/mayapuri/media/media_files/2025/12/22/durlabh-prasad-ki-dusri-shadi-2025-12-22-10-42-18.jpg)
‘परदेस’ फेम महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) स्टारर फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ (Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi) सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. रिलीज़ से पहले मुंबई में फिल्म की एक खास स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा और बोनी कपूर समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. इस मौके पर रेखा की मौजूदगी ने इवेंट में चार चांद लगा दिए.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMzZiYjU1YWItMDkxMi00ZjQzLTkwMjItMDg2OGRmNGUyODMyXkEyXkFqcGc@._V1_-132132.jpg)
महिमा चौधरी का एलिगेंट लुक
इस खास स्क्रीनिंग में महिमा चौधरी गोल्डन कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को मैचिंग गोल्डन ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया, जिससे उनका पूरा अंदाज़ बेहद एलिगेंट और ग्लैमरस लग रहा था. कैमरों के सामने महिमा का कॉन्फिडेंस और ग्रेस साफ झलक रहा था.
रेखा ने फिर बिखेरा अपना जादू
इवेंट में रेखा व्हाइट सूट के साथ प्रिंटेड दुपट्टा ओढ़े नजर आईं. 71 साल की उम्र में भी उनका क्लासिक स्टाइल, ब्लैक गॉगल्स, रेड लिपस्टिक और मांग में सिंदूर उनके आइकॉनिक लुक को और खास बना रहा था. इस दौरान महिमा चौधरी ने मज़ाकिया अंदाज़ में रेखा से कहा, “मैंने दूसरी शादी कर ली है,” जिस पर रेखा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “शादी पहली हो या दूसरी, शादी तो मैंने ज़िंदगी से की है.” रेखा की इस बात पर महिमा ने तुरंत कहा, “वाउ, यही होना चाहिए.” इसके बाद रेखा ने आगे कहा, “शादी प्यार का दूसरा नाम है. प्यार है तो शादी है, और शादी है तो प्यार है.” रेखा के ये शब्द वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत ले गए.
Also Read: Aryan Khan ने NDTV Who’s Next 2025 Influencer Awards में जीता Best Debutant Director का अवॉर्ड
/mayapuri/media/post_attachments/sites/visualstory/wp/2025/12/cropped-Rekha-6ITG-1766130993836-236769.png?size=*:900)
रेखा और महिमा के अलावा फिल्म की स्टारकास्ट श्रीकांत वर्मा, प्रवीण सिंह सिसौदिया, व्योम यादव और पल्लक ललवानी भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बने. हालांकि, फिल्म के मुख्य अभिनेता संजय मिश्रा इस इवेंट में शामिल नहीं हो पाए.
इसके अलावा अनु रंजन और शशि रंजन भी खास तौर पर मौजूद रहे. अनु रंजन ब्लैक ड्रेस में बेहद एलिगेंट नजर आईं, वहीं शशि रंजन कोट-सूट में काफी सलीकेदार और क्लासी दिखे. वहीं फिल्म निर्माता बोनी कपूर भी इस शाम का हिस्सा बने.
रेखा के लुक पर महिमा ने कहा
रेखा के आइकॉनिक लुक पर बात करते हुए महिमा चौधरी ने कहा कि उन्होंने इस इवेंट के लिए जानबूझकर रेखा जी के मैचिंग कलर की ड्रेस पहनी है. उन्होंने यह भी बताया कि अपनी फिल्म ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’ के किरदार के लिए भी वे कहीं न कहीं रेखा के स्टाइल से प्रेरित रही हैं. महिमा ने माना कि रेखा का एलिगेंस, उनकी साड़ी ड्रेपिंग और क्लासिक अंदाज़ इतना प्रभावशाली है कि उसे नज़रअंदाज़ करना मुश्किल है.
Also Read: Tere Ishq Mein की सक्सेस पार्टी में सितारों का जलवा, Kriti और Dhanush ने ब्लैक लुक में बिखेरा जलवा
संजय मिश्रा को लेकर महिमा का बयान
इस दौरान महिमा चौधरी ने अपने को-एक्टर संजय मिश्रा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि संजय मिश्रा एक बेहतरीन अभिनेता हैं और चूंकि उनका जन्म और पालन-पोषण बनारस में हुआ है, इसलिए उनके लिए किरदार को निभाना काफी सहज रहा. वहीं, महिमा के लिए यह चुनौतीपूर्ण था क्योंकि उन्हें इतने सशक्त और अनुभवी अभिनेता के साथ खुद को मैच करना था. उनके मुताबिक, संजय मिश्रा के साथ काम करना उनके लिए एक सीखने वाला अनुभव रहा.
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/11/durlabhprasadfeature-1763403129-956587.jpg)
स्मोकिंग सीन को लेकर बोलीं महिमा
फिल्म में स्मोकिंग सीन को लेकर महिमा चौधरी ने अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह नई पीढ़ी को गलत संदेश नहीं देना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने निर्देशक को सुझाव दिया कि हर बार जब उनका किरदार सिगरेट जलाए, तो वह यह कहे कि वह स्मोकिंग छोड़ रही हैं. महिमा चाहती थीं कि फिल्म के अंत तक उनका किरदार स्मोकिंग छोड़ दे, ताकि दर्शकों को भी एक सकारात्मक संदेश मिले.
क्या है फिल्म की कहानी
बनारस की पृष्ठभूमि में बनी यह फिल्म मुरली प्रसाद (व्योम यादव) की कहानी है, जो अपने सैलून चलाने वाले पिता दुर्लभ (संजय मिश्रा) और मामा (श्रीकांत वर्मा) के साथ रहता है. मुरली महक (पल्लक ललवानी) से प्यार करता है, लेकिन महक के परिवार वाले अपनी बेटी की शादी ऐसे घर में करने से मना कर देते हैं, जहां कोई महिला नहीं है. ऐसे में मुरली अपने विधुर पिता की दूसरी शादी कराने का फैसला करता है. इस सफर में उसे सामाजिक सोच, परंपराओं और अपने पिता के विरोध का सामना करना पड़ता है. इसी बीच दुर्लभ की मुलाकात अपनी पुरानी प्रेमिका बबीता (महिमा चौधरी) से होती है. अब सवाल यही है कि क्या मुरली अपने पिता और बबीता को मिलाकर अपनी शादी का रास्ता साफ कर पाएगा?
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/11/durlabhprasadmain1-1764317534-378433.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Lag-Rahi-Dua-Durlabh-Prasad-Ki-Dusri-Shaadi-Sanjay-Mishra-Mahima-Chaudhry-Divya-K-Kalpana-G-322x181-995511.jpg)
रिलीज़ के बाद से ही ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ को बॉक्स ऑफिस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. दर्शक फिल्म की कहानी, अभिनय और भावनात्मक जुड़ाव की सराहना कर रहे हैं.
Mahima chaudhary | Actress Mahima Chaudhary | Bollywood Film | hindi cinema | Special Screening | Mumbai Event | film screening event | bollywood news Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi Public Review
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)