Advertisment

Richa Chadha ने फिर से लिया एक बोल्ड स्टेप

अभिनेत्री-निर्माता ऋचा चड्ढा अब नॉन-फिक्शन की दुनिया में कदम रखते हुए भारत की यात्रा, संस्कृति और लोगों की सच्ची कहानियों पर आधारित एक नई ट्रैवल-कल्चर सीरीज़ प्रोड्यूस करने जा रही हैं।

New Update
ऋचा चड्ढा ने फिर से लिया एक बोल्ड स्टेप.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अभिनेत्री और निर्माता ऋचा चड्ढा इस समय अपने करियर के एक नए पड़ाव की ओर बढ़ रही हैं। अभिनय क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट जगह बनाने के बाद, अब वे नॉन फिक्शन कंटेंट के क्षेत्र में कदम रख  रही हैं। जल्द ही ऋचा एक नई ट्रैवल और कल्चर आधारित सीरीज़ को प्रोड्यूस करने वाली हैं। इस सीरीज़ में भारत की अलग अलग स्थानों , वहां की संस्कृति और लोगों से जुड़ी कहानियों को दिखाया जाएगा।

Advertisment

Richa Chadda’s Bold Hair Transformations for Roles

इस सीरीज़ के जरिए ऋचा चड्ढा, भारत की विविधता को एक अलग नजरिए से प्रस्तुत करने की कोशिश करेंगी। सीरीज़ में सिर्फ खूबसूरत लोकेशन्स या पर्यटन स्थल नहीं होंगे, बल्कि उन जगहों पर रहने वाले लोग, उनकी दिनचर्या, खानपान, परंपराएं और जीवन अनुभव भी अहम हिस्सा होंगे। इस सीरीज़ का फोकस यात्रा के साथ साथ मानवीय जुड़ाव पर भी आधारित रहेगा।

अब तक ऋचा चड्ढा  अपने बेहतरीन अभिनय, लीक से हटकर फिल्मों और वेब सिरीज़ के चुनावों के लिए जानी जाती रही हैं। उन्होंने हमेशा ऐसी फिल्मों और किरदारों को चुना, जो समाज और इंसानी भावनाओं से जुड़े रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने बतौर निर्माता भी अपनी पहचान बनाई है। उनकी पहली प्रोड्यूस्ड फिल्म, 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सराहना मिली और उसे वैश्विक स्तर पर पहचान हासिल हुई है ।

pkt8vujo_madam-chief-minister-review-_625x300_22_January_21

बतौर निर्माता यह ऋचा की दूसरी बड़ी कोशिश मानी जा रही है, लेकिन इस बार वे फिक्शन से बाहर निकलकर नॉन फिक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। यह सीरीज़ उनके लिए एक नया प्रयोग होगा जिसमें कहानी किसी स्क्रिप्ट से नहीं, बल्कि असली लोगों और असली जगहों से निकलेगी।

Also Read:“Aaj Sach Bolungi” से सुम्बुल तौकीर ने जीता दर्शकों का दिल

इस नए प्रोजेक्ट को लेकर ऋचा चड्ढा ने कहा, "मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कहानियां हर जगह होती हैं - लोगों के अंदर, सभी जगहों में और उन संस्कृतियों में, जिन्हें हम अक्सर समझने के लिए रुकते ही नहीं। इस नॉन-फिक्शन सीरीज़ के ज़रिए मैं उस दुनिया को जिज्ञासा और संवेदना के साथ देखना चाहती हूं। एक कलाकार के रूप में खुद को लगातार परखना, आगे बढ़ना और नए प्रयोग करना बहुत ज़रूरी है। 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' बतौर निर्माता मेरा पहला कदम था और यह नई सीरीज़ उसी दिशा में एक और रोमांचक छलांग है। मैं यात्रा, विरासत और मानवीय जुड़ाव से जुड़ी सच्ची कहानियों को सामने लाने के लिए उत्साहित हूं। कोविड की दूसरी लहर के दौरान कईंद्री (KINDRY) के साथ मैंने इस तरह के कॉन्टेंट का एक छोटा सा अनुभव भी किया था, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि यह सीरीज़ दुनियाभर के भारतीयों के दिलों को छुएगी।”

