Advertisment

Raghav Nayyar की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'Chaar Nanad Ki Ek Bhaujai' का प्रोमो हुआ रिलीज़

भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए खुशखबरी! राघव नैयर और काजल यादव स्टारर बहुप्रतीक्षित पारिवारिक ड्रामा चार ननद की एक भौजाई का ऑफिशियल प्रोमो अब रिलीज़ हो चुका है...

New Update
Chaar Nanad Ki Ek Bhaujai
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए खुशखबरी! राघव नैयर और काजल यादव स्टारर बहुप्रतीक्षित पारिवारिक ड्रामा चार ननद की एक भौजाई का ऑफिशियल प्रोमो अब रिलीज़ हो चुका है, और फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है! सोशल मीडिया पर दर्शक जमकर प्यार लुटा रहे हैं और फिल्म के ट्रेलर, गानों और टेलीविज़न प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फिल्म का विशेष प्रीमियर भोजपुरी के नंबर 1 चैनल – FILAMCHI भोजपुरी पर होने जा रहा है.

राजनीश मिश्रा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक ऐसी कहानी है जो परिवार के रिश्तों की गहराई को बारीकी से दिखाती है. चार ननदों और एक भाभी के बीच के रिश्तों की मज़ेदार और भावनात्मक जर्नी को यह फिल्म बेहद खूबसूरती से पेश करती है. इसमें दर्शकों को देखने को मिलेगा भरपूर ड्रामा, दिल छू लेने वाले पल, और गुदगुदाने वाली हल्की-फुल्की कॉमेडी.

WhatsApp Image 2025-07-18 at 10.52.12 AM

फिल्म में राघव नैयर का दमदार अभिनय एक बार फिर लोगों का दिल जीत रहा है. वहीं काजल यादव अपनी सशक्त भूमिका में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली हैं.

जैसे ही प्रोमो रिलीज़ हुआ, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फैंस ने फिल्म पर प्यार की बरसात कर दी है. गानों और ट्रेलर के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है.

यह न भूलें:

WhatsApp Image 2025-07-18 at 10.52.13 AM

चार ननद की एक भौजाई का भव्य वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जल्द ही FILAMCHI भोजपुरी पर होगा. तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.

यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक इमोशनल सफर है, जो हर घर की कहानी लगती है. राघव नैयर और काजल यादव की शानदार जोड़ी, राजनीश मिश्रा का दमदार निर्देशन – ये फिल्म बनने जा रही है इस सीज़न की सबसे बड़ी पारिवारिक ब्लॉकबस्टर.

Read More

Aasif Khan Health Update:'पंचायत' एक्टर आसिफ खान ने हार्ट अटैक की खबरों को बताया गलत, हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज

Vijay Deverakonda Hospitalised Due To Dengue: 'Kingdom' की रिलीज से पहले हॉस्पिटल में एडमिट हुए विजय देवरकोंडा, फैंस हुए परेशान

Sitaare Zameen Par की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम Eknath Shinde और Aamir Khan

Deepika Padukone के स्पिरिट छोड़ने पर Ram Kapoor ने जाहिर की प्रतिक्रिया, कहा- 'आपको अधिकार मिलता है...'

Tags : Raghav Nayyar started shooting | Chaar Nanad Ki Ek Bhaujayi | Bhojpuri Actor | bhojpuri actress | Bhojpuri News | bhojpuri News Hindi | Bhojpuri News in Hindi | bhojpuri new movies | Bhojpuri New Song | bhojpuri new songs | Latest Bhojpuri News | bhojpuri movie | Bhojpuri Movies | bhojpuri movie news | bhojpuri movies news | new bhojpuri movies | Superhit Full Bhojpuri Movie | Bhojpuri Film 

Advertisment
Latest Stories