Advertisment

‘Bindiya Ke Bahubali’ की  Wrap Up Party में Ranvir Shorey  और Sushant Singh की शानदार मौजूदगी

वेब सीरीज़ ‘बिंदिया के बाहुबली’ का दूसरा सीज़न रिलीज़ होते ही दर्शकों में लोकप्रिय हो गया। मुंबई में आयोजित Wrap Up Party में सीरीज़ से जुड़े कई कलाकार शामिल हुए, जहां शो की सफलता और कलाकारों की उपस्थिति का जश्न मनाया गया।

New Update
‘Bindiya Ke Bahubali’ की  Wrap Up Party में Ranvir Shorey  और Sushant Singh की शानदार मौजूदगी.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रामीण राजनीति, सत्ता संघर्ष और माफिया की दुनिया को दमदार अंदाज़ में दिखाने वाली वेब सीरीज़ ‘बिंदिया के बाहुबली’ (Bindiya Ke Bahubali) का दूसरा सीज़न रिलीज़ होते ही दर्शकों के बीच छा गया है. हाल ही में मुंबई में इसकी शानदार Wrap Up Party आयोजित की गई, जिसमें सीरीज़ से जुड़े कई कलाकार शामिल हुए.

Advertisment

Bindiya Ke Bahubali Web Series Review - A Tedious, Predictable Gangster Saga

रैप-अप पार्टी में दिखे दिग्गज कलाकार

‘बिंदिया के बाहुबली’ सीजन 2 की रैप-अप पार्टी में रणवीर शौरी (Ranvir Shorey), सुशांत सिंह (Sushant Singh), आलोक पांडे (Alok Pandey) और आकाश दहिया (Aakash Dahiya) जैसे दमदार कलाकारों की मौजूदगी ने इवेंट को खास बना दिया. सभी कलाकार बेहद खुश और उत्साहित नजर आए और उन्होंने मीडिया के लिए जमकर पोज़ भी दिए.

Ranvir Shorey, Seema Biswas, Sushant Singh & Alok Pandey At Bindiya Ke  Bahubali Wrap Up Party

रणवीर शौरी का स्टाइलिश अंदाज़ बना हाईलाइट

इस खास मौके पर रणवीर शौरी का फैशनेबल और कॉन्फिडेंट लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. उनका स्टाइलिश अवतार सोशल मीडिया पर छा गया, जहां उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. फैंस ने उनके लुक और पर्सनैलिटी की जमकर तारीफ की.

Also Read:Aditi Govitrikar का माइक्रो मिनी सीरीज़ में डिजिटल डेब्यू, ‘बिलियनेयर बेटों का बदला’ बना सुपरहिट

‘बिंदिया के बाहुबली सीजन 2’ की कास्‍ट

'बिंदिया के बाहुबली सीजन 2' की स्‍टारकास्‍ट बड़ी दिलचस्‍प है. इसमें एक बार फिर दर्शकों के पसंदीदा कलाकारों की दमदार टीम लौट रही है. जिसमें सौरभ शुक्ला, रणवीर शौरी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सीमा बिस्वास, सुशांत सिंह, शीबा चड्ढा, साई ताम्हणकर, तन्निष्ठा चटर्जी, विनीत कुमार और आकाश दहिया अहम भूमिकाओं में हैं. इस सीरीज का निर्देशन राज अमित कुमार द्वारा किया गया है.

Saurabh Shukla breaks down the many shades of his character Bada Davan in  Amazon MX Player's Bindiya Ke Bahubali

Ranvir Shorey on His Co-Star Saurabh Shukla in Bindiya Ke Bahubali

‘बिंदिया के बाहुबली 2’ की कहानी

कहानी वहीं से शुरू होने वाली है, जहां पिछले सीजन की खत्‍म हुई थी. काल्पनिक गांव बिंदिया केंद्र में है. जहां जेल में बंद परिवार के मुखिया बड़ा दावन दुश्मनों के साथ शांति बनाने की कोशिश करता है, लेकिन उसका बेटा छोटा दावन शांति की जगह जंग का रास्ता चुनता है. इसके बाद सत्ता की लड़ाइयां, विश्वासघात और परिवार का बिखरना शुरू हो जाता है.

Bindiya Ke Bahubali Season 2 Trailer Release For Amazon Mx Player - 'बिंदिया  के बाहुबली 2' का ट्रेलर रिलीज, सत्ता की जंग में उलझे दवन परिवार पर मंडराया  तबाही का खतरा| Navbharat Live

Also Read:Dharmendra जी के वो किस्से जो चेहरे पर आज भी मुस्कान ले आती हैBindiya Ke Bahubali

 आपको बता दें कि ‘बिंदिया के बाहुबली सीजन 2’ 21 जनवरी 2026 को रिलीज़ हो चुका है. इसे Amazon MX Player पर फ्री में स्ट्रीम किया जा सकता है. 

 bindiya ke bahubali season 2 Trailer | Many Celebs Attend Wrap Up Party of Bindiya Ke Bahubali | web series Indian Police Force | fallout season 2 release time not present in content

Advertisment
Latest Stories