/mayapuri/media/media_files/2025/09/15/special-screening-of-mannu-kya-karegga-2025-09-15-17-21-11.webp)
Special Screening of Mannu Kya Karegga: हाल ही में मुंबई में अभिनेता व्योम यादव (Vyom Yadav) और साची बिंद्रा (Saachi Bindra) की फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा’ (Mannu Kya Karegga) की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई. इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट (Starcast) और मेकर्स (Makers) के अलावा फिल्म जगत के कई जाने-माने चेहरे भी शामिल हुए. इनमें दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई (Subhash Ghai), अभिनेता विनय पाठक (Vinay Pathak), अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana), वरुण शर्मा (Varun Sharma), करण टक्कर (Karan Tacker) और पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) जैसे सितारे मौजूद रहे.
साची बिंद्रा (Saachi Bindra) बनीं इवेंट की हाइलाइट
फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा’ (Mannu Kya Karegga) की हीरोइन साची बिंद्रा (Saachi Bindra) ने ऑफ-व्हाइट बॉडी-हगिंग स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस क्रश्ड फैब्रिक वाली ड्रेस में उन्होंने अपने बॉडी कर्व्स को बखूबी फ्लॉन्ट किया. मिनिमल मेकअप और वाइट हील्स के साथ उनका यह स्टाइलिश लुक इवेंट की शान बढ़ा गया.
अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) का स्टाइलिश अंदाज़
2024 में ‘बिन्नी एंड फैमिली’ (Binny & Family) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) भी इस स्क्रीनिंग में नजर आईं. उन्होंने पिंक वन शोल्डर टॉप और मिनी स्कर्ट पहनी थी, जिसे मिनिमल एक्सेसरीज और गोल्डन शाइनी हील्स के साथ स्टाइल किया. उनके इस बॉडी-हगिंग आउटफिट ने लुक को ग्लैमरस टच दिया.
पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) का डेनिम लुक
पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) डेनिम स्टाइल में नजर आईं. उनका कैज़ुअल और कूल अंदाज़ भी स्क्रीनिंग में चर्चा का विषय बना.
इन सितारों के अलावा ‘मन्नू क्या करेगा’ (Mannu Kya Karegga) की स्पेशल स्क्रीनिंग में राजेश कुमार (Rajesh Kumar), विनय पाठक (Vinay Pathak), सुभाष घई (Subhash Ghai), करण टक्कर (Karan Tacker), वरुण शर्मा (Varun Sharma) और अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) जैसे कई अन्य सेलेब्स शामिल हुए.
फिल्म की कहानी और उपलब्धि
निर्देशक संजय त्रिपाठी (Sanjay Tripathi) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में व्योम यादव (Vyom Yadav) और साची बिंद्रा (Saachi Bindra) के साथ विनय पाठक (Vinay Pathak), चारु शंकर (Charu Shankar) और कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra) जैसे बेहतरीन कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.
Mannu Kya Karegga Trailer
यह फिल्म 12 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. खास बात यह है कि ‘मन्नू क्या करेगा’ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई है और इसे UK के प्रतिष्ठित BAFTA में विशेष स्क्रीनिंग की गयी थी.
Mannu Kya Karegga Special Screening Video
Read More
Karan Johar: पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे करण जौहर
Tags : about mannu kya karegga movie | mannu kya karegga 12 September in Cinema | mannu kya karegga director Ssanjay Tripaathy | Mannu Kya Karegga film | mannu kya karegga film cast | mannu kya karegga film story | Mannu Kya Karegga movie | Mannu Kya Karegga Movie Review | mannu kya karegga release date