इंडस्ट्री में भेदभाव का शिकार हुई है रवीना टंडन, किया खुलासा एंटरटेनमेंट: 90 के दशक के स्टार रवीना टंडन (raveena tandon) और गोविंदा (govinda) ने बॉलीवुड को बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी हैं. दोनों एक्टर की फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार करते थे.दोनों ने बहुत सी फिल्में साथ में की थी. By Preeti Shukla 17 Apr 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर एंटरटेनमेंट: 90 के दशक के स्टार रवीना टंडन (raveena tandon) और गोविंदा (govinda) ने बॉलीवुड को बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी हैं. दोनों एक्टर की फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार करते थे.दोनों ने बहुत सी फिल्में साथ में की थी.'दुल्हे राजा', 'अखियों से गोली मारे', 'बड़े मियाँ छोटे मियाँ', 'परदेसी बाबू'और वह सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. हालाँकि हाल ही में उन्होंने 90 के दशक को याद किया और बताया कि एक्ट्रेस के साथ उस समय कितना अन्याय होता था. मिलते थे कम कम पैसे हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने 90 के दशक में किस तरह एक्टर और एक्ट्रेस के बीच सैलरी को लेकर असमानता होती थी इस बार खुलकर बात की., रवीना ने बताया कि किस तरह एक एक्टर एक ही फिल्म से कमाई कर लेते थे लेकिन वही कमाई करने के लिए एक्ट्रेस को 15-20 फिल्मों में काम करना पड़ता था.इंटरव्यू में कहा, "उन दिनों पैसा बहुत कम था. खासतौर पर एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के बीच सैलरी बहुत अंतर था. हीरो को बहुत बहुत ज्यादा मिलता था. वो एक फिल्म में जितना कमा लेते थे, उतना मैं 15 फिल्में करके कमा पाती थी.एक्ट्रेसेस, पर्सनली मेरे लिए, वास्तव में मैं हर किसी के लिए नहीं बोल सकती, मैं इसे जर्नलाइज नहीं कर रही हूं, लेकिन मुझे हीरो जितना कमाने के लिए 15 से 20 फिल्में करनी पड़ीं।' किया है सिलेक्टिव काम 49 साल की रेक्ट्रेस्स रवीना टंडन ने अपने करियर में आमिर खान और सलमान खान से बेहतर कई फिल्में की जिसे लेकर भी उन्होंने बताया , 'कुल मिलाकर सभी के लिए, पैसा आज की स्थिति से बहुत कम था. बहुत ज्यादा कॉर्पोरेट आ रहे हैं. ये काम करने का एक ज्यादा प्रोफेशनल तरीका बन गया है, जो वाकई में बहुत अच्छा है.' वर्कफ्रंट एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट के बारे में अगर बात करें तो हाल ही में वह 'पटना शुक्ला' में वकील के किरदार में नज़र आयी थी. फिल्म में उनके साथ सतीश कौशिक ने भी काम किया था. मानव विज ने भी अहम् भूमिका निभायी थी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई इस फिल्म को Vivek Budakoti ने डायरेक्शन दी थी. Read More: 'कपिल शर्मा शो' से 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का इस तरह रहा सफर नेटफ्लिक्स’ के लिए क्या कपिल और सुनील ने रचा था पब्लिसिटी स्टंट इस फिल्म डायरेक्टर के साथ भिड़े थे बिग बी,आधी रात फोन कर मानी थी गलती प्रेग्नेंसी में यामी को पति ने गिफ्ट की रामायण,मन में आए कई सवाल #Raveena Tandon हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article