Advertisment

Rani Mukerji : अब राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ बनीं सिनेमा की असली ‘रानी’

जिस आवाज़ पर कभी ताने कसे गए, जिस कद को कमज़ोरी कहा गया, आज वही कद वहीं, आवाज सिनेमा की जीत का चेहरा बनकर सामने आया है. हम बात कर रहे हैं सिनेमा जगत की प्रतिभाशाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी का...

New Update
Rani Mukerji now becomes the real 'Queen' of cinema with National Award
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जिस आवाज़ पर कभी ताने कसे गए, जिस कद को कमज़ोरी कहा गया, आज वही कद वहीं, आवाज सिनेमा की जीत का चेहरा बनकर सामने आया है. हम बात कर रहे हैं सिनेमा जगत की प्रतिभाशाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का; जिन्होंने अपने अभिनय की ताकत से 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (71st National Film Awards) में साल 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs. Chatterjee vs Norway) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (Best Actress) का अवॉर्ड जीता है.

यह सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि उनके 30 साल के सिनेमाई सफर की मेहनत, लगन और सच्चाई की जीत है. यह पहली बार है जब रानी को राष्ट्रीय पुरस्कार (National Awards) से नवाज़ा गया है, और यह सम्मान न केवल उनके लिए, बल्कि हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है जिसे कभी कम आंका गया.

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे: एक मां की ताकत (Mrs Chatterjee vs Norway: The power of a mother)

Mrs Chatterjee vs Norway

2023 में रिलीज हुई 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में रानी ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है, जो अपने बच्चों के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है. यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित थी, जिसमें रानी ने अपने अभिनय से हर दर्शक के दिल को छू लिया. इस फिल्म के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार रानी की मेहनत और उनके किरदार की गहराई का सम्मान है.

जीत पर रानी ने कहा (Rani said on victory)

1

रानी ने इस जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में अपनी परफॉरमेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर बहुत खुश और इमोशनल हूँ. यह मेरे 30 साल के करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है. मैं इस सम्मान के लिए जूरी को धन्यवाद देती हूँ. मेरे लिए ये अवार्ड मेरे 30 साल के काम, मेरी मेहनत और फिल्म इंडस्ट्री के लिए मेरे प्यार का भी सम्मान है.”

एक शानदार सफर की शुरुआत

Rani Mukerji Biyer Phool Raja Ki Aayegi Baaraat

Rani Mukerji gulam kuch kuch hota hai

राष्टीय पुरस्कार जीतने वाली रानी मुखर्जी का फिल्मी करियर 1992 में बंगाली फिल्म 'बियेर फूल' (Biyer Phool) से शुरू हुआ था, लेकिन बॉलीवुड में उनकी असली शुरुआत 1997 की फिल्म 'राजा की आएगी बारात' (Raja Ki Aayegi Baaraat) से हुई. इस फिल्म में वह हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमजद खान के बेटे शादाब खान Shadaab Khan) के साथ नजर आईं थी. इसके बाद 1998 में 'गुलाम' (Ghulam) और 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) जैसी फिल्मों ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. 

बेहतरीन फिल्मों में किया काम (Rani Mukerji Worked in best movies) 

hichki-star-rani-mukerji-1st-choice-shah-rukh-khan-aamir-khan-akshay-kumar-sanjay-dutt-films-0001

उन्होंने अपने अब तक के करियर में लगभग 44 फिल्मों में काम किया, जिनमें हम तुम' (2004) और 'युवा' (2004), 'मेहंदी', 'बिच्छू', 'ब्लैक', 'हेलो ब्रदर', 'चोरी चोरी चुपके चुपके', हर दिल जो प्यार करेगा', 'वीर ज़ारा', 'बंटी और बबली', 'चलते चलते', 'कल हो न हो', 'कभी अलविदा न कहना', 'मर्दानी', 'हिचकी', और 'तलाश' जैसी कई यादगार फिल्में शामिल हैं. हर फिल्म में रानी ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. चाहे 'ब्लैक' में मिशेल का गहरा किरदार हो या 'मर्दानी' में शिवानी शिवाजी रॉय की दमदार भूमिका, रानी ने हर बार साबित किया कि वह सिर्फ नाम से ही नहीं, बल्कि अपने टैलेंट से भी सिनेमा की रानी हैं.

