रणवीर शौरी द्वारा कृतिका को किस करने पर Armaan Malik दे दिया रिएक्शन ताजा खबर: बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले का वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें रणवीर शौरी कृतिका को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. अब अरमान का इस वीडियो पर रिएक्शन सामने आया हैं. By Asna Zaidi 09 Aug 2024 | एडिट 09 Aug 2024 15:52 IST in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर रणवीर शौरी और अरमान मलिक का बिग बॉस के घर में बेहद अच्छा बॉन्ड था. वहीं कुछ दिनों पहले बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें रणवीर शौरी कृतिका मलिक को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं अब अरमान मलिक का इस वीडियो पर रिएक्शन सामने आया हैं. रणवीर के कृतिका को किस करने पर बोले अरमान मलिक आपको बता दें अरमान मलिक से एक यूजर ने उनके ब्लॉग में अरमान से पूछा कि जब रणवीर ने कृतिका को किस किया था तब उन्होंने कोई रिएक्शन क्यों नहीं दिया था. इस पर अरमान मलिक ने कहा, "सबसे पहले तो आपकी सोच और आपका नजरिया दोनों ही गलत है. वो इंसान 51 साल का है और मुझे और कृतिका को बच्चों की तरह ट्रीट करते है. जब कृतिका बाहर आईं तो वो शख्स उठकर आया और गले मिलने लगा. आपने देखा होगा कि जब बॉलीवुड स्टार्स मिलते हैं तो गले मिलते हैं. साइड हग करते हैं. कोई किस नहीं हुआ, मैंने वीडियो ध्यान से देखा. ये स्क्रिप्टेड नहीं था कि आपको फिर से गले लगना चाहिए. अपनी सोच बदलिए". रणवीर शौरी को लेकर बोली पायल मलिक इस बारे में बात करते हुए पायल मलिक ने कहा सबकी सोच एक जैसी नहीं होती. उनकी सोच ऐसी नहीं थी, हग करना और किस करना. वह अरमान को बच्चे की तरह ट्रीट करते थे. जब मैं जा रही थी, तो उन्होंने मुझे भी गले लगाया और एक औरत को टच से पता चल जाता है कि कौन उसे किस तरह से छूआ जा रहा है. रणवीर शौरी ने किया था कृतिका को किस Yeah seen kon kon dekha jaldi bathao last tak dekhna 😂 Armanmalik Ranvir shorey ko thappad nahi maregha 😂😂#KritikaMalik #BiggBiossOTT3 #MunawarFaruqui𓃵 #MKJW𓃵 pic.twitter.com/d2Xdk14ssP — Zeeshan Raza Khan ❤👑😎 (@MdZeeshankhan) August 5, 2024 दरअसल, सोशल मीडिया पर बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था जिसमें अनिल कपूर द्वारा कृतिका के शो से बाहर होने की घोषणा के बाद के पल दिखाए गए थे. वीडियो में कृतिका मलिक को अनिल कपूर द्वारा उनके एलिमिनेशन की घोषणा के बाद सोफे से उठते हुए देखा जा सकता है. वह अपने साथी कंटेस्टेंट रणवीर शौरी को बाय कहते हुए शुभकामनाएं देती हैं. कृतिका कहती है कि "ऑल द बेस्ट, रणवीर जी". इसके बाद रणवीर कृतिका को गले भी लगाते हैं और उनके गालों पर किस भी करते हैं. कृतिका मलिक और विशाल पांडे का विवाद बता दें बिग बॉस ओटीटी 3 में कृतिका अपने पति अरमान मलिक के साथ जिम एरिया में वर्कआउट कर रही थी. विशाल ने लवकेश कटारिया से बात करते हुए कृतिका को देखते हुए अरमान को लकी कहा. अरमान मलिक को इस बारे में पता चलने पर गुस्सा आ गया और गरमागरम बहस के दौरान उन्होंने विशाल को थप्पड़ मार दिया. बाद में अपने नॉमिनेशन के बाद विशाल पांडे ने स्पष्ट किया कि उनका मतलब कृतिका मलिक का अनादर करना नहीं था, बल्कि उन्होंने अरमान को दो पत्नियां होने के लिए लकी कहा था. इसके बाद विशाल के माता-पिता वीकेंड का वार एपिसोड में शामिल हुए और अरमान को डांटा जिसके बाद यूट्यूबर ने पांडे से माफी मांगी. Read More: ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर सेलेब्स ने दी बधाई Sanjay Dutt ने वीजा खारिज होने पर UK सरकार पर साधा निशाना सलमान खान- संजय दत्त और एपी ढिल्लों का सॉन्ग 'Old Money' आउट शाहरुख खान नहीं बल्कि ये एक्टर था Don के लिए फरहान अख्तर की पहली पसंद #Armaan Malik #Armaan Malik Controversy हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article