/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/huma-qureshi-maharani-4-2025-11-08-11-06-54.jpg)
रेटिंगः दो स्टार
निर्माताः नरेन कुमार, डिंपल खरबंदा
लेखकः सुभाष कपूर, नंदन सिंह, उमाशंकर सिंह
क्रिएटरः सुभाष कपूर
निर्देशकः पुनीत प्रकाश
कलाकारः हुमा कुरैशी, कनि कुश्रुति, विपिन शर्मा, श्वेता बसु प्रसाद, शार्दुल भारद्वाज, अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, राजेश्वरी सचदेव, अतुल कुमार, दर्शिल सफारी, मनु रिशि, चड्ढा व अन्य (Maharani 4 web series review)
अवधिः 37 मिनट से एक घंटा 12 मिनट की अवधि के आठ एपिसोड, कुल लगभग सात घंटे
ओटीटी: सोनी लिव पर सात नवंबर से स्ट्रीमिंग
2021 में बिहार की राजनीति से प्रेरित एक काल्पनिक वेब सीरीज ‘‘महारानी’’ लेकर सुभाष कपूर आए थे। सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई यह वेब सीरीज धमाकेदार थी और काफी पसंद की गई थी। इसके मुख्य किरदार रानी भारती ने लोगों के दिलों को जीत लिया था। घर में चूल्हा-चौका और गाय-भैंसों की सानी-पानी करने वाली एक आम औरत रानी कैसे रातोंरात बिहार की मुख्यमंत्री बनकर राजनीति के दांव-पेंच में उलझती और निकलती है, इस सफर से दर्शक जुड़ गए। इसके बाद इसका दूसरा सीजन आया, उसे भी काफी पसंद किया गया। फिर तीसरा सीजन आया, पर तीसरे सीजन में वह बात नहीं बनी थी। अब उसी ‘महारानी’ वेब सीरीज का चौथा सीजन ‘महारानी 4’ सात नवंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है, जहां रानी भारती बिहार से आगे बढ़कर देश की राजनीति में कदम रखती है। पर अफसोस इस बार लेखक व निर्देशक अपनी पकड़ पूरी तरह से खो चुके हैं। पुनीत प्रकाश के निर्देशन में वह धार नहीं है कि दर्शक सीरीज या रानी भारती को देखना चाहे। इस बार यह सीरीज महज परिवार को बचाने की उथली कोशिश के अलावा कुछ नहीं है। राजनीतिक पैंतरेबाजी में ऐसा कुछ नहीं है, जो दर्शक को बांध सके। (Maharani season 4 story and analysis)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/maharani-4-web-series-review-2025-11-08-10-54-15.jpeg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/maharani-4-web-series-review-2025-11-08-10-54-40.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/maharani-4-web-series-review-2025-11-08-10-54-57.jpg)
कहानीः
यूं तो वेब सीरीज ‘महारानी 4’ की शुरुआत में कहानी के केंद्र में दिल्ली में प्रधानमंत्री सुधाकर श्रीनिवास जोशी हैं। जिनकी सरकार से पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री माणेक सेन समर्थन वापस खींच लेते हैं। सरकार को बचाने के लिए अब प्रधानमंत्री को बिहार की मुख्यमंत्री रानी भारती की पार्टी के समर्थन की दरकार है। वह अपना संदेश रानी भारती तक भेजते हैं। लेकिन बिहार की मुख्यमंत्री रानी भारती (हुमा कुरैशी), प्रधानमंत्री सुधाकर श्रीनिवास जोशी (विपिन शर्मा) को टक्कर देने का ऐलान करती है। राजनीति की थोड़ी सी समझ रखने वाला आसानी से समझ जाता है कि इस सीरीज में मुकाबला पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का है। इसके बाद रानी जहां पीएम को पटखनी देने के लिए तरह-तरह के गठजोड़ करती है, वहीं प्रधानमंत्री जोशी भी रानी को तोड़ने के लिए बिहार के फंड रोकने से लेकर जांच एजेंसियों को उसके पीछे लगाने जैसे दांव-पेंच अपनाते हैं। इसी दबाव से बचने के लिए रानी भारती मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देकर अपनी बेटी रोशनी भारती को मुख्यमंत्री बनाकर अपनी पार्टी के अंदर असंतोष को अनजाने ही हवा दे बैठती है। रानी भारती की बेटी रोशनी भारती (श्वेता बसु प्रसाद) के मुख्यमंत्री बनने के बाद उसकी असली जंग अपने ही भाई जय प्रकाश (शार्दुल भारद्वाज) से होती है। अब रानी को पार्टी से ज्यादा चिंता अपने बेटे जय प्रकाश भारती व सूर्या तथा बेटी रोशनी भारती की है। तो वहीं वह प्रधानमंत्री जोशी को टक्कर देने के लिए एक नया राष्ट्रीय गठबंधन बनाने के लिए प्रयास करती नजर आती हैं। अब सवाल यह है कि इस जंग में कौन क्या खोता और क्या पाता है? आखिर एक जगह प्रधानमंत्री जोशी कहते हैं-‘‘साला इस देश में पॉलिटिशियन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।’’ (Rani Bharti’s new political journey)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/img_20251107_150445-2025-11-08-10-55-20.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/img_20251107_150522-2025-11-08-10-55-34.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/img_20251107_150540-2025-11-08-10-55-46.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/img_20251107_150654-2025-11-08-10-56-00.jpg)
