Advertisment

Women Empowerment Rashmika Mandanna: फिल्मी पर्दे पर नारी शक्ति को पेश करती पैन इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना

Women Empowerment Rashmika Mandanna: पैन इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदन्ना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में है. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई ऐसी भूमिका निभाई है...

New Update
Women Empowerment Rashmika Mandanna फिल्मी पर्दे पर नारी शक्ति को पेश करती पैन इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना

Women Empowerment Rashmika Mandanna

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Women Empowerment Rashmika Mandanna: पैन इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में है. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई ऐसी भूमिका निभाई है, जो नारी शक्ति को पेश करती है. 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ पैसा कमा रही है. ये बात सच है कि न सिर्फ फिल्म की कहानी अच्छी है, बल्कि फिल्म में नज़र आ रहे कलाकारों ने अपने अभिनय से जान डाल दी है.

छावा (Chhaava)

Chhaava Will Vicky Kaushal film be tax free in Maharashtra (6)

'छावा' में विक्की कौशल जहाँ वीर संभाजी महाराज के रूप में फिल्म में अपने अभिनय का डंका बजा रहे है, तो वही रश्मिका (Rashmika) फिल्म में उनकी पत्नी महारानी येसुबाई भोंसले की भूमिका में पूरी तरह से जच रही है. चाहे युद्धभूमि में भेजने से पहले संभाजी महाराज (विक्की कौशल) की पूजा करते हुए उनके हावभाव में दिख रहा डर या चिंता का भाव हो या युद्धभूमि से जीतकर लौटने की ख़ुशी हो सभी में वह खूब जची है. उनके मुख पर उनकी भावनायें साफ़ दिखाई दे रही है. कहा जाता है कि महारानी येसूबाई भोसले अपने साहस, नेतृत्व और त्याग के लिए अमर है. फिल्म में रश्मिका का किरदार इसके साथ पूरा न्याय करता करता है. यहीं कारण है कि वह फिल्मों में पत्नी की भूमिका निभाकर न सिर्फ मेकर्स की पहली पसंद बनी है, बल्कि वह नारी शक्ति का एक नया रूप बनकर सामने आई है.

Women Empowerment Rashmika Mandanna

'छावा' में रश्मिका ने एक प्रेरणादायक पत्नी का किरदार निभाया, जो अपने पति के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करती है. इस फिल्म में, उन्होंने यह साबित किया कि महिलाएं किसी भी परिस्थिति में अपना हौंसला बनाए रख सकती हैं और परिवार के लिए संघर्ष कर सकती है. उनकी भूमिका एक ऐसी मजबूत महिला की है, जो अपने परिवार और समाज के लिए आदर्श बनती है. रश्मिका की नारी शक्ति की भूमिका की बदौलत ही 'छावा' का जलवा अभी तक जारी है. बात करे अगर फिल्म के कलेक्शन की तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule)

Will Shrivalli die in Pushpa 2 Fans speculate after the trailer

पिछले साल दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'पुष्पा 2' ने कई रिकार्ड बनाये थे. उस वक़्त इस फिल्म ने इंडिया में लगभग 1234. करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था वहीँ वर्ल्डवाइड इसने 1871 करोड़ रुपए का आंकड़ा छुआ था. 

Women Empowerment Rashmika Mandanna

इस फिल्म में भी रश्मिका ने मुख्य किरदार 'पुष्पा' की पत्नी 'श्रीवल्ली' की भूमिका निभाई है, जो अपने पति के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलती है, उसे पता है कि उसका पति गैर- कानूनी काम कर है, लेकिन फिर भी वह अपनी 'अर्धांगिनी' की भूमिका से डगमगाती नहीं है. वह कदम- कदम पर 'पुष्पा' के लिए परिवार, समाज और कानून से लड़ती है. साथ ही जहाँ ज़रूरत पड़ती है वह त्याग भी देती है. असल मायने में इस फिल्म में वह कभी दुर्गा तो कभी पार्वती बनकर नारी शक्ति का बेहतरीन उदाहरण पेश करती है.

एनिमल (Animal)

तेलुगु नेता मल्ला रेड्डी ने रणबीर कपूर को कहा-

साल 2023 में बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म 'एनिमल' में भी रश्मिका रणबीर की प्रेमिका और पत्नी 'गीतांजलि' का किरदार अदा किया था. यह किरदार एक मज़बूत और प्यारी महिला का था, जो अपने परिवार के लिए हर तरह की हिंसा झेलती है. रश्मिका के इस किरदार को कई लोगों ने सराहा था. इस किरदार के बारे में लोगों ने कहा कि उन्होंने 'गीतांजलि' की भूमिका को बहुत ही शालीनता और गरिमा के साथ निभाया है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने लगभग 551 करोड़ रुपए के आस-पास कलेक्शन किया था.

Women Empowerment Rashmika Mandanna

इन किरदारों के आधार पर हम कह सकते है कि रश्मिका मंदाना ने अपने फ़िल्मी करियर में नारी शक्ति को बहुत खूबसूरती से प्रस्तुत किया है, और इसके लिए उनके द्वारा निभाई गई पत्नी के किरदार (छावा- महारानी येसूबाई भोसले, पुष्पा 2: द रूल- श्रीवल्ली, एनिमल- गीतांजलि) भी महत्वपूर्ण रहे हैं. उन्होंने विभिन्न फिल्मों में पत्नी के रूप में मजबूत और प्रेरणादायक भूमिकाएँ अदा की हैं, जो नारी शक्ति और आत्मनिर्भरता की कहानी को दर्शाती हैं.

वर्क फ्रंट

Rashmika Mandanna movies sikandr kuber

kuber

वर्क फ्रंट की बात करे तो रश्मिका आने वाले दिनों में सलमान खान के साथ 'सिकंदर', नागार्जुन के साथ 'कुबेर' में नज़र आएँगी. इसके अलावा वे एनिमल के दूसरे पार्ट 'एनिमल पार्क', थामा और तेलुगू फिल्म 'द गर्लफ़्रेंड' में भी अभिनय करती दिखेंगी.

By PRIYANKA YADAV

Read More

Farah Khan Holi comment row: होली हैं 'छपरियों का त्योहार', आपत्तिजनक कमेंट करने पर फराह खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Preity Zinta X Post: पीएम की तारीफ करो तो भक्त, प्राउड हिंदू हो तो अंधभक्त, प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास

PM Modi praises Chhaava: छावा के मुरीद हुए PM मोदी, विक्की कौशल को लेकर कह गए ये बात

Chhaava declared tax-free in Goa: मध्य प्रदेश के बाद गोवा में भी टैक्स फ्री हुई Vicky Kaushal की फिल्म

Advertisment
Latest Stories