/mayapuri/media/media_files/2024/10/22/XLZc8juRaEFb8zVp7McY.jpg)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का कौन बनेगा करोड़पति 16, जिसे अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं, दिल और बुद्धि के बीच बेहतरीन संतुलन बनाते हुए निरंतर दर्शकों के दिलों के तार छेड़ रहा है. प्रतियोगियों की भावनात्मक कहानियां, इस गेम के बौद्धिक रोमांच और बच्चन के अनूठे आकर्षण के साथ मिलकर, इस क्विज़ शो को पूरे देश का पसंदीदा बनाती हैं. आने वाले एपिसोड में, गुजरात निवासी कला और शिल्प और संगीत की शिक्षिका, प्रतियोगी हर्षा उपाध्याय हॉट सीट पर बैठेंगी, और शिक्षण के प्रति उनके दृढ़संकल्प व जुनून भरा सफर निश्चित रूप से आपको प्रेरित करेगा.
खाने से संबंधित सवाल के बाद एक खुशनुमा बातचीत के दौरान, हर्षा उपाध्याय ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि क्या उन्हें चूरमा पसंद है, जिस पर उन्होंने हंसते हुए खुलासा किया कि भले ही उन्होंने सभी व्यंजनों का स्वाद न चखा हो, लेकिन एक स्नैक उन्हें बेहद पसंद है: वड़ा पाव! उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “उससे बढ़ कर कोई चीज़ नहीं है, छोटा सा है पर लेकिन इतना बढ़िया है... हर जगह मिलता है - सिर्फ देश में ही नहीं पर विदेश में भी.” इस स्वाद भरी बातचीत से न केवल दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई बल्कि इसने दिग्गज मेज़बान और उनके प्रतियोगियों के बीच उत्साह भरे सौहार्द को भी उजागर किया.
महानायक अमिताभ बच्चन को कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 16 में देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर.
ReadMore:
Prabhas पर ‘जोकर’ वाले कमेंट पर Arshad Warsi ने तोड़ी चुप्पी
Anurag Basu की Kishore Kumar की बायोपिक में शामिल होंंगे Aamir Khan?
बगैर सोशल मीडिया की जिंदगी बिताने को लेकर बोली Kajol
Aashiqui 3 में नजर आएंगी Shraddha Kapoor, एक्ट्रेस ने दिया हिंट