Advertisment

‘Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi’ Screening में  Rekha Ji और Mahima Chaudhry का दिखा दिलकश अंदाज

महिमा चौधरी और संजय मिश्रा स्टारर फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ रिलीज़ से पहले मुंबई में आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग के साथ चर्चा में रही, और अब यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।

New Update
‘Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi’   Rekha Ji और Mahima Chaudhry
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

‘परदेस’ फेम महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) स्टारर फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ (Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi)  सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. रिलीज़ से पहले मुंबई में फिल्म की एक खास स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा और बोनी कपूर  समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. इस मौके पर रेखा की मौजूदगी ने इवेंट में चार चांद लगा दिए. 

Advertisment

Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi (2025) - IMDb

महिमा चौधरी का एलिगेंट लुक 

इस खास स्क्रीनिंग में महिमा चौधरी गोल्डन कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को मैचिंग गोल्डन ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया, जिससे उनका पूरा अंदाज़ बेहद एलिगेंट और ग्लैमरस लग रहा था. कैमरों के सामने महिमा का कॉन्फिडेंस और ग्रेस साफ झलक रहा था.

रेखा ने फिर बिखेरा अपना जादू

इवेंट में रेखा व्हाइट सूट के साथ प्रिंटेड दुपट्टा ओढ़े नजर आईं. 71 साल की उम्र में भी उनका क्लासिक स्टाइल, ब्लैक गॉगल्स, रेड लिपस्टिक और मांग में सिंदूर उनके आइकॉनिक लुक को और खास बना रहा था. इस दौरान महिमा चौधरी ने मज़ाकिया अंदाज़ में रेखा से कहा, “मैंने दूसरी शादी कर ली है,” जिस पर रेखा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “शादी पहली हो या दूसरी, शादी तो मैंने ज़िंदगी से की है.” रेखा की इस बात पर महिमा ने तुरंत कहा, “वाउ, यही होना चाहिए.” इसके बाद रेखा ने आगे कहा, “शादी प्यार का दूसरा नाम है. प्यार है तो शादी है, और शादी है तो प्यार है.” रेखा के ये शब्द वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत ले गए.

Also ReadAryan Khan ने NDTV Who’s Next 2025 Influencer Awards में जीता Best Debutant Director का अवॉर्ड

शादीशुदा हूं' सालों बाद कैमरे पर बोलीं रेखा, सुनकर छलक पड़े महिमा के आंसू -  Rekha secretly married reveals on camera after years mahima chaudhry gets  emotional tmovb

रेखा और महिमा के अलावा फिल्म की स्टारकास्ट श्रीकांत वर्मा, प्रवीण सिंह सिसौदिया, व्योम यादव और पल्लक ललवानी भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बने. हालांकि, फिल्म के मुख्य अभिनेता संजय मिश्रा इस इवेंट में शामिल नहीं हो पाए.

इसके अलावा अनु रंजन और शशि रंजन भी खास तौर पर मौजूद रहे. अनु रंजन ब्लैक ड्रेस में बेहद एलिगेंट नजर आईं, वहीं शशि रंजन कोट-सूट में काफी सलीकेदार और क्लासी दिखे. वहीं फिल्म निर्माता बोनी कपूर  भी इस शाम का हिस्सा बने. 

रेखा के लुक पर महिमा ने कहा 

रेखा के आइकॉनिक लुक पर बात करते हुए महिमा चौधरी ने कहा कि उन्होंने इस इवेंट के लिए जानबूझकर रेखा जी के मैचिंग कलर की ड्रेस पहनी है. उन्होंने यह भी बताया कि अपनी फिल्म ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’ के किरदार के लिए भी वे कहीं न कहीं रेखा के स्टाइल से प्रेरित रही हैं. महिमा ने माना कि रेखा का एलिगेंस, उनकी साड़ी ड्रेपिंग और क्लासिक अंदाज़ इतना प्रभावशाली है कि उसे नज़रअंदाज़ करना मुश्किल है. 

Also ReadTere Ishq Mein की सक्सेस पार्टी में सितारों का जलवा, Kriti और Dhanush ने ब्लैक लुक में बिखेरा जलवा

संजय मिश्रा को लेकर महिमा का बयान

इस दौरान महिमा चौधरी ने अपने को-एक्टर संजय मिश्रा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि संजय मिश्रा एक बेहतरीन अभिनेता हैं और चूंकि उनका जन्म और पालन-पोषण बनारस में हुआ है, इसलिए उनके लिए किरदार को निभाना काफी सहज रहा. वहीं, महिमा के लिए यह चुनौतीपूर्ण था क्योंकि उन्हें इतने सशक्त और अनुभवी अभिनेता के साथ खुद को मैच करना था. उनके मुताबिक, संजय मिश्रा के साथ काम करना उनके लिए एक सीखने वाला अनुभव रहा.

Sanjay Mishra-Mahima Starrer Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi Gets A Release  Date - Filmibeat

स्मोकिंग सीन को लेकर बोलीं महिमा

फिल्म में स्मोकिंग सीन को लेकर महिमा चौधरी ने अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह नई पीढ़ी को गलत संदेश नहीं देना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने निर्देशक को सुझाव दिया कि हर बार जब उनका किरदार सिगरेट जलाए, तो वह यह कहे कि वह स्मोकिंग छोड़ रही हैं. महिमा चाहती थीं कि फिल्म के अंत तक उनका किरदार स्मोकिंग छोड़ दे, ताकि दर्शकों को भी एक सकारात्मक संदेश मिले.

क्या है फिल्म की कहानी

बनारस की पृष्ठभूमि में बनी यह फिल्म मुरली प्रसाद (व्योम यादव) की कहानी है, जो अपने सैलून चलाने वाले पिता दुर्लभ (संजय मिश्रा) और मामा (श्रीकांत वर्मा) के साथ रहता है. मुरली महक (पल्लक ललवानी) से प्यार करता है, लेकिन महक के परिवार वाले अपनी बेटी की शादी ऐसे घर में करने से मना कर देते हैं, जहां कोई महिला नहीं है. ऐसे में मुरली अपने विधुर पिता की दूसरी शादी कराने का फैसला करता है. इस सफर में उसे सामाजिक सोच, परंपराओं और अपने पिता के विरोध का सामना करना पड़ता है. इसी बीच दुर्लभ की मुलाकात अपनी पुरानी प्रेमिका बबीता (महिमा चौधरी) से होती है. अब सवाल यही है कि क्या मुरली अपने पिता और बबीता को मिलाकर अपनी शादी का रास्ता साफ कर पाएगा?

Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi Teaser: Sanjay Mishra–Mahima Chaudhary's  Promising On-Screen Pairing Shines - Filmibeat

Durlabh Prasad Ki Dusri Shaadi Movie: Review | Release Date (2025) | Songs  | Music | Images | Official Trailers | Videos | Photos | News - Bollywood  Hungama

रिलीज़ के बाद से ही ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ को बॉक्स ऑफिस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. दर्शक फिल्म की कहानी, अभिनय और भावनात्मक जुड़ाव की सराहना कर रहे हैं. 

 Mahima chaudhary | Actress Mahima Chaudhary | Bollywood Film | hindi cinema | Special Screening | Mumbai Event | film screening event | bollywood news Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi Public Review

Advertisment
Latest Stories