रिव्यूः
सात घंटे से अधिक लंबी ‘महारानी 4’ की कहानी को रबर तक खींचा गया है। ऐसा लगता है कि लेखक व निर्देशक के पास कहानी के नाम पर कुछ नहीं था, वह तो बस इसे यूं ही खींचकर दर्शकों को परोस दिया। इस बार लेखकों की टीम पहले से गढ़े हुए किरदारों में नई जान नहीं फूंक पाए और न ही इंटेंस राजनीतिक ड्रामा ही रच पाए। यहां तक कि रानी भारती के किरदार में भी पहले वाली गहराई या ऐसे अंतर्द्वंद्वों का अभाव है, जो कि दर्शकों को बांध सकें। पूरी सीरीज रोचक की बजाय नीरस लगती है। (Huma Qureshi in Maharani 4 role)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/img_20251107_150832-2025-11-08-10-59-01.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/img_20251107_150729-2025-11-08-10-56-29.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/img_20251107_150714-2025-11-08-10-56-40.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/img_20251107_151000-2025-11-08-10-57-00.jpg)
इसके कुछ संवाद जरूर अच्छे बन पड़े हैं। मसलन- ‘मां से बात करने से पहले बेटी से बात करो’ अथवा ‘कला और मोहब्बत से हुकूमत नहीं चलती’ अथवा ‘यह तख्त यह सल्तनत एक जान है।’ आदि। (Subhash Kapoor’s Maharani web series)
एक्टिंगः
प्रधानमंत्री जोशी के किरदार में विपिन शर्मा, जय प्रकाश भारद्वाज के किरदार में शार्दुल भारद्वाज, रानी भारती के किरदार में हुमा कुरैशी, रोशनी भारती के किरदार में श्वेता बसु प्रसाद, कावेरी के किरदार में कनि कुश्रुति, एस एन मिश्रा के किरदार में प्रमोद पाठक जैसे कलाकारों ने पूरी जान डाली हैं। गायत्री के छोटे किरदार में राजेश्वरी सचदेव अपनी छाप छोड़ जाती हैं, मगर इस तरह के छोटे किरदार राजेश्वरी सचदेव क्यों निभा रही हैं, यह बात हमारी समझ से परे है। (Maharani 4 directed by Puneet Prakash review)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/img_20251107_150226-2025-11-08-10-57-40.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/img_20251107_150347-2025-11-08-10-59-21.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/img_20251107_150240-1-2025-11-08-10-59-38.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/img_20251107_150402-2025-11-08-10-57-55.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/img_20251107_150306-2025-11-08-10-58-12.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/img_20251107_150847-2025-11-08-10-59-52.jpg)
Vande Mataram के 150 साल होने पर पीएम मोदी बोले- ‘वंदे मातरम्’ हर दौर, हर काल में प्रासंगिक है
FAQ
प्रश्न 1: ‘महारानी 4’ कब रिलीज़ हुई?
उत्तर: ‘महारानी 4’ का प्रीमियर 7 नवंबर 2025 को सोनी लिव (SonyLIV) पर हुआ।
प्रश्न 2: ‘महारानी 4’ की कहानी किस बारे में है?
उत्तर: इस सीजन में रानी भारती बिहार की राजनीति से आगे बढ़कर राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखती हैं, लेकिन इस बार कहानी परिवार को बचाने की जद्दोजहद तक सिमट जाती है।
प्रश्न 3: क्या ‘महारानी 4’ पिछले सीजन जितनी दिलचस्प है?
उत्तर: नहीं, दर्शकों और समीक्षकों के अनुसार इस बार कहानी में वह धार और गहराई नहीं है जो पहले दो सीजन में देखने को मिली थी।
प्रश्न 4: ‘महारानी 4’ का निर्देशन किसने किया है?
उत्तर: ‘महारानी 4’ का निर्देशन पुनीत प्रकाश ने किया है।
प्रश्न 5: इस सीरीज में मुख्य भूमिका कौन निभा रहा है?
उत्तर: रानी भारती के किरदार में एक बार फिर हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं।
Maharani 4 Release Date | Maharani 4 Trailer | Bobby Deol.Huma Qureshi | actress Huma Qureshi | about Huma Qureshi | Ajay movie political drama | Maharani season 4 review not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)