advertisment

‘Rahu Ketu’ की  Screening  में पत्नी Kriti संग पहुंचे Pulkit, न्यली वेड कपल Nupur और Stebin भी दिखे

फिल्म ‘फुकरे’ की हिट जोड़ी पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा एक बार फिर कॉमेडी फिल्म ‘राहु केतु’ में धमाल मचा रही है। 16 जनवरी 2026 को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

New Update
‘Rahu Ketu’ की  Screening  में पत्नी Kriti संग पहुंचे Pulkit, न्यली वेड कपल Nupur और Stebin भी दिखे
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फिल्म ‘फुकरे’ (Fukrey) से दर्शकों के बीच पॉपुलर हुई पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए लौट आई है.  दोनों की नई कॉमेडी फिल्म ‘राहु केतु’ (Rahu Ketu) अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 16 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.  फिल्म के ट्रेलर को पहले ही जबरदस्त प्यार मिला था, वहीं अब रिलीज के बाद इसकी कॉमेडी, टाइमिंग और पुलकित–वरुण की केमिस्ट्री लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है. 

Advertisment

Rahu Ketu: Teaser Of Pulkit Samrat & Varun Sharma Starrer Gets A Thumbs Up!  Netizens React, "Ise Kehte Hai Comedy"

फिल्म की रिलीज से पहले गुरुवार को ‘राहु केतु’ (Rahu Ketu) की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारे भी शामिल हुए.  अब थिएटर्स में रिलीज के बाद यह फिल्म दर्शकों की हंसी और तालियों के साथ सराही जा रही है. 

Rahu Ketu (2026) - Movie | Reviews, Cast & Release Date in Lonand-  BookMyShow

पुलकित वाइफ कृति के साथ 

पुलकित सम्राट अपनी फिल्म 'राहु केतु' की स्क्रीनिंग में अपनी वाइफ कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) के साथ पहुंचे थे. इस दौरान पुलकित लेदर जैकेट और बेज पैंट पहने दिखे. वहीं ब्लू सीक्वेंस शॉर्ट ड्रेस में कृति का स्टनिंग लुक देखने को मिला.

वरुण शर्मा 

'राहु केतु' की स्पेशल स्क्रीनिंग में वरुण शर्मा जीन्स, व्हाइट टी शर्ट और डेनिम जैकेट पहने नजर आए.

शालिनी पांडे (Shalini Pandey)

फिल्म की लीडिंग लेडी शालिनी पांडे का भी इस दौरान ग्लैमरस लुक देखने को मिला. ब्लैक ड्रेस और डार्क रेड लिपस्टिक लगाए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

न्यूली वेड कपल नूपुर और स्टेबिन 

'राहु केतु' की स्पेशल स्क्रीनिंग में न्यूली वेड कपल नूपुर सेनन (Nupur Sanon) और स्टेबिन बेन (Stebin Ben) बेन भी पहुंचे. कपल के लुक पर फैंस फिदा ही हो गए. दोनों ने एक साथ मिलकर पैप्स को जमकर पोज दिए.

कृति सैनॉन (Kriti Sanon)

वरुण शर्मा की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस कृति सैनॉन भी उनकी फिल्म देखने पहुंचीं. स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस ब्लू कलर की डेनिम ड्रेस पहने नजर आई, जिसमें काफी हॉट दिख रही है.

ब्लैक लुक में दिखी एली अवराम 

एली अवराम (Elli AvrRam) भी 'राहु केतु' की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. ब्लैक ब्रालेट के साथ ब्लेजर-पैंट पहने एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. अपने लुक को उन्होंने मैचिंग हील्स के साथ कंप्लीट किया था.

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

शिवांगी जोशी ने ऑल ब्लैक लुक से हर किसी का ध्यान खींच लिया. ऑफ शोल्डर टॉप और पैंट पहने एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस दिख रही थीं. बैंग्स के साथ उनका हेयरस्टाइल काफी स्टाइलिश दिख रहा था.

करण कुंदा और तेजस्वी प्रकाश

इस इवेंट में करण कुंदा (Karan Kundrra) भी ऑल ब्लैक लुक में बहुत हैंडसम दिख रहे थे. वहीं ब्लू शॉर्ट्स में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) भी किसी से कम नहीं लग रही थीं.

Also Read:Suhana Khan अपनी पहली ऑडिशन पर क्यों रोई थी?

हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra)

ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में हर्षाली मल्होत्रा बेहद स्टनिंग दिख रही थीं. सटल मेकअप, मैचिंग हील्स के साथ, इस दौरान वो एक हैंडबैग भी कैरी करती दिखीं.

अशनूर कौर (Ashnoor Kaur)

एक्ट्रेस अशनूर कौर भी फिल्म 'राहु केतु' की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आई. अशनूर ने बॉडीकॉन ड्रेस में हर किसी का ध्यान खींचा.  इस दौरान उन्होंने पैप्स को जमकर पोज दिए.

Also Read: हैप्पी बर्थडे जागृति योगेश लखानी

चंकी पांडे (Chunky Panday)

चंकी पांडे भी पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फिल्म देखने पहुंचे. इस मौके पर  ब्लैक शर्ट-पैंट में उनका कैजुअल लुक देखने को मिला.

इन सितारों के अलावा ‘राहु केतु’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra), मनु ऋषि (Manu Rishi), विशाल जेठवा (Vishal Jethwa), दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal), एजाज़ ख़ान (Ejaz Khan), अमित सियाल (Amit Sial) और मनजोत सिंह (Manjot Singh) भी नजर आए.

Manu Rishi Chadha - News - IMDb

FAQ

Q1. फिल्म ‘राहु केतु’ कब रिलीज हुई है?

फिल्म ‘राहु केतु’ 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

Q2. ‘राहु केतु’ में मुख्य कलाकार कौन हैं?

इस कॉमेडी फिल्म में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

Q3. क्या ‘राहु केतु’ की जोड़ी पहले भी साथ काम कर चुकी है?

हां, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा इससे पहले फिल्म ‘फुकरे’ में साथ नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Q4. फिल्म ‘राहु केतु’ को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है?

रिलीज के बाद फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसकी कॉमेडी, टाइमिंग और पुलकित–वरुण की केमिस्ट्री की खास तारीफ हो रही है।

Q5. क्या फिल्म का ट्रेलर पहले रिलीज हुआ था?

हां, फिल्म का ट्रेलर रिलीज से पहले ही आ चुका था और उसे दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला था।

Rahu Ketu Film | actor pulkit samrat | Fukrey Jodi | comedy movie | Bollywood Film | Audience Response | Entertaining Film | bollywood news not present in content

Advertisment
Latest Stories