Advertisment

'Saare Jahan Se Accha' की Success Party में शामिल हुए Pratik Gandhi Sunny Hinduja और Anup Soni

हाल ही में निर्माता गौरव शुक्ला और  निर्देशक सुमित पुरोहित की छह एपिसोड वाली जासूसी ड्रामा सीरीज ‘सारे जहाँ से अच्छा, जिसमें बॉलीवुड एक्टर प्रतीक गाँधी...

New Update
Saare Jahan Se Accha
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Saare Jahan Se Accha Success Party: हाल ही में निर्माता गौरव शुक्ला (Gaurav Shukla) और  निर्देशक सुमित पुरोहित (Sumit Purohit) की छह एपिसोड वाली जासूसी ड्रामा सीरीज ‘सारे जहाँ से अच्छा (Saare Jahan Se Accha), जिसमें बॉलीवुड एक्टर प्रतीक गाँधी (Pratik Gandhi), सनी हिंदुजा (Sunny Hinduja), कृतिका कामरा (Kritika Kamra), अनुप सोनी (Anup Soni), तिलोत्तमा शोम (Tillotama Shome) और  रजत कपूर (Rajat Kapoor) है, की सक्सेस पार्टी आयोजित की गयी. जिसमें सीरीज से जुड़े स्टार्स मौजूद रहें. आइये जाने इस पार्टी में कौन किस लुक में दिखाई दिया (Saare Jahan Se Accha success party).

प्रतीक गाँधी (Pratik Gandhi)

969a395d-eaf

‘सारे जहाँ से अच्छा’ (Saare Jahan Se Accha)  सीरीज के एक्टर प्रतीक गाँधी इसकी सक्सेस पार्टी में स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए. इवेंट में उनकी पत्नी भामिनी ओझा (Bhamini Oza) भी मौजूद रही, इस मौके पर उन्होंने रेड कलर की ड्रेस पहनी थी (Saare Jahan Se Accha celebration event).

सनी हिंदुजा (Sunny Hinduja)

जासूसी ड्रामा सीरीज ‘सारे जहाँ से अच्छा’ (Saare Jahan Se Accha) की सक्सेस पार्टी में सनी हिंदुजा डैशिंग लुक में नज़र आए  (Saare Jahan Se Accha party photos)

अनूप सोनी (Anup Soni)

6685081c-df1

एक्टर अनूप सोनी ‘सारे जहाँ से अच्छा (Saare Jahan Se Accha) की सक्सेस पार्टी में ब्लैक लुक  में दिखाई दिए. उनका यह लुक काफी स्मार्ट था (Saare Jahan Se Accha cast party).

1970 के दशक में भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग को रोकने के लिए भारतीय जासूसों के मिशन पर आधारित सीरीज ‘सारे जहाँ से अच्छा' (Saare Jahan Se Accha) को आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं (Saare Jahan Se Accha party updates)

FAQ About

सारे जहाँ से अच्छा: द साइलेंट गार्डियंस क्या है? (What is Saare Jahan Se Accha: The Silent Guardians?)

यह 2025 में रिलीज़ होने वाली नेटफ्लिक्स हिंदी जासूसी थ्रिलर है. इसकी कहानी भारतीय ख़ुफ़िया एजेंट विष्णु शंकर (प्रतीक गांधी) पर आधारित है, जो पाकिस्तान में घुसपैठ करके उसके परमाणु कार्यक्रम को नाकाम करता है. यह सीरीज़ 6 एपिसोड में पूरी होगी. (सारे जहाँ से अच्छा क्रू सेलिब्रेशन)

इस शो के मुख्य क्रिएटिव कौन हैं? (Who are the key creatives behind the show?)

गौरव शुक्ला द्वारा रचित और सुमित पुरोहित द्वारा निर्देशित, यह बॉम्बे फेबल्स द्वारा निर्मित है और इसमें सनी हिंदुजा, (सारे जहाँ से अच्छा आफ्टर पार्टी) सुहैल नैयर, रजत कपूर, अनूप सोनी और तिलोत्तमा शोम जैसे नाम शामिल हैं.

कौन सी वास्तविक ऐतिहासिक घटनाएँ इस शो को प्रेरित करती हैं? (What real historical events inspire the show?)

कहानी में डॉ. होमी भाभा की 1966 की विमान दुर्घटना, रॉ का गठन और 1971 का भारत-पाक युद्ध जैसे क्षण शामिल हैं—जो 1960-70 के दशक के वास्तविक तनावों के इर्द-गिर्द बुने गए हैं.

समीक्षकों ने इस सीरीज़ को कैसा प्रतिसाद दिया? (How was the series received by critics?)

समीक्षाएँ मिली-जुली रहीं—जैसे इंडियन एक्सप्रेस ने इसके संयम की प्रशंसा की, फ़र्स्टपोस्ट ने इसकी खामियों को चिन्हित किया, और अन्य ने दिखावे की बजाय इसके यथार्थवादी स्वरूप की सराहना की.

सारे जहाँ से अच्छा शीर्षक इतना सार्थक क्यों है? (Why is the title Saare Jahan Se Accha meaningful?)

यह वाक्यांश मुहम्मद इक़बाल की एक प्रिय देशभक्ति कविता की याद दिलाता है, जो राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है—एक भारतीय जासूसी थ्रिलर के लिए एक उपयुक्त पृष्ठभूमि.

Read More

Anupam Kher and Kirron Anniversary: अनुपम खेर ने पत्नी किरण के साथ मनाया शादी के 40 साल पूरे होने का जश्न, कपल ने लुटाया एक-दूसरे पर प्यार

Saiyami Kher join film Haiwaan: प्रियदर्शन की हैवान में अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ नजर आएंगी सैयामी खेर, एक्ट्रेस ने शुरु की शूटिंग

Ujjwal Nikam Biopic: वकील उज्जवल निकम की बायोपिक में Rajkummar Rao के साथ नजर आएंगी Wamiqa Gabbi

Amaal Mallik cut ties with his family: मां से झगड़े के बाद अमाल मलिक ने तोड़ा अपने परिवार से रिश्ता, बोले-'सीरियस ब्रेकअप हुआ था...'

Tags : THE SUCCESS PARTY OF WEB SHOW SAARE JAHAN SE ACCHAA | Success party | Saare Jahan Se Accha Success Party 

Advertisment
Latest Stories