रणवीर शौरी द्वारा कृतिका को किस करने पर Armaan Malik दे दिया रिएक्शन

ताजा खबर: बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले का वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें रणवीर शौरी कृतिका को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. अब अरमान का इस वीडियो पर रिएक्शन सामने आया हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Armaan Malik
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रणवीर शौरी और अरमान मलिक का बिग बॉस के घर में बेहद अच्छा बॉन्ड था. वहीं कुछ दिनों पहले बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें रणवीर शौरी कृतिका मलिक को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं अब अरमान मलिक का इस वीडियो पर रिएक्शन सामने आया हैं.

रणवीर के कृतिका को किस करने पर बोले अरमान मलिक

Bigg Boss OTT 3: फिनाले के दौरान Ranvir Shorey ने कृतिका मलिक को किया Kiss,  फैंस बोले- अरमान अब इसे थप्पड़ नहीं मारोगे? - ranvir shorey kisses kritika  malik during bigg boss

आपको बता दें अरमान मलिक से एक यूजर ने उनके ब्लॉग में अरमान से पूछा कि जब रणवीर ने कृतिका को किस किया था तब उन्होंने कोई रिएक्शन क्यों नहीं दिया था. इस पर अरमान मलिक ने कहा, "सबसे पहले तो आपकी सोच और आपका नजरिया दोनों ही गलत है. वो इंसान 51 साल का है और मुझे और कृतिका को बच्चों की तरह ट्रीट करते है. जब कृतिका बाहर आईं तो वो शख्स उठकर आया और गले मिलने लगा. आपने देखा होगा कि जब बॉलीवुड स्टार्स मिलते हैं तो गले मिलते हैं. साइड हग करते हैं. कोई किस नहीं हुआ, मैंने वीडियो ध्यान से देखा. ये स्क्रिप्टेड नहीं था कि आपको फिर से गले लगना चाहिए. अपनी सोच बदलिए".

रणवीर शौरी को लेकर बोली पायल मलिक

अरमान मलिक हिंदू हैं या मुस्लिम? पायल और कृतिका के साथ बहुविवाह किस आधार पर  किया? Armaan Malik ने अपने धर्म को लेकर बताया पूरा सच - Prabhasakshi latest  news in hindi

इस बारे में बात करते हुए पायल मलिक ने कहा सबकी सोच एक जैसी नहीं होती. उनकी सोच ऐसी नहीं थी, हग करना और किस करना. वह अरमान को बच्चे की तरह ट्रीट करते थे. जब मैं जा रही थी, तो उन्होंने मुझे भी गले लगाया और एक औरत को टच से पता चल जाता है कि कौन उसे किस तरह से छूआ जा रहा है.

रणवीर शौरी ने किया था कृतिका को किस

दरअसल, सोशल मीडिया पर बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था जिसमें अनिल कपूर द्वारा कृतिका के शो से बाहर होने की घोषणा के बाद के पल दिखाए गए थे. वीडियो में कृतिका मलिक को अनिल कपूर द्वारा उनके एलिमिनेशन की घोषणा के बाद सोफे से उठते हुए देखा जा सकता है. वह अपने साथी कंटेस्टेंट रणवीर शौरी को बाय कहते हुए शुभकामनाएं देती हैं. कृतिका कहती है कि "ऑल द बेस्ट, रणवीर जी". इसके बाद रणवीर कृतिका को गले भी लगाते हैं और उनके गालों पर किस भी करते हैं. 

कृतिका मलिक और विशाल पांडे का विवाद

Bigg Boss OTT 3, July 5: विशाल पांडे ने कृतिका मलिक की तारीफ की, कहा- 'भाभी

बता दें बिग बॉस ओटीटी 3 में कृतिका अपने पति अरमान मलिक के साथ जिम एरिया में वर्कआउट कर रही थी. विशाल ने लवकेश कटारिया से बात करते हुए कृतिका को देखते हुए अरमान को लकी कहा. अरमान मलिक को इस बारे में पता चलने पर गुस्सा आ गया और गरमागरम बहस के दौरान उन्होंने विशाल को थप्पड़ मार दिया. बाद में अपने नॉमिनेशन के बाद विशाल पांडे ने स्पष्ट किया कि उनका मतलब कृतिका मलिक का अनादर करना नहीं था, बल्कि उन्होंने अरमान को दो पत्नियां होने के लिए लकी कहा था. इसके बाद विशाल के माता-पिता वीकेंड का वार एपिसोड में शामिल हुए और अरमान को डांटा जिसके बाद यूट्यूबर ने पांडे से माफी मांगी.

Latest Stories