Advertisment

‘Maalik’ में गैंगस्टर लुक में छाए Rajkummar, Manushi ने बिखेरा ग्लैमर, एक्शन-ड्रामा से भरपूर है फिल्म

मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को हिंदी सिनेमा के चर्चित अभिनेता राजकुमार राव की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर बड़े ही धमाकेदार अंदाज़ में लॉन्च किया गया. फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने इवेंट में काली जीप पर स्टाइलिश एंट्री कर माहौल को और रोमांचक बना दिया...

New Update
Maalik trailer launch
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को हिंदी सिनेमा के चर्चित अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मालिक’ (Maalik) का ट्रेलर बड़े ही धमाकेदार अंदाज़ में लॉन्च किया गया. फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने इवेंट में काली जीप पर स्टाइलिश एंट्री कर माहौल को और रोमांचक बना दिया. इस एक्शन से भरपूर फिल्म में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अब तक के अपने सबसे गंभीर और खतरनाक किरदार में नजर आ रहे हैं. राजकुमार राव फिल्म ‘मालिक’ में गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं. उनके साथ फिल्म में मिस वर्ल्ड 2017 रहीं मॉडल-अभिनेत्री मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जो एक नई और चुनौतीपूर्ण भूमिका में दिखेंगी. ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है.

इवेंट की बात करें तो राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर, निर्देशन पुलकित, प्रोसेनजीत चटर्जी (Prosenjit Chatterjee), सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla), स्वानंद किरकिरे (Swanand Kirkire), सौरभ सचदेवा (Saurabh Sachdeva), कुमार तौरानी (टिप्स फिल्म्स) और जय शेवक्रमणी (नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स), संगीत निर्देशक सुशीन श्याम सहित फिल्म से जुड़ी कई अन्य हस्तियाँ नजर आई. इवेंट में मानुषी सफ़ेद रंग की साड़ी में अपनी आदायें दिखाती हुई नज़र आई, तो वहीं राजकुमार फिल्म के गैंगस्टर के अवतार में मौजूद रहें. 

राजकुमार राव ने अपने किरदार के बारे में कहा

'मालिक' (Maalik) का ट्रेलर लॉन्च इवेंट में राजकुमार राव ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि, “यह पहली बार है जब मैं इतनी दमदार भूमिका निभा रहा हूँ. इसने मुझे एक एक्टर के रूप में वास्तव में प्रेरित किया और मुझे एक गहरे, अधिक गहन पक्ष को तलाशने का मौका दिया. एक परतदार, निर्दयी गैंगस्टर की भूमिका निभाना रोमांचकारी और चुनौतीपूर्ण दोनों था और यही बात इसे इतना रोमांचक बनाती है. मैं दर्शकों को हमारे द्वारा बनाई गई इस गंभीर, मनोरंजक दुनिया का अनुभव कराने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.”

इस दौरान राजकुमार राव ने ‘मालिक’ के डायलॉग है – ‘पैदा नहीं हुआ तो क्या मालिक बन सकते हैं’ (Pehda nahi hua toh kya, Malik ban sakte hain) के बारे में कहा कि मैं ही नहीं, हम सब इससे जुड़ सकते हैं, क्योंकि 99.9% लोग सिल्वर स्पून लेकर पैदा नहीं होते. हम सब में वो काबिलियत है कि अगर पैदा नहीं हुए, तो भी बन सकते हैं. ये डायलॉग ‘मालिक’ का ही नहीं, हम सबका है – जो भी जिंदगी में कुछ बनना चाहते हैं.

मानुषी छिल्लर ने अपनी भूमिका के बारे में कहा 

वहीं मानुषी छिल्लर ने अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा, “मालिक मेरे लिए वास्तव में खास है. राजकुमार और निर्देशक पुलकित जैसी प्रतिभाशाली टीम के साथ यह मेरा पहला सहयोग है और मैं इससे बेहतर अनुभव की उम्मीद नहीं कर सकता था. मुझे एक ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया था और इस फिल्म ने मुझे एक ऐसी दुनिया में कदम रखने का मौका दिया जो गंभीर, कच्ची और गहन है. यह एक बहुत ही रोमांचक यात्रा रही है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इससे जुड़ेंगे.”

इसके अलावा ट्रेलर लॉन्च के दौरान मानुषी छिल्लर से पूछा गया कि सुना है कि आपने अपने मालिक (राजकुमार राव) फिल्म के लिए आटा गूथना भी सीखा है. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “ये मेरा मालिक नहीं है, सबका मालिक है. शालिनी (फिल्म में मानुषी के किरदार का नाम) फिल्म में जितना काम करती दिखती है, रियल लाइफ में मैं उतना काम नहीं करती हूँ. वैसे कुछ सीखना नहीं पड़ा, लेकिन उस किरदार को ये सब करना पड़ता है.”

मानुषी के साथ काम करने पर कहा

मानुषी के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मानुषी का फेस इन्डियन कल्चर के हिसाब से ही है. साथ ही वो हरियाणा की रहने वाली है फिर भी हिंदी में उनकी अच्छी पकड़ है, जोकि बिल्कुल भी आसान नहीं है. इसके आलावा जब आप उन्हें इस फिल्म में शालिनी के किरदार में देखेंगे तो आप उनकी परफॉर्मेंस से हैरान हो जायेंगे.” 