निजी जीवन और भविष्य की योजनाएं (Rani Mukerji's Personal life and future plans)

deb-mukherjee

Bollywood Film Families: Kajol to Rani Mukerji, the marvelous Mukherjee -Samarths

2-rani-family

article-l-202537916580761087000

रानी ने 2004 में फ़िल्म निर्देशक और यश राज फ़िल्म्स (YRF) के मालिक आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) से शादी कर ली, और आज वह अपनी बेटी के साथ खुशहाल पारिवारिक जीवन जी रही हैं. रानी जल्द ही अपनी हिट फ्रेंचाइजी 'मर्दानी' के तीसरे पार्ट में नजर आएंगी, जो 27 फरवरी 2026 को रिलीज होगी. इसके अलावा, वह शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' (King) में भी काम कर रही हैं. उनके प्रशंसकों के लिए यह खबर किसी उत्सव से कम नहीं है.

king

रानी मुखर्जी का सफर आसान नहीं था. उनकी आवाज़ और हाइट को लेकर कई बार मजाक उड़ाया गया, लेकिन उन्होंने हर आलोचना को अपनी ताकत बनाया. आज वह उसी मंच पर खड़ी हैं, जहां उनके अभिनय को देश का सबसे बड़ा सम्मान मिला है. यह जीत हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है, जिसे कभी कम आंका गया. रानी ने साबित कर दिया कि प्रतिभा, मेहनत और जुनून के सामने कोई रुकावट टिक नहीं सकती.

images-40-20240531113152

रानी मुखर्जी की इस ऐतिहासिक जीत पर 'मायापुरी' परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं. आपने अपने अभिनय से न केवल सिनेमा को समृद्ध किया, बल्कि लाखों दिलों को प्रेरणा भी दी. रानी, आप सचमुच सिनेमा की रानी हैं!

Rani Mukerji filmography: Rani has acted in around 44 films

Read More

Love & War Latest Update: Ranbir Kapoor के जन्मदिन पर 'लव एंड वॉर' का फर्स्ट लुक जारी करेंगे Sanjay Leela Bhansali?

Janaab-e-Aali Song Teaser: Hrithik Roshan और Junior NTR की फिल्म War 2 का धमाकेदार सॉन्ग 'जनाब-ए-अली' का टीजर आउट

Tanvi The Great की असफलता पर Anupam Kher का छलका दर्द, कहा- 'अगर पैसा ही सब कुछ होता...'

Vaani Kapoor ने Diljit Dosanjh की 'Sardaar Ji 3' विवाद पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- 'कोई कानून नहीं तोड़ा गया'

Tags : Rani Mukerji | rani mukerji aditya chopra | rani mukerji bigg boss 13 | Rani Mukerji Film | Rani Mukerji fights against the country for her children | rani mukerji karan johar | rani mukerji kuch kuch hota hai movie | Rani Mukerji Film Mardaani 2 | rani mukerji latest news | Rani Mukerji models | Rani Mukerji models for Masaba Gupta | Rani Mukerji new film | rani mukerji news today | National Film Awards 2025 Highlights: Rani Mukerji | National Awards | National Award | National Award nominated | Mrs Chatterjee Vs Norway | Mrs. Chatterjee Vs Norway song | Mrs Chatterjee Vs Norway film | Film Mrs Chatterjee Vs Norway Twitter Review | Mrs Chatterjee Vs Norway Online leaked | mrs chatterjee vs norway star cast | mrs chatterjee vs norway story | Shah Rukh Khan reviews Mrs Chatterjee vs Norway | Shah Rukh Khan twitter reviews Mrs Chatterjee vs Norway | 71st National Film Awards 2025 | 71st National Film Awards full list of winners 

Advertisment
Latest Stories