/mayapuri/media/media_files/2025/01/14/R7hUA2VYdlmh5qxfWTWE.jpg)
ज़ी टीवी का 'सारेगामापा' हर हफ्ते अपनी शानदार म्यूज़िकल परफॉर्मेंस और धमाकेदार एंटरटेनमेंट से दर्शकों का दिल जीत रहा है. जैसे-जैसे मुकाबले का रोमांच बढ़ता जा रहा है, सभी कंटेस्टेंट्स अपने हुनर को निखारकर एक नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं. उनके इस सफर में साथ दे रहे हैं बेहतरीन मेंटर्स - सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा. इस वीकेंड के 'रेस-टू-द-फिनाले' एपिसोड में म्यूज़िक इंडस्ट्री के जाने-माने ज्यूरी मेंबर्स आएंगे, जहां यह एपिसोड म्यूज़िक लवर्स के लिए कई सरप्राइज लेकर आएगा.
एपिसोड के दौरान, असम की बिदिशा हातिमुरिया ने अपने शानदार गाने 'साथिया, तूने क्या किया' से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. उनकी दिलकश आवाज़ और परफॉर्मेंस ने न सिर्फ दर्शकों बल्कि मेंटर्स को भी कायल कर दिया. इस खास मौके पर गुरु रंधावा ने बिदिशा के टैलेंट को सराहा और उन्हें म्यूज़िक वीडियो में साथ काम करने का ऑफर देकर सबको हैरत में डाल दिया.
गुरु रंधावा ने कहा,
"जब भी मैं बिदिशा को परफॉर्म करते देखता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे हमारा कोई अपना मंच पर खड़ा है, और हम सब उसे दिल से दुआएं दे रहे हैं. आज मैं यहां खुले दिल से यह कहना चाहता हूं कि 2025 के मार्च या अप्रैल में मैं उनके लिए एक गाना कंपोज़ करूंगा और उनके साथ एक म्यूज़िक वीडियो बनाऊंगा. इस वीडियो में मैं खुद भी नजर आऊंगा. बिदिशा, आप वाकई इस इंडस्ट्री के लिए एक अनमोल नगीना हैं."
है ना ये दिल छू लेने वाला लम्हा!
जहां बिदिशा अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत रही हैं, वहीं, बाकी कंटेस्टेंट्स भी अपने सपनों के करीब पहुंचने के लिए दिल खोलकर मेहनत कर रहे हैं.
तो इन जबर्दस्त परफॉर्मेंस का मजा लेने के लिए तैयार हो जाइए. देखिए 'सारेगामापा', हर शनिवार और रविवार, रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
by SHILPA PATIL
Read More
Hina Khan ने कैंसर के इलाज के बीच गृह लक्ष्मी के प्रमोशन पर दिया बयान
Hrithik Roshan ने शेयर किए 'Kaho Na Pyaar Hai' के अनसीन नोट्स
सत्या के प्रभाव पर Manoj Bajpayee ने किया ये खुलासा
Sonu Sood ने फतेह को निर्देशित करने के पीछे की बताई असली वजह