/mayapuri/media/media_files/2026/01/28/diljit-dosanjh-2026-01-28-16-33-35.jpeg)
ताजा खबर: वॉर-ड्रामा फिल्म Border 2 की सफलता के बीच एक्टर-सिंगर Diljit Dosanjh ने एक ऐसा भावुक किस्सा साझा किया है, जिसने फैंस को इमोशनल कर दिया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में दिलजीत ने अपने बचपन, संघर्ष और आज मिले मौके के लिए आभार जताया.
Read More: कॉन्सेप्ट, रिलीज डेट और कंटेस्टेंट्स—जाने Farah Khan के शो से जुड़ी हर जानकारी
जब थिएटर जाना भी मुमकिन नहीं था
दिलजीत दोसांझ ने वीडियो में बताया कि जब Border रिलीज हुई थी, तब पूरे देश में उसका जबरदस्त क्रेज था. लेकिन उस समय उनकी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी कि वे थिएटर जाकर फिल्म देख सकें. साथ ही, परिवार वाले भी थिएटर जाने की इजाजत नहीं देते थे. ऐसे में उन्होंने ‘बॉर्डर’ को पहली बार टीवी पर देखा था—वो भी लंबे इंतजार के बाद.
टीवी पर ‘बॉर्डर’ देखने का इंतजार (Diljit Dosanjh news)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNWUxZDIwODYtZGY4Ni00ODA2LWI3Y2UtYmYyOTFlOTAwMjdmXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-904931.jpg)
दिलजीत ने कहा कि वे बस इस इंतजार में रहते थे कि फिल्म टीवी पर कब आएगी और कब वे उसे देख पाएंगे. उस दौर की सादगी और सीमित साधनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे एक फिल्म, जो पूरे देश में चर्चा का विषय थी, उनके लिए सिर्फ टीवी स्क्रीन तक सीमित थी.
Read More: अक्षय कुमार ने करिश्मा कपूर को बताया अपनी पहली हीरोइन, ‘दीदार’ का जादू फिर हुआ ताजा
आज उसी विरासत का हिस्सा बनना गर्व की बात
आज वही दिलजीत दोसांझ ‘बॉर्डर 2’ का अहम हिस्सा हैं. अपने पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह खुद को बेहद धन्य महसूस करते हैं कि उन्हें Flying Officer Nirmal Jit Singh Sekhon जैसे वीर योद्धा का किरदार निभाने का मौका मिला. उन्होंने इसे अपने जीवन का सम्मान और जिम्मेदारी दोनों बताया.
फैंस ने लुटाया प्यार
दिलजीत के इस भावुक वीडियो पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी. किसी ने उनके अभिनय की तारीफ की तो किसी ने कहा कि इस किरदार को इतनी गरिमा और ताकत के साथ निभाने वाला कोई और नहीं हो सकता था. कमेंट सेक्शन दिलजीत के लिए तारीफों और प्यार से भर गया.
दमदार स्टारकास्ट ने बढ़ाया फिल्म का असर
‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत के साथ Sunny Deol, Varun Dhawan, Ahan Shetty भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा Mona Singh, Medha Rana, Sonam Bajwa और Anya Singh भी फिल्म का हिस्सा हैं.
Read More: कॉमेडी के शिखर पर पहुंचकर जाकिर खान ने क्यों लिया ब्रेक? खुद बताई असल वजह
FAQ
Q1. दिलजीत दोसांझ ने ‘बॉर्डर’ फिल्म को पहली बार कहां देखा था?
Diljit Dosanjh ने बताया कि उन्होंने ‘बॉर्डर’ फिल्म पहली बार टीवी पर देखी थी, क्योंकि उस समय वह थिएटर की टिकट नहीं खरीद सकते थे.
Q2. दिलजीत दोसांझ थिएटर में ‘बॉर्डर’ क्यों नहीं देख पाए थे?
दिलजीत के अनुसार, उस वक्त उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और घरवाले भी थिएटर जाने की इजाजत नहीं देते थे.
Q3. दिलजीत दोसांझ ने यह बात कहां साझा की?
दिलजीत दोसांझ ने यह भावुक यादें इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो मैसेज के जरिए बताईं.
Q4. दिलजीत दोसांझ ‘बॉर्डर 2’ में किस किरदार में नजर आ रहे हैं?
दिलजीत दोसांझ ‘बॉर्डर 2’ में भारतीय वायुसेना के वीर अधिकारी फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार निभा रहे हैं.
Q5. ‘बॉर्डर 2’ दिलजीत दोसांझ के लिए क्यों खास है?
यह फिल्म दिलजीत के लिए इसलिए खास है क्योंकि जिस ‘बॉर्डर’ फिल्म को वह कभी टीवी पर देखने के लिए इंतजार करते थे, आज उसी की सीक्वल फिल्म का हिस्सा बने हैं.
Read More: श्रुति हासन बर्थडे स्पेशल: एक्ट्रेस, सिंगर और म्यूज़िशियन—टैलेंट का पूरा पैकेज
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)