Advertisment

Deepika Padukone को WAVES समिट में Karan Johar ने किया ग्लोबल सुपरस्टार ऑफ ब्यूटी के नाम से संबोधित

मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 2025 WAVES समिट में दीपिका पादुकोण ने शिरकत की। इस खास मौके पर करण जौहर ने उन्हें “ग्लोबल सुपरस्टार” कहकर मंच पर आमंत्रित किया...

New Update
ग
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 2025 WAVES समिट में दीपिका पादुकोण ने शिरकत की। इस खास मौके पर करण जौहर ने उन्हें “ग्लोबल सुपरस्टार” कहकर मंच पर आमंत्रित किया। समिट की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, और इसमें मीडिया व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने भाग लिया।शाहरुख़ ख़ान के साथ दीपिका पादुकोण ने इस इवेंट में हिस्सा लिया, जो इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और उसके ग्लोबल इंपैक्ट पर केंद्रित था। उनका पैनल, जिसका नाम था "द जर्नी: फ्रॉम आउटसाइडर टू रूलर," एक ऐतिहासिक पल बन गया, क्योंकि बॉलीवुड ये जबरदस्त जोड़ी यानी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने पर्दे पर और पर्दे के बाहर अपनी यात्रा और अनुभवों को साझा किया।

दीपिका ने इस इवेंट में जो पारंपरिक बेज सलवार सूट पहना था, वो बहुत ही सुंदर था, जिसमें ट्राउज़र्स पर कटी हुई डिज़ाइन थी और एक हल्का दुपट्टा था। हालांकि, पैनल डिस्कशन के दौरान उन्होंने एक और स्टाइलिश काले रंग का आउटफिट पहना था।

2025 के पहले WAVES समिट में, करण जौहर ने शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण के साथ पैनल को होस्ट किया और समिट में एक दिल से उन्हें पेश किया। उन्होंने दीपिका का परिचय देते हुए कहा, “वह खिलाड़ी जो न सिर्फ सीमाएं पार कर चुके हैं, बल्कि महासागर भी पार कर चुके हैं और फिर इतिहास में अपनी जगह बनाई है। एक ग्लोबल सुपरस्टार, जो आज खूबसूरती, ताकत और समय से परे आभा का प्रतीक बन चुकी हैं।”

एक्ट्रेस ने अपने और शाहरुख खान के साथ सेशन "द जर्नी: फ्रॉम आउटसाइडर टू रूलर" के दौरान कई मुद्दों पर बात की, जिसमें स्टारडम से लेकर अपनी कमजोरियों तक का जिक्र था। यह सेशन डे 1 का सबसे खास पल बना, जिसमें इंडियन सिनेमा के "किंग और क्वीन" ने अपनी बात साझा की। हाल ही में मदरहुड को अपनाने वाली दीपिका ने अपनी जिंदगी के नए चैप्टर पर भी बात की और माँ बनने के अनुभव को साझा किया।

ह

Read More:

Vishnu Prasad Death: मलयालम एक्टर Vishnu Prasad का हुआ निधन, टीवी सेलेब्स ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Mujhse Shaadi Karogi 2: Varun Dhawan और Kartik Aaryan की जोड़ी 'मुझसे शादी करोगी' के सीक्वल में मचाएगी धमाल, जानें पूरा सच!

House Arrest Controversy: Ajaz Khan के 'हाउस अरेस्ट' में लड़के और लड़कियों ने दिखाए गंदे पोजिशन, शो को बंद करने की उठी मांग

Hania Aamir, Mahira Khan समेत कई पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में हुए ब्लॉक, फवाद खान का नाम लिस्ट से बाहर

Tags : Many Celebs Attend WAVES 2025 | Deepika Padukone Highlights the Impact of WAVESummit on Entertainment Industry | Shah Rukh Khan & Deepika Padukone FUNNY MOMENT at WAVES 2025 | Shah Rukh Khan & Deepika Padukone take on Outsider VS Insider debate at Waves 2025 | WAVES 2025 Summit | WAVES Summit 2025 | bollywood actress deepika padukone news 

Advertisment
Latest Stories