/mayapuri/media/media_files/2025/10/30/ramayana-2025-10-30-12-28-11.jpg)
Sadhguru On Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के निर्देशन में बन रही फिल्म रामायण (Ramayana) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. रामायण में एक्टर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि, लंबे समय से सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उनकी कास्टिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. अब इस विवाद पर आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने प्रतिक्रिया दी है और रणबीर कपूर का समर्थन करते हुए उनके खिलाफ हो रही आलोचनाओं पर अपनी राय रखी है.
सद्गुरु ने रामायण में रणबीर कपूर की कास्टिंग का किया बचाव
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/30/sadhguru-ranbir-kapoor-2025-10-30-12-25-04.jpg)
दरअसल, फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने एक बातचीत के दौरान आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु से पूछा कि रणबीर कपूर रामायण में श्री राम का रोल कैसे कर सकते हैं". इसका जवाब देते हुए सद्गुरु ने कहा, "यह एक एक्टर के बारे में गलत राय है क्योंकि उसने पहले किसी और तरह से एक्टिंग की थी. आप उससे राम बनने की उम्मीद नहीं कर सकते. कल दूसरी फिल्म में, वह रावण का रोल भी कर सकता है".
सद्गुरु ने यश की रावण के तौर पर कास्टिंग पर बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/02/25/Ubdl3rgyVaVWVRj6GIzj.jpg)
इसके साथ- साथ सद्गुरु ने यश (Yash) की रावण के तौर पर कास्टिंग के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “यश एक हैंडसम आदमी है". इस पर नमित ने भी कहा, “यश बहुत हैंडसम आदमी है और देश का बहुत टैलेंटेड सुपरस्टार है और लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं. हम रावण के सभी रंग दिखाना चाहते हैं, उनकी भक्ति, उनकी गहराई, जो सिर्फ यश ही कर सकता है".
रामायण के लिए शाकाहारी बन गए हैं रणबीर कपूर?
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/29/ranbir-kapoor-news-2025-09-29-17-30-50.jpg)
बता दें इस साल सितंबर में खबरें आई थी कि रणबीर कपूर ने रामायण के लिए अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने का फैसला किया है. खबरों के मुताबिक, एक्टर कैरेक्टर के आध्यात्मिक अनुशासन को अपनाने के लिए सख्त सात्विक डाइट, सुबह जल्दी वर्कआउट और मेडिटेशन पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने न सिर्फ शराब छोड़ दी है, बल्कि वह शाकाहारी भी बन गए हैं.
Ramayana: Ranbir Kapoor की 'रामायण' की एडिटिंग हुई पूरी, 300 दिनों तक चलेगा VFX वर्क
साल 2026 में रिलीज होगा 'रामायण' का पहला पार्ट (Ramayana First Part Release on 2026)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर के अलावा साईं पल्लवी सीता की भूमिका में होंगी, जबकि यश ने पुष्टि की है कि वह शक्तिशाली रावण का किरदार निभाएंगे. फिल्म में कैकेयी के रूप में लारा दत्ता, हनुमान के रूप में सनी देओल, मंदोदरी की भूमिका में काजल अग्रवाल और कैकेयी की भूमिका में लारा दत्ता, मंथरा के रूप में शीबा चड्ढा, अरुण गोविल और इंदिरा कृष्णन भी हैं. नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) द्वारा निर्देशित, रामायण की पहली किस्त दिवाली 2026 में एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है, जिसका सीक्वल दिवाली 2027 में रिलीज (Ramayana Release) होगा.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: सद्गुरु ने रणबीर कपूर के बारे में क्या कहा?(What did Sadhguru say about Ranbir Kapoor?)
उत्तर: सद्गुरु ने कहा कि रणबीर कपूर एक समर्पित कलाकार हैं और भगवान राम की भूमिका को पूरी श्रद्धा के साथ निभा रहे हैं.
प्रश्न 2: सद्गुरु का बयान किस संदर्भ में आया? (What was the context of Sadhguru’s statement?)
उत्तर: यह बयान नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में रणबीर कपूर की कास्टिंग पर उठ रहे विवाद और ट्रोलिंग के बीच आया है.
प्रश्न 3: क्या सद्गुरु ने ट्रोल करने वालों पर प्रतिक्रिया दी? (Did Sadhguru respond to the trolls?)
उत्तर: हां, सद्गुरु ने कहा कि कलाकारों को धार्मिक किरदार निभाने के लिए ट्रोल करना गलत है, क्योंकि वे अपनी कला के माध्यम से श्रद्धा और सम्मान दिखाते हैं.
प्रश्न 4: फिल्म रामायण में रणबीर कपूर कौन-सा किरदार निभा रहे हैं? (Which role is Ranbir Kapoor playing in Ramayana?)
उत्तर: रणबीर कपूर फिल्म रामायण में भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं.
प्रश्न 5: सद्गुरु का रणबीर को लेकर क्या संदेश था? (What message did Sadhguru convey about Ranbir?)
उत्तर: सद्गुरु ने रणबीर के प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि सच्ची कला धर्म से परे होती है और हमें कलाकारों की नीयत और समर्पण को समझना चाहिए.
Tags : arun govil ramayana | film ramayana cast fees | Film Ramayana Cast | ramayana movie nitesh tiwari | ramayan movie cast nitesh tiwari
Mahima Chaudhary: 52 की उम्र में महिमा चौधरी ने संजय मिश्रा से की शादी?
Ikkis: Agastya Nanda की इक्कीस का ट्रेलर देखकर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)