Advertisment

Soni Razdan के Christmas Get-Together में Ranbir , Neetu  और Riddhima Kapoor Sahni  ने बढ़ाई रौनक

अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राज़दान ने इस साल भी क्रिसमस के मौके पर अपने घर पर खास और भव्य पार्टी का आयोजन किया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के करीबी लोग शामिल हुए।

New Update
Soni Razdan के Christmas Get-Together
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जाने-माने निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) हर साल क्रिसमस के मौके पर अपने घर पर एक खास और भव्य पार्टी का आयोजन करती हैं.  इस मौके पर वह अपने परिवार के सदस्यों, करीबी दोस्तों और इंडस्ट्री से जुड़े खास लोगों को आमंत्रित करती हैं.  इस साल भी क्रिसमस सेलिब्रेशन कुछ ऐसा ही खास रहा, जिसमें कपूर परिवार के कई सदस्य शामिल होते नजर आए. 

Advertisment

सोनी राज़दान के घर पहुंचा कपूर परिवार

बीती रात बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को मुंबई में अपनी सास और अभिनेत्री सोनी राज़दान के घर पहुंचते हुए स्पॉट किया गया.  वह वहां परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन में शामिल होने पहुंचे थे.  यह एक निजी और सादगी भरा पारिवारिक जश्न था, जिसमें केवल करीबी लोग मौजूद थे.  इस मौके पर रणबीर के साथ उनकी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor), बहन रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) और भांजी समारा साहनी (Samara Sahni) भी नजर आईं.  (Soni Razdan Christmas party celebration)

Ranbir Kapoor, Neetu Kapoor, Riddhima Kapoor Sahni and her daughter Samara  Sahni arrive for Christmas celebration at Soni Razdan's home | - The Times  of India

रणबीर कपूर का सिंपल और कूल लुक

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए रणबीर कपूर ने बेहद सादा और कूल अंदाज़ अपनाया.  वह ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आए, जिसमें लेदर जैकेट के साथ व्हाइट स्नीकर्स शामिल थे.  उनका यह लो-की लुक फैंस को काफी पसंद आया.  घर के अंदर जाने से पहले रणबीर ने पैपराज़ी की ओर हल्के से मुस्कुराते हुए सिर हिलाकर अभिवादन किया और बिना ज्यादा रुकें अंदर चले गए. 

नीतू कपूर का फेस्टिव अंदाज़

रणबीर के कुछ देर बाद नीतू कपूर भी क्रिसमस पार्टी में पहुंचीं.  उन्होंने इस मौके पर फेस्टिव लेकिन कंफर्टेबल लुक कैरी किया था.  नीतू कपूर गोल्डन शिमरी शर्ट और ट्राउजर में बेहद एलिगेंट नजर आईं, जिसे उन्होंने ब्लैक फर्स हील्स के साथ स्टाइल किया था.  कैमरों के सामने वह मुस्कुराती हुई दिखाई दीं और उनका लुक एकदम क्रिसमस वाइब्स दे रहा था. (Alia Bhatt mother Soni Razdan Christmas bash)

Also Read:फैशन की बात — जब क्रिस्मस बना रेड स्टाइल का त्योहार

रिद्धिमा कपूर साहनी और समारा की मौजूदगी

वहीं रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी अपनी बेटी समारा साहनी के साथ पार्टी में पहुंचीं.  इस खास मौके पर रिद्धिमा ने ब्लैक आउटफिट कैरी किया, जिसमें वह काफी स्टाइलिश लग रही थीं.  दूसरी ओर, समारा कैजुअल लुक में नजर आईं.  मां-बेटी की जोड़ी ने इस पारिवारिक जश्न को और भी खास बना दिया. (Alia Bhatt family Christmas party)

Ranbir Kapoor's niece, Samara Sahni, steals the show at the Kapoor  Christmas gathering

हर साल होता है कपूर फैमिली का क्रिसमस गेट-टुगेदर

आपको बता दें कि कपूर फैमिली हर साल क्रिसमस ईव के मौके पर एक खास गेट-टुगेदर का आयोजन करती है.  हालांकि इस बार यह पार्टी पहले ही आयोजित की गई, जिसकी मेजबानी सोनी राज़दान ने की.  इस जश्न में कपूर परिवार ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और क्रिसमस का आनंद परिवार संग मनाया.  (Bollywood stars Christmas celebration 2025)

Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Ring In 2025 With Heartfelt Family Hugs And  Fireworks, Raha Steals The Spotlight | Photos | Republic World

रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट

रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं.  रणबीर जल्द ही संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे.  इसके अलावा वह नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की मेगा-बजट फिल्म ‘रामायण’ पर भी कर  रहे हैं, जिसमें वह भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे.  

Love And War: Alia Bhatt, Ranbir Kapoor & Vicky Kaushal Shoot An Emotional,  Dialogue-Heavy 'Confrontational' Scene

Also Read:Priyanka Chahar Choudhary: प्रियंका चाहर चौधरी ने प्लास्टिक सर्जरी अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

FAQ

Q1. सोनी राज़दान हर साल क्रिसमस पर क्या खास करती हैं?

सोनी राज़दान हर साल क्रिसमस के मौके पर अपने घर पर एक खास और भव्य पार्टी का आयोजन करती हैं।

Q2. इस साल का क्रिसमस सेलिब्रेशन क्यों खास रहा?

इस साल भी क्रिसमस सेलिब्रेशन उसी गर्मजोशी और खास अंदाज़ में मनाया गया, जिसमें करीबी दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल हुए।

Q3. क्या आलिया भट्ट इस क्रिसमस सेलिब्रेशन का हिस्सा रहीं?

हाँ, आलिया भट्ट अपने परिवार के साथ इस खास क्रिसमस सेलिब्रेशन का हिस्सा रहीं।

Q4. सोनी राज़दान की क्रिसमस पार्टी की क्या पहचान है?

उनकी क्रिसमस पार्टी सादगी, पारिवारिक माहौल और सेलिब्रिटी गेट-टुगेदर के लिए जानी जाती है।

Q5. यह आयोजन कहां किया गया था?

यह खास क्रिसमस पार्टी सोनी राज़दान के घर पर आयोजित की गई थी।

Bollywood celebration | Festive Season not present in content

Advertisment
Latest Stories