/mayapuri/media/media_files/2025/02/24/CmF0czJdSLlwbY1YKU64.jpg)
Women Empowerment Rashmika Mandanna
Women Empowerment Rashmika Mandanna: पैन इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में है. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई ऐसी भूमिका निभाई है, जो नारी शक्ति को पेश करती है. 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ पैसा कमा रही है. ये बात सच है कि न सिर्फ फिल्म की कहानी अच्छी है, बल्कि फिल्म में नज़र आ रहे कलाकारों ने अपने अभिनय से जान डाल दी है.
छावा (Chhaava)
'छावा' में विक्की कौशल जहाँ वीर संभाजी महाराज के रूप में फिल्म में अपने अभिनय का डंका बजा रहे है, तो वही रश्मिका (Rashmika) फिल्म में उनकी पत्नी महारानी येसुबाई भोंसले की भूमिका में पूरी तरह से जच रही है. चाहे युद्धभूमि में भेजने से पहले संभाजी महाराज (विक्की कौशल) की पूजा करते हुए उनके हावभाव में दिख रहा डर या चिंता का भाव हो या युद्धभूमि से जीतकर लौटने की ख़ुशी हो सभी में वह खूब जची है. उनके मुख पर उनकी भावनायें साफ़ दिखाई दे रही है. कहा जाता है कि महारानी येसूबाई भोसले अपने साहस, नेतृत्व और त्याग के लिए अमर है. फिल्म में रश्मिका का किरदार इसके साथ पूरा न्याय करता करता है. यहीं कारण है कि वह फिल्मों में पत्नी की भूमिका निभाकर न सिर्फ मेकर्स की पहली पसंद बनी है, बल्कि वह नारी शक्ति का एक नया रूप बनकर सामने आई है.
'छावा' में रश्मिका ने एक प्रेरणादायक पत्नी का किरदार निभाया, जो अपने पति के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करती है. इस फिल्म में, उन्होंने यह साबित किया कि महिलाएं किसी भी परिस्थिति में अपना हौंसला बनाए रख सकती हैं और परिवार के लिए संघर्ष कर सकती है. उनकी भूमिका एक ऐसी मजबूत महिला की है, जो अपने परिवार और समाज के लिए आदर्श बनती है. रश्मिका की नारी शक्ति की भूमिका की बदौलत ही 'छावा' का जलवा अभी तक जारी है. बात करे अगर फिल्म के कलेक्शन की तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule)
पिछले साल दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'पुष्पा 2' ने कई रिकार्ड बनाये थे. उस वक़्त इस फिल्म ने इंडिया में लगभग 1234. करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था वहीँ वर्ल्डवाइड इसने 1871 करोड़ रुपए का आंकड़ा छुआ था.
इस फिल्म में भी रश्मिका ने मुख्य किरदार 'पुष्पा' की पत्नी 'श्रीवल्ली' की भूमिका निभाई है, जो अपने पति के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलती है, उसे पता है कि उसका पति गैर- कानूनी काम कर है, लेकिन फिर भी वह अपनी 'अर्धांगिनी' की भूमिका से डगमगाती नहीं है. वह कदम- कदम पर 'पुष्पा' के लिए परिवार, समाज और कानून से लड़ती है. साथ ही जहाँ ज़रूरत पड़ती है वह त्याग भी देती है. असल मायने में इस फिल्म में वह कभी दुर्गा तो कभी पार्वती बनकर नारी शक्ति का बेहतरीन उदाहरण पेश करती है.
एनिमल (Animal)
साल 2023 में बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म 'एनिमल' में भी रश्मिका रणबीर की प्रेमिका और पत्नी 'गीतांजलि' का किरदार अदा किया था. यह किरदार एक मज़बूत और प्यारी महिला का था, जो अपने परिवार के लिए हर तरह की हिंसा झेलती है. रश्मिका के इस किरदार को कई लोगों ने सराहा था. इस किरदार के बारे में लोगों ने कहा कि उन्होंने 'गीतांजलि' की भूमिका को बहुत ही शालीनता और गरिमा के साथ निभाया है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने लगभग 551 करोड़ रुपए के आस-पास कलेक्शन किया था.
इन किरदारों के आधार पर हम कह सकते है कि रश्मिका मंदाना ने अपने फ़िल्मी करियर में नारी शक्ति को बहुत खूबसूरती से प्रस्तुत किया है, और इसके लिए उनके द्वारा निभाई गई पत्नी के किरदार (छावा- महारानी येसूबाई भोसले, पुष्पा 2: द रूल- श्रीवल्ली, एनिमल- गीतांजलि) भी महत्वपूर्ण रहे हैं. उन्होंने विभिन्न फिल्मों में पत्नी के रूप में मजबूत और प्रेरणादायक भूमिकाएँ अदा की हैं, जो नारी शक्ति और आत्मनिर्भरता की कहानी को दर्शाती हैं.
वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करे तो रश्मिका आने वाले दिनों में सलमान खान के साथ 'सिकंदर', नागार्जुन के साथ 'कुबेर' में नज़र आएँगी. इसके अलावा वे एनिमल के दूसरे पार्ट 'एनिमल पार्क', थामा और तेलुगू फिल्म 'द गर्लफ़्रेंड' में भी अभिनय करती दिखेंगी.
By PRIYANKA YADAV