उन्होंने कहा कि इस नॉन फिक्शन सीरीज़ के जरिए वह उन अनुभवों को करीब से देखना और महसूस करना चाहती हैं।

Richa Chadha Birthday: The Story, Craft and Identity of a Fearless Performer

ऋचा ने यह भी बताया कि एक कलाकार के तौर पर खुद को लगातार चुनौती देना उनके लिए जरूरी है। अभिनय के बाद प्रोडक्शन में आना और अब नॉन फिक्शन कंटेंट बनाना, उनके इसी सोच का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' उनके लिए बतौर निर्माता पहला कदम था और यह नई सीरीज़ उसी सफर को आगे ले जाने का प्रयास है।

Also Read:‘मर्दानी’ Rani Mukerji के इंडस्ट्री में 30  साल पूरे, आज भी कायम है जादू

ऋचा चड्ढा ने यह भी बताया कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान उन्होंने किंड्री के साथ इस तरह के कंटेंट का एक छोटा सा अनुभव किया था। उस दौरान किए गए प्रयोग से उन्हें यह समझ आया कि ट्रैवल और कल्चर से जुड़ी सच्ची कहानियां लोगों से आसानी से जुड़ती हैं। खासतौर पर उन दर्शकों से, जो देश से दूर रहते हुए भी भारत से भावनात्मक जुड़ाव महसूस करते हैं।

इस आने वाली सीरीज़ में भारत के अलग अलग राज्यों, वहां की लोक परंपराओं, इतिहास और सामाजिक संरचना को तो जगह दी ही जाएगी, साथ ही, उन आम लोगों की कहानियों को सामने लाने की भी कोशिश होगी, जिनकी आवाज़ अक्सर बड़े प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाती।

फिलहाल इस नॉन फिक्शन सीरीज़ के फॉर्मेट, एपिसोड की संख्या और प्लेटफॉर्म को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मेकर्स की ओर से इससे जुड़ी और जानकारियां आने वाले समय में साझा की जाएंगी।

ऋचा चड्ढा का यह नया प्रोजेक्ट उनके अब तक के रचनात्मक सफर का विस्तार माना जा रहा है, जिसमें वह अभिनय के साथ साथ कंटेंट निर्माण के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ़ती दिखाई दे रही हैं।

Also Read: Priyanka Chopra Jonas, हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2026 में भारत का पक्ष रखने वाली हैं

FAQ

Q1: ऋचा चड्ढा किस नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं?

A1: ऋचा चड्ढा एक नई ट्रैवल और कल्चर आधारित नॉन-फिक्शन सीरीज़ को प्रोड्यूस करने जा रही हैं।

Q2: इस सीरीज़ का मुख्य विषय क्या होगा?

A2: यह सीरीज़ भारत के अलग-अलग स्थानों, वहां की संस्कृति, लोगों की जीवनशैली, परंपराओं और मानवीय कहानियों पर आधारित होगी।

Q3: क्या यह सीरीज़ सिर्फ पर्यटन स्थलों पर फोकस करेगी?

A3: नहीं, इसमें केवल खूबसूरत लोकेशन्स ही नहीं बल्कि वहां रहने वाले लोगों, उनकी दिनचर्या, खानपान और अनुभवों को भी प्रमुखता दी जाएगी।

Q4: इस प्रोजेक्ट में ऋचा चड्ढा की भूमिका क्या होगी?

A4: ऋचा चड्ढा इस सीरीज़ की निर्माता (Producer) होंगी।

Q5: क्या यह ऋचा चड्ढा का पहला प्रोडक्शन प्रोजेक्ट है?

A5: नहीं, इससे पहले वह फिल्म ‘Girls Will Be Girls’ प्रोड्यूस कर चुकी हैं, जिसे अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सराहना मिली थी।

Also Read: Diljit Dosanjh ने याद किया वो दौर, जब थिएटर टिक

 Richa Chadha | about Richa Chadha | Richa Chadha Producer | Non Fiction Series India | Women Producer Bollywood | Girls Will Be Girls Film not present in content

Advertisment
Latest Stories