जब सौरभ शुक्ला ने की वर्कशॉप

इस दौरान सौरभ शुक्ला ने बताया कि वे फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत ही ज्यादा खुश है. उन्होंने राजकुमार के बारे में बात करते हुए बताया कि वे एक बार हफ्ते भर के लिए एफटीआईआई में वर्कशॉप करने गये थे, लेकिन उस वक़्त राजकुमार वहां मौजूद नहीं थे. फिर भी मैं बहुत खुश हूँ कि इस फिल्म के ज़रिये मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला. इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने सेट पर अपने मित्र स्वानंद किरकिरे को देखा तो वे और भी ज्यादा खुश हुए, क्योंकि अब वे प्रतिभाशाली कलाकारों की पूरी फ़ौज के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा- एक एक्टर के लिए बेहतरीन को- एक्टर के साथ करने से ज्यादा हाइप होता नही है. अगर आपने कुछ कम भी किया तो दूसरा वाला सम्भाल लेगा.”

एक्शन शैली के बदलाव पर कहा 

maalik-trailer-launch-rajkummar-rao-manushi-chhillar-steal-the-show1751371608_2

मीडिया राउंड के दौरान जब सौरभ शुक्ला से पूछा गया कि पिछले कुछ वर्षों में एक्शन शैली में किस तरह का बदलाव आया है - सत्या की कच्चीपन से लेकर पुष्पा, केजीएफ, एनिमल और आगामी मलिक जैसी स्टाइलिश फिल्मों तक, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि यह हमेशा विकसित हो रहा है, दुनिया विकसित होती रहती है... लेकिन मैं इससे वास्तव में खुश हूँ मैं एक छोटा- सा किस्सा आपको बताता हूँ. मैं जिसका समय यहां आया था—मैं 1993 में आया था—उस वक्त एक फॉर्मूला था फिल्म का. सत्य उस फॉर्मूले को तोड़ती थी. तब कहा जाता था कि कहानी ऐसी लिखनी चाहिए... लेकिन आज, जिस दौर में हम हैं, मुझे एक निर्माता मिला और उन्होंने कहा, 'सौरभ भाई, आप कुछ लिखिए... जैसे उस दौर में लिखा जाता था ना, वैसा कुछ लिखिए.”

शुक्ला ने इस बात पर जोर दिया कि आज का व्यावसायिक एक्शन सिनेमा अब केवल जोरदार स्टंट और शैलीगत हिंसा के बारे में नहीं है - यह अब यथार्थवाद, स्तरित चरित्र और कलात्मक बारीकियों को अपनाता है.

प्रोसेनजीत चटर्जी ने कहा 

प्रोसेनजीत चटर्जी ने यह फिल्म क्यों की, इसका जवाब देते हुए प्रोसेनजीत चटर्जी ने कहा, “सच कहूं तो स्क्रिप्ट ने ही मुझे खींचा. पुलकित के पास विज़न था और ये किरदार, जिसे उन्होंने लिखा था, वो बंगाली ऑडियंस के लिए भी सरप्राइज़ होगा. मुझे लगा कि ये एक चैलेंज है, और मुझे इसे लेना चाहिए.”

वहीं, वह सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं, जिसका निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी कर रहे हैं और जिसमें राजकुमार राव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. 

पुलकित ने कहा 

‘मालिक’ के साथ अपनी पहली सिनेमेटिक रिलीज़ करने वाले पुलकित कहते हैं, “मुझे अपनी इस फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए गर्व हो रहा है. यह प्रोजेक्ट एक उल्लेखनीय यात्रा रही है और कहानी दर्शकों को एक आकर्षक और भावनात्मक सैर पर ले जाने का वादा करती है. हमने इसे बनाने में अपना दिल लगा दिया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह उतना ही सार्थक और आकर्षक लगेगा, जितना हमने सोचा था. मैं इसकी रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ.”

आपको बता दे कि क्राइम ड्रामा फिल्म ‘मालिक’ में राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर के अलावा सौरभ शुक्ला, सौरभ सचदेवा, अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, ऋषि राज भसीन और प्रोसेनजीत चटर्जी जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे. इस फ़िल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फुल्म्स के बैनर तले किया है, साथ ही नॉर्दर्न लाइट्स फ़िल्म्स के जय शेवक्रमणी भी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. ‘मालिक’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read More

War 2 के प्रमोशन में Hrithik Roshan और Jr NTR नहीं आएंगे साथ, जानें इसके पीछे की असल वजह!

Karan Johar ने की Shanaya Kapoor की फिल्म 'Aankhon Ki Gustaakhiyan' के ट्रेलर की तारीफ की, बोले-'तुम बहुत ही शानदार....'

Vikrant Massey ने एक डिजाइनर आउटफिट किराए पर लेने के लिए खर्च किए 60 हजार रुपये, बोले-'इतना पैसा लगता है एक बार पहनने के लिए'

Sunil Shetty ने Hera Pheri 3 में Paresh Rawal की वापसी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैं भी सुन रहा हूं...'

Tags : film Maalik | film Maalik release date | Maalik - Official Trailer | Maalik Teaser | Maalik - Trailer | maalik trailer launch full event | maalik trailer launch press conference | Payal Maalik Eviction Interview | rajkummar rao new movie Maalik | THE TRAILER LAUNCH OF MAALIK | actor rajkummar rao | national icon rajkummar rao | RajKummar Rao films | rajkummar rao hit | rajkummar rao instagram | rajkummar rao movies | Rajkummar Rao Journey | Manushi Chillar | manushi chillar latest news | Manushi Chillar killer style | Manushi Chillar hot pics | manushi chillar latest spotted video | manushi chillar latest updates | manushi chillar new movie | manushi chillar spotted | Manushi Chiller 

Advertisment
Latest Stories