Advertisment

‘Raid 2’ का नया song ‘Money Money’ हुआ लॉन्च, Yo Yo Honey Singh ने दी LIVE Performance

मंगलवार, 22 अप्रैल को मुंबई में 'रेड 2' (Raid 2) के नए गाने ‘मनी मनी’ (Money Money) को लॉन्च किया गया. जहाँ फिल्म के एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn), सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh)...

New Update
Money Money song launch
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मंगलवार, 22 अप्रैल को मुंबई में 'रेड 2' (Raid 2) के नए गाने ‘मनी मनी’ (Money Money) को लॉन्च किया गया. जहाँ फिल्म के एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn), सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) और टी सीरीज के मालिक व प्रोड्यूसर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) सहित फिल्म के निर्माता अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak), कृष्ण कुमार (krishan kumar) कुमार मंगत (Kumar Mangat) और निर्देशक राज कुमार गुप्ता (Raj Kumar Gupta) नज़र आए.

कैसा था लुक

Money Money song launch

‘मनी मनी’ गाने के लॉन्च इवेंट में अजय देवगन ब्लू टीशर्ट और वाइट पैंट में नज़र आए. वहीँ हनी सिंह स्टाइलिस लुक में दिखे. इसके अलावा भूषण कुमार चेक शर्ट और ब्लैक जींस में दिखाई दिए.

हनी सिंह ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

इस मौके पर हनी सिंह ने अजय देवगन के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने कहा कि ‘सिंघम अगेन’ के गाने “आता माझी सटकली” (Aata Majhi Satakli) की शूटिंग के दौरान वह सेट पर चार घंटे लेट पहुंचे थे. हनी ने हंसते हुए कहा, “मुझे लगा कि अजय सर मुझे मारने वाले हैं, लेकिन उन्होंने बड़े प्यार और शांति से मुझसे मुलाकात की. मैं उनका और बड़ा फैन बन गया.”

उन्होंने आगे कहा कि 'रेड 2' के सेट पर वह समय पर पहुंचे और अपनी कई पुरानी आदतें सुधार लीं. हनी ने कहा, “इस इंडस्ट्री में लंबा चलने के लिए मैंने बहुत कुछ सीखा है.” 

Money Money song launch

इस दौरान हनी ने निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) का भी आभार जताया, जिन्होंने हमेशा उन पर भरोसा दिखाया. साथ ही उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि भूषण उन्हें हमेशा आखिरी मौके पर गाना बनाने को कहते हैं. हनी ने खुलासा किया, “आता माझी सटकली” (Aata Majhi Satakli) मैंने सिर्फ 24 घंटे में बनाया था. लेकिन ‘मनी मनी’ के लिए हमें थोड़ा ज्यादा समय मिला. निर्देशक राज कुमार गुप्ता, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक दिल्ली में मुझसे मिलने आए, जिससे यह गाना और खास बन पाया.”

‘मनी मनी’ (Money Money) सॉन्ग लॉन्च इवेंट में हनी सिंह ने गाने के कुछ बोल भी गाकर सुनाये. जिसे वहां मौजूद सभी लोगों ने खूब एन्जॉय किया.

Money Money song launch

भूषण कुमार ने कहा

इस मौके पर टी सीरीज के मालिक और प्रोड्यूसर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने कहा कि मैं ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के गाने लूंगी डांस ले बाद हनी के पीछे पड़ा था कि ऐसा ही एक और गाने बनाये और हनी ने यह गाना बनाया. इस गाने को सुनने के बाद मैं यह कह सकता हूँ कि यह गाना दर्शकों को ज़रूर पसंद आयेंगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि हमने इस फिल्म में ज़बरदस्ती गाने को घुसाया है, बल्कि फिल्म में गाने की डिमांड थी.

Money Money song launch

पत्रकारों के घर छापा मारना चाहते हैं अजय देवगन

इस इवेंट के दौरान अजय देवगन से जब पूछा गया कि वे किस पत्रकार के घर छापा मारना चाहेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वे सभी पत्रकारों के घर छापा मारना चाहते हैं.

आपको बता दें कि ‘मनी मनी’ को हनी सिंह ने लिखा, कंपोज किया और गाया है. उनके साथ इस गाने में जैकलीन फर्नांडीज अपनी अदाओं का जादू बिखरेती नजर आ रही हैं. राज कुमार गुप्ता के निर्देशन और अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर के अभिनय में बनी यह फिल्म 2018 की हिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल है. 'रेड 2' आने वाली 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Read More

The Royals Trailer Out: Bhumi Pednekar और Ishaan Khatter की सीरीज 'द रॉयल्स' का ट्रेलर आउट, शाही अंदाज में नजर आए एक्टर

Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले से एक दिन पहले पहलगाम में घूम रहे थे Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर बताया हाल

Pahalgam Terror Attack: अक्षय कुमार, संजय दत्त समेत इन स्टार्स ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, बोले- ‘इसे माफ नहीं किया जा सकता’

Naagzilla Movie Announcement: नाग पंचमी पर नाग बनकर फन फैलाएंगे Kartik Aaryan, Karan Johar की फिल्म 'नागजिला' इस दिन होगी रिलीज

Tags : Raid 2 'Money Money' song launch | Yo Yo Honey Singh LIVE Singing And Dance Money Money Song On Public | ajay devgan raid 2 | Ajay Devgn film Raid 2 | ajay devgn upcoming film raid 2 | Ajay Devgn is ready to shooting film Raid 2 | Ajay Devgn is ready to start shooting for the film Raid 2 | film Raid 2 | film Raid 2 start shooting | Raid 2 Kamle Song Out | Raid 2 Teaser | Raid 2 Press Conference | Raid 2 Official Trailer Launch Event | Raid 2 Trailer | Raid 2 Trailer Launch | Raid 2 Trailer out | Raid 2 Trailer Launch Press Meet | Vaani Kapoor joins Ajay Devgn for Raid 2

Advertisment
Latest Stories