Advertisment

Rakul Preet  ने De De Pyaar De 2 की शूटिंग, किरदार और ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पर कहा...

रकुल प्रीत सिंह ने अपनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ के किरदार और शूटिंग अनुभव पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने फिल्म के सेट पर हुए मज़ेदार किस्से, अपनी भूमिका की चुनौतियाँ और किरदार में डूबने की प्रक्रिया के बारे में बताया...........

New Update
rakul preet
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रोमांटिक–कॉमेडी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इस बार ‘दे दे प्यार दे 2’ (De De Pyaar De 2) के साथ बड़े पर्दे पर लौट आई हैं. 14 नवंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म में उन्होंने अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर. माधवन (R. Madhavan)  के साथ काम किया है और पहली बार मीज़ान जाफरी (Meezaan Jafri) के साथ स्क्रीन शेयर किया. अंशुल शर्मा (Anshul Sharma)  द्वारा निर्देशित यह फिल्म रिश्तों, कॉमेडी और इमोशन्स से भरी कहानी पेश करती है.  हाल ही में रकुल ने अपने किरदार और शूटिंग के अनुभव पर खुलकर बात की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा... 

Advertisment

De De Pyaar De 2 (2025)

फिल्म पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर आपका अनुभव कैसा रहा?

मुझे बहुत ज़्यादा अच्छा लग रहा है क्योंकि हम फिल्म ऑडियंस के लिए ही बनाते है और अगर ऑडियंस इसको इतना प्यार दे रही है तो बहुत ख़ुशी होती है. वैसे भी बहुत टाइम बाद कोई ऐसी फिल्म आई है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ जाकर देख सकते हो और आप खुद को इसके साथ कनेक्ट भी कर सकते हो कि ऐसी सिचुएशन में पेरेंट्स और लोग कैसे रिएक्ट करते हैं. जब फिल्म को सराहा जाता है तो ऐसे लगता है कि आपकी इतने महीनों की मेहनत सफल हो गई है. 

De De Pyaar De 2

जब कोई फिल्म का अगला पार्ट बनता है, तो फैंस की उम्मीदें बढ़ जाती हैं. इस दौरान आपके मन में क्या विचार थे?

हम तो फिर भी एक्टर्स हैं प्रैशर तो ज़्यादा डायरेक्टर और प्रोडूसर्स को महसूस होता है. वैसे भी मुझे लगता है कि अगर आप इतना सोचने लग जाओगे तो आप कभी भी अपने सीन पर फोकस नहीं कर पाओगे. मैं एक्टर हूँ तो मेरा ये फ़र्ज़ है कि मुझे वो सीन अच्छे से करना है और उसपर ही ध्यान रखना है. फिर उसे भूल जाना है. (Rakul Preet Singh De De Pyaar De 2 character insights)

De De Pyaar De 2 Watch Ajay Rakuls new hook step in Honey Singhs Jhoom  Sharaabi - India Today

Rakul Preet Singh eyes a strong comeback with De De Pyaar De 2 - NTV ENGLISH

Palak Muchhal: भाई पलाश से मिलने मुंबई के अस्पताल पहुंचीं पलक मुच्छल

आप, अजय देवगन (Ajay Devgn), आर. माधवन (R. Madhavan), और मीज़ान जाफरी (Meezaan Jafri) की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री शानदार है, तो शूटिंग के दौरान उनका ऑफ-स्क्रीन माहौल कैसा रहता था?

ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री शायद इसलिए है क्योंकि  दोनों बहुत ही शानदार को-एक्टर हैं. अगर वो आपको कम्फर्टेबले फील नहीं करवाएंगे तो आपकी परफॉरमेंस भी अच्छी नहीं आ सकती. रही बात ऑफ स्क्रीन की तो मैं दोनों की बहुत इज़्ज़त करती हूँ सिर्फ इसलिए नहीं कि वो सेट पर अच्छे से रहते हैं बल्कि इस लिए क्योंकि वो शूटिंग का वातावरण बहुत ही अच्छा और वेलकमिंग बना कर रखते हैं.  वो दोनों ही इतने बड़े एक्टर हैं लेकिन उनमें घमंड बिल्कुल  भी नहीं है वो हमेशा दूसरे एक्टर्स को हर चीज़ में समझते हैं.  शूटिंग के बाद वैसे भी हम तीनों फिटनेस, हैल्थी खाना और वर्कआउट की ही बातें करते थे. (Rakul Preet Singh shooting experience De De Pyaar De 2)

De De Pyaar De 2 (DDPD 2) Box Office Collection Day 2 Early Update (Today): Ajay  Devgn-R Madhavan Sequel Records Saturday Jump; Set To Cross Rs 15 Cr Today  Amid Opening Weekend

‘3 शौंक’ गाने की शूटिंग में कितनी मेहनत और समय लगा, यह देखकर समझ आता है कि यह इतना एनर्जेटिक क्यों है?

इस गाने को शूट करने में 4-5 दिन लग गए थे. लेकिन एक बात है इस गाने को शूट करते वक्त एनर्जी हमारी बहुत हाई थी लेकिन तापमान 45 डिग्री था. वहां  इतनी गर्मी थी कि जैसे ही हम टचअप करते थे एक्शन तक पसीना आ जाता था.  हमने कैसे वो गाना शूट किया इस गर्मी में वो हमें ही पता है. क्लाइमेट कंडीशन के कारण तो हम बहुत परेशान हुए लेकिन गाना इतना मज़ेदार है और ऊपर से पूरी फैमिली एकसाथ है. (Rakul Preet Singh interview De De Pyaar De 2)

अगर आपके किरदार ‘आयशा’ के जीवन में किसी फैसला को बदलने का अवसर मिले, तो आप कौन सा बदलतीं?

मुझे लगता है कि आयशा और रकुल एक- दूसरे को नहीं जानते तो एक-दूसरे को कुछ ना ही बोले तो बेहतर है. आयशा और रकुल दोनों बहुत अलग हैं. आयशा बहुत स्ट्रांग माइंडेड है अपने हिसाब से बिल्कुल ठीक है और मुझे लगता है की आयशा और मेरे अंदर एक ही समानता है कि  हम दोनों जिद्दी हैं. 

Acting Career Evolution Of Rakul Preet Singh, Read To Know Her Journey

Global Peace Honours 2025 में Shah Rukh Khan और Nita Ambani ने शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

‘दे दे प्यार दे’ (De De Pyaar De 2) के दोनों पार्ट्स को इतना प्यार मिल रहा है, तो क्या अब दर्शक तीसरे पार्ट का इंतजार शुरू कर दें?

ये तो हमने ओपन एंड छोड़ दिया है. मैं तो दर्शकों से यही कहूँगी कि आप ‘दे दे प्यार दे 2’ को इतना प्यार दें कि तीसरी फिल्म बनाना ही पड़े. (Bollywood actress Rakul Preet Singh latest film)

Rakul Preet Singh relives 'DDLJ' moment during 'De De Pyaar De 2' shoot -  The Statesman

FAQ

1. रकुल प्रीत सिंह ने किस फिल्म के बारे में बात की?

रकुल प्रीत सिंह ने अपनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ के बारे में बातचीत की।

2. इस बातचीत में उन्होंने क्या साझा किया?

उन्होंने अपने किरदार, शूटिंग अनुभव, फिल्म सेट के मज़ेदार किस्से और भूमिका में डूबने की प्रक्रिया के बारे में खुलकर बताया।

3. फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ किस जॉनर की है?

यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।

4. रकुल ने किरदार की तैयारी कैसे की?

रकुल ने किरदार में प्राकृतिक ढंग से ढलने और अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को बेहतर बनाने के लिए खास तैयारी की।

5. फिल्म के सेट पर उनकी क्या अनुभव रहे?

रकुल ने बताया कि शूटिंग का अनुभव मज़ेदार और रोमांचक रहा, जिसमें टीम का सहयोग और हंसी-मज़ाक का माहौल दोनों शामिल थे।

 actress rakul preet singh news today | Bollywood Actress Hot Look | Disha Patani | Malaika Arora | Rakul Preet Singh | 26 Mar 2025 | 10 Pm | Bollywood Actress HOT LOOK | Kareena Kapoor | Mouni Roy | Rakul Preet Singh | 3rd June 2024 | 10 PM | De De Pyaar De 2' First | De De Pyaar De 2 official Trailer | De De Pyaar De 2 Trailer | De De Pyaar De 2 review | Bollywood Romantic Blockbuster | Bollywood Romantic Comedy not present in content

Advertisment
Latest Stories