Advertisment

JJ Valaya store launch : Raveena Tandon-Mahima Chaudhry के एथनिक लुक ने जीता दिल

गुरुवार, 25 सितंबर 2025 की शाम मुंबई में फैशन और ग्लैमर का बड़ा जश्न देखने को मिला. जियो वर्ल्ड प्लाज़ा में मशहूर डिज़ाइनर जेजे वलाया (JJ Valaya) ने अपने नए फ्लैगशिप स्टोर का भव्य उद्घाटन किया...

New Update
Raveena Tandon and Mahima Chaudhry ethnic looks won hearts at JJ Valaya store launch
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Many Celebs Attend JJ Valaya Store Launch: गुरुवार, 25 सितंबर 2025 की शाम मुंबई में फैशन और ग्लैमर का बड़ा जश्न देखने को मिला. जियो वर्ल्ड प्लाज़ा में मशहूर डिज़ाइनर जेजे वलाया (JJ Valaya) ने अपने नए फ्लैगशिप स्टोर का भव्य उद्घाटन किया. इस खास मौके पर बॉलीवुड स्टार्स, फैशन इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियाँ और इन्फ्लुएंसर्स एकत्र हुए. रेड कार्पेट पूरी तरह स्टाइल, ग्लैमर और स्टार पावर से जगमगा उठा. अपने शाही कुटीर उद्योग सौंदर्य के लिए फेमस वलाया ने इस लॉन्च को शानदार समारोह का रूप दिया, जहाँ सभी मेहमानों ने उनके आकर्षक परिधानों में शिरकत की. यह कलेक्शन पारंपरिक शिल्पकला, शाही सिल्हूट्स और आधुनिक फ्लेयर का खूबसूरत संगम था, जिसने इस शाम को और भी खास बना दिया. 

Advertisment

सितारों से सजी महफिल (JJ Valaya Store Launch star-studded gathering)

इस आयोजन में प्रभावशाली हस्तियों की मौजूदगी देखी गई, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, महिमा चौधरी, मलाविका मोहनन, रौशनी चोपड़ा (Roshani Chopra), रेशमा बॉम्बेवाला, अभिनेत्री अलंकृता साहाय, कॉमेडी लेजेंड जावेद जाफरी (Javed Jaffery), हमेशा आकर्षक चंकी पांडे (Chunky Pandey), मोजेज सिंह (Mozez Singh),कंटेंट क्रिएटर और स्किन पॉजिटिविटी एडवोकेट आस्था शाह (Aastha Shah) शामिल है. 

सेलेब्रिटी लुक्स जो सबका ध्यान खींच गए (Celebrity looks that grabbed everyone's attention)

जेजे वलाया (JJ Valaya)

इस दौरान जेजे वलाया सफेद परिधान में नजर आए, जो उनके ब्रांड के शाही और समकालीन सौंदर्य को दर्शाता था. यह नया स्टोर केवल एक रिटेल स्पेस नहीं है—यह भारतीय शिल्पकला और लक्जरी का उत्सव है.

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

जेजे वलाया के स्टोर लॉन्च में रवीना टंडन ने डिज़ाइनर काफ्तान ड्रेस पहनी, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश और ग्रेसफुल लगीं. उनका बन हेयरस्टाइल और हल्का मेकअप उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था. इस लुक में वे इस शाम की हाइलाइट बन गईं. 

महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary)

महिमा चौधरी पीच रंग की साड़ी में बहुत ही एलीगेंट दिखीं. उन्होंने इसे डिज़ाइनर ब्लेज़र के साथ पेयर किया और खुले बालों ने उनकी सादगी को और निखारा. 

मलाविका मोहनन (Malavika Mohanan)

मलाविका मोहनन पीले रंग के लहंगे में जेजे वलाया के स्टोर लॉन्च में ग्लैमरस अंदाज़ में दिखीं. डीप-नेक ब्लाउज़, पोनीटेल, हल्का मेकअप और हरे रंग का चोकर उनके लुक को और स्टाइलिश बना रहे थे.

अलंकृता साहाय (Alankrita Sahai)

अलंकृता साहाय हल्के नीले रंग के फ्लोरल आउटफिट में फ्रेश और ब्रीजी लुक में नज़र आईं. उनके हाथ में गोल्डन माइक्रो बैग और खुले बाल उनके अंदाज़ को और आकर्षक बना रहे थे. 

ग्लैमर और शोभा की रात (Celebs at the Store Launch of JJ Valaya)

hq720

यह शाम मुंबई और भी ज्यादा चमक उठी, जब फैशन और सितारों का जलवा एक साथ दिखाई दिया. रेड कार्पेट पर हर सेलेब्रिटी जेजे वलाया के खास डिज़ाइनों में नज़र आई, जिनमें बारीक कढ़ाई, खास कट और रिच फैब्रिक था, जो राजसी अंदाज़ देता था. इस मौके पर बानी जे (VJ Bani) ने अपना यूनिक स्टाइल दिखाया, रौशनी चोपड़ा ने सादगी और ग्लैमर का खूबसूरत मेल पेश किया. हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) ने अपनी अलग पहचान से महफ़िल जमाई और रेशमा बॉम्बेवाला-लेंस्का (Reshma Bombaywala-Lezinska ने इस शाम की शोभा और बढ़ा दी.

THE STORE LAUNCH OF JJ VALAYA 

यह लॉन्च सिर्फ एक फैशन शो नहीं था, बल्कि भारतीय परंपरा, लक्ज़री और सितारों की चमक का जश्न था. इसने साबित किया कि जेजे वलाया भारतीय कुटीर उद्योग की दुनिया में सबसे आगे हैं. 

Read More

Homebound Box Office Collection: ईशान खट्टर और जान्हवी की 'होमबाउंड' ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड?

राष्ट्रीय पुरस्कार और स्वास्थ्य संघर्ष पर Vaibhavi Merchant ने शेयर किए विचार

Thamma Trailer: इंसानों का खून पीने आया Thama

Sameer Wankhede: दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े की मानहानि की याचिका को किया खारिज

Tags : Celebs at the Store Launch of JJ Valaya | JJ Valaya Store Launch | Many Celebs Attend JJ Valaya Store Launch | THE STORE LAUNCH OF JJ VALAYA | Javed Jaffery | Chunky Pandey | Mozez Singh | Raveena Tandon | Mahima chaudhary | Malavika Mohanan | Alankrita Sahai | Vj Bani | Harshdeep Kaur | Reshma Bombaywala

Advertisment
Latest Stories