इंडस्ट्री में भेदभाव का शिकार हुई है रवीना टंडन, किया खुलासा

एंटरटेनमेंट: 90 के दशक के स्टार रवीना टंडन (raveena tandon) और गोविंदा (govinda) ने बॉलीवुड को बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी हैं.  दोनों एक्टर की फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार करते थे.दोनों ने बहुत सी फिल्में साथ में की थी.

New Update
Raveena Tandon ने शेयर किया अपनी बेटी का सिंगिंग वीडियो
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एंटरटेनमेंट: 90 के दशक के स्टार रवीना टंडन (raveena tandon) और गोविंदा (govinda) ने बॉलीवुड को बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी हैं.  दोनों एक्टर की फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार करते थे.दोनों ने बहुत सी फिल्में साथ में की थी.'दुल्हे राजा', 'अखियों से गोली मारे', 'बड़े मियाँ छोटे मियाँ', 'परदेसी बाबू'और वह सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. हालाँकि हाल ही में उन्होंने 90 के दशक को याद किया और बताया कि  एक्ट्रेस के साथ उस समय कितना अन्याय होता था.

मिलते थे कम कम पैसे 

Raveena Tandon | Most beautiful indian actress, Beautiful indian actress,  Beautiful actresses

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने 90 के दशक में किस तरह एक्टर और एक्ट्रेस के बीच सैलरी को लेकर असमानता होती थी इस बार खुलकर बात की., रवीना ने बताया कि  किस तरह एक एक्टर एक ही फिल्म से कमाई कर लेते थे लेकिन वही कमाई करने के लिए एक्ट्रेस को 15-20  फिल्मों में काम करना पड़ता था.इंटरव्यू में कहा, "उन दिनों पैसा बहुत कम था. खासतौर पर एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के बीच सैलरी बहुत अंतर था. हीरो को बहुत बहुत ज्यादा मिलता था. वो एक फिल्म में जितना कमा लेते थे, उतना मैं 15 फिल्में करके कमा पाती थी.एक्ट्रेसेस, पर्सनली मेरे लिए, वास्तव में मैं हर किसी के लिए नहीं बोल सकती, मैं इसे जर्नलाइज नहीं कर रही हूं, लेकिन मुझे हीरो जितना कमाने के लिए 15 से 20 फिल्में करनी पड़ीं।'

 किया है सिलेक्टिव काम 

Tandon: Raveena Tandon birthday: 10 rare photos of the Dulhe Raja actress  that define ethereal beauty at its best, Celebrity News | Zoom TV

49 साल की रेक्ट्रेस्स रवीना टंडन ने अपने करियर में आमिर खान और सलमान खान से बेहतर कई फिल्में की जिसे लेकर भी उन्होंने बताया , 'कुल मिलाकर सभी के लिए, पैसा आज की स्थिति से बहुत कम था. बहुत ज्यादा कॉर्पोरेट आ रहे हैं. ये काम करने का एक ज्यादा प्रोफेशनल तरीका बन गया है, जो वाकई में बहुत अच्छा है.'

वर्कफ्रंट 

Raveena Tandon says female actors had to work much more to earn as much as male actors in the '90s

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट के बारे में अगर बात करें तो हाल ही में वह 'पटना शुक्ला' में वकील के किरदार में नज़र आयी थी. फिल्म में उनके साथ सतीश कौशिक ने भी काम किया था. मानव विज ने भी अहम् भूमिका निभायी थी  डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई इस फिल्म को Vivek Budakoti ने डायरेक्शन दी थी.

Read More:

'कपिल शर्मा शो' से 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का इस तरह रहा सफर

नेटफ्लिक्स’ के लिए क्या कपिल और सुनील ने रचा था पब्लिसिटी स्टंट

इस फिल्म डायरेक्टर के साथ भिड़े थे बिग बी,आधी रात फोन कर मानी थी गलती

प्रेग्नेंसी में यामी को पति ने गिफ्ट की रामायण,मन में आए कई सवाल

Latest